उदयपुर : वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, उदयपुर (ए यूनिट ऑफ साईं तिरुपति यूनिवर्सिटी) के बी.एस.सी. नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा बुधवार को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर प्रेरक नाटक का सफल मंचन महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।
इस नाटक का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के महत्व, उनके शिक्षा के अधिकार तथा लैंगिक समानता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल डॉ. विजय सिंह रावत ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का निर्देशन सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग के विभागाध्यक्ष रूपेन्द्र सिंह शक्तावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रकाश सालवी एवं महेश्वरी मैम रहे, जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री बरखा चित्तौड़ा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे नाटक बच्चों एवं समुदाय दोनों में सकारात्मक सामाजिक संदेश पहुंचाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक में यह संदेश प्रमुखता से उभरकर सामने आया कि- बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, उन्हें शिक्षा और सुरक्षा उपलब्ध कराना समाज का कर्तव्य है, और एक प्रगतिशील समाज की पहचान बेटियों की उन्नति से होती है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नाटक का मंचन
