एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लि. के शुद्ध लाभ में 17.32 प्रतिशत की वृद्धि

उदयपुर : एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड (एएफआईएल) ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त छमाही के लिए शुद्ध लाभ में 17.32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो ₹ 19.65 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 16.75 करोड़ रुपये था। यह वृद्धि उच्च ऋण वितरण और शुद्ध ब्याज आय में बढ़ोतरी के कारण हुई है। समीक्षाधीन छमाही में सकल ब्याज आय 54.15 प्रतिशत बढ़कर 63.57 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 41.24 करोड़ रुपये थी। पिछले वर्ष की तुलना में, कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 49.30 प्रतिशत बढ़कर  40.33 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में इक्विटी पर रिटर्न 10.03 प्रतिशत था, जबकि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में यह 9.94 प्रतिशत था, जो पिछली तिमाही से 0.92 प्रतिशत अधिक है।
एक्मे फिनट्रेड के सीईओ आकाश जैन ने कहा कि हम देश के अर्ध-शहरी और ग्रामीण बाजारों में, विशेष रूप से वाहन क्षेत्र में, ऋणों की मांग में अच्छी वृद्धि देख रहे हैं। इन बाजारों में एमएसएमई और वाहन ऋण क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं और हमारी मजबूत उपस्थिति हमें इस कमी को पूरा करने में मदद करती है। हमारी मज़बूत पूँजी स्थिति, कई माध्यमों से प्रतिस्पर्धी दरों पर धन जुटाने की हमारी क्षमता और इन बाज़ारों की अच्छी समझ, हमें बेहतर स्थिति में रखती है और आने वाली तिमाहियों में हमारी लोन बुक को और बढ़ाने में सक्षम बनाती है। हमें गोल्ड लोन व्यवसाय में प्रवेश की घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है, जिसके लिए हमें बोर्ड की मंज़ूरी मिल गई है।उन्होंने कहा कि अच्छे मानसून, कृषि आय में सुधार, केंद्र सरकार द्वारा घोषित कई सुधारों और बुनियादी ढाँचे पर निरंतर निवेश के कारण ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में खपत और माँग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इससे न केवल हमारी ऋण वृद्धि को बढ़ावा मिला है, बल्कि परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।’’

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक के सखी कार्यक्रम उठोरी अभियान में 90 हजार से अधिक को किया जागरूक

उपदेश राणा उदयपुर कोर्ट में पेश हुए

लेकसिटी में खुलेगी शाकाहारी 15 A.D बेकरी

दिव्यांगजन मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का 38वां बैच सम्पन्न

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : उदयपुर से अयोध्या व रामेश्वरम के लिए रवाना हुई ट्रेन

लोक जन सेवा संस्थान ने हिंदी दिवस पर किया डॉ. भानावत का सम्मान

‘अपनो से अपनी बात‘ कार्यक्रम सम्पन्न

HDFC Bank Launches Mega Car Loan Mela in Central India and Maharashtra

प्रेम प्रसंग की षंका पर महिला को जूते-चप्पलों से पीटा

भारत की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्‍सॉन ईवी ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाने के लिये तैयार

Hindustan Zinc Unveils a New Campaign#ZincCity: Uniting Udaipur Through a Vibrant Cultural Tapestry

HDFC Bank inaugurates 60 Banking Outlets pan-India, run by VLE’s across RBI notified Unbanked Rural ...