“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नाटक का मंचन

उदयपुर : वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, उदयपुर (ए यूनिट ऑफ साईं तिरुपति यूनिवर्सिटी) के बी.एस.सी. नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा बुधवार को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर प्रेरक नाटक का सफल मंचन महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।
इस नाटक का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के महत्व, उनके शिक्षा के अधिकार तथा लैंगिक समानता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल डॉ. विजय सिंह रावत ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का निर्देशन सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग के विभागाध्यक्ष रूपेन्द्र सिंह शक्तावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रकाश सालवी एवं महेश्वरी मैम रहे, जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री बरखा चित्तौड़ा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे नाटक बच्चों एवं समुदाय दोनों में सकारात्मक सामाजिक संदेश पहुंचाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक में यह संदेश प्रमुखता से उभरकर सामने आया कि- बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, उन्हें शिक्षा और सुरक्षा उपलब्ध कराना समाज का कर्तव्य है, और एक प्रगतिशील समाज की पहचान बेटियों की उन्नति से होती है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related posts:

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

पंचकर्म चिकित्सा शिविर का सफल समापन, रोगियों को मिली अद्भुत राहत

130 जरूरतमंदों को राशन किट वितरित

प्रौद्योगिकी 'सबका साथ सबका विकास' अर्जित करने का सेतु है: प्रधानमंत्री

उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी और इंसेंटिव का व्यापारी उठाएं लाभ : गोयल

बाप-बेटे पर तलवार-लाठी से हमला करने के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 डिटेन

श्रीजी प्रभु का महा ज्येष्ठाभिषेक स्नान

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में बाल शिक्षा को बढ़ावा हेतु 36 करोड़ का निवेश

उदयपुर से राम मंदिर के लिए पहली चांदी की ईंट अर्पित

श्रृंगार शरीर का नहीं आत्मा का : प्रशांत अग्रवाल

48 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

Hindustan Zinc Boosts Production and Safety with Emerging-Tech