कैनरा बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन का 20वां राष्ट्रीय त्रैवार्षिक सम्मेलन संपन्न

विशाखापट्टनम : कैनरा बैंक ऑफ़िसर्स एसोसिएशन (CBOA) का 20वां राष्ट्रीय त्रैवार्षिक सम्मेलन विशाखापट्टनम में भव्य रूप से संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन कैनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. सत्यनारायण राजू ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
श्री राजू ने एसोसिएशन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि महासचिव के. रविकुमार के नेतृत्व में बैंक अधिकारियों के प्रयासों ने बैंक की प्रगति को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। इस अवसर पर “द मास्टर स्टिच” नामक पुस्तक का विमोचन श्री राजू की माता श्रीमती रामा सीता के हाथों किया गया।
महासचिव रविकुमार ने कहा कि अधिकारियों की एकता ही संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है। सम्मेलन में देशभर से आए प्रतिनिधियों ने बैंक अधिकारियों के कल्याण, बैंकिंग उद्योग की चुनौतियों और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की तथा 100 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया।
अंतिम दिवस पर नई केंद्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया, जिसमें राजीव निगम अध्यक्ष, के. रविकुमार महासचिव, जैकब चेयरमैन और रामप्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए रिसेप्शन कमेटी और विशाखापट्टनम प्रशासन की सराहना की गई। CBOA ने सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंकों के निजीकरण के प्रयासों का कड़ा विरोध दोहराया और बैंक अधिकारियों के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related posts:

जिंक कौशल केंद्र से कुशल होकर, रोजगार से जुड़ रहे युवा

चणबोरा में बांटे राशन किट

राजस्थान का पुनर्जागरण: विरासत संरक्षण और सतत पर्यटन के लिए एक सुंदर योजना

जगदीश भंडारी बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के मनोनीत सदस्य बनें

अंदर का तूफान जीवन के लिए हानिकारक

नारायण सेवा में दुर्गाष्टमी पर  501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

ज्योत्सना को पीएचडी की उपाधि

जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर ग्रुप ऑफ माइंस द्वारा सखी उत्सव का आयोजन

नारायण सेवा संस्थान का उखलियात में मेडिकल एवं सहायता शिविर सम्पन्न

मन की बेचैनी ही लिखने को प्रेरित करती है : डॉ. भानावत

उदयपुर में खिला दुर्लभ सीता अशोक

मोटोरोला ने लॉन्च किया रेजऱ 50