कुलपति प्रो. सारंगदेवोत का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

विद्यापीठ कार्यकर्ता संस्था का अभिमान : कर्नल प्रो. सारंगदेवोत
उदयपुर :
राजस्थान विद्यापीठ विवि के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत के जन्म दिवस पर विद्यापीठ के तीनों परिसरों में कार्यकर्ताओं ने प्रो. सारंगदेवोत का पगडी, उपरणा, माला, स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। सुबह से ही शहर के सामाजिक, राजनेतिक एवं धार्मिक कार्यकर्ताओं का प्रो. सारंगदेवोत के घर पर माला पहनाने वालो का तांता लगना शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। प्रो. सारंगदेवोत ने कार्यकर्ताओं के साथ संस्थापक मनीषी पंडित जनार्दनराय नागर की प्रतिमा पर नमन कर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक, पौधारोपण भी किया। मुख्य समारोह केन्द्रीय कार्यालय में आयेाजित हुआ जहॉ कार्यकर्ताओं ने 21 की किलो की माला पहना भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ के निष्ठावान, समर्पित, ईमानदार कार्यकर्ता संस्था की पूंजी व अभिमान है। संस्था का आज देश ही नहीं , विदेशों में भी अपना नाम अर्जित किया है। संस्था कार्यकर्ताओं की संस्था है। संस्थापक जनुभाई कहा करते थे कि सौ पेड लगाना आसान है लेकिन एक कार्यकर्ता तैयार करना बहुत ही मुश्किल है उनके अनुसार संस्था में कार्यकर्ताओं के आने का रास्ता बहुत बडा है लेकिन जाने का रास्ता बहुत छोटा है। संस्था आज देश ही नहीं पूरे विश्व में गुणवत्ता के आधार पर अपना परचम फहराया है, ये सभी कार्यकर्ताओं की ही देन है।
कुलाधिपति कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, बीएन संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेडी, डॉ. युवराज सिंह राठौड, प्रवीण गुर्जर, समाजसेवी विक्रम सिंह देवड़ा, स्मृति देवडा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड, महामंत्री डॉ. पंकज बोराणा, भरत भानु सिंह देवडा, जयकिशन चोबे, अरविंद बडाला, समाजसेवी भंवर सेठ, चन्द्रवीर सिंह करेलिया, महेन्द्र सिंह पाखण्ड, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. देवेन्द्र सिंह राव, हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. गजेन्द्र माथुर, डॉ. कला मुणेत, डॉ. हीना खान, डॉ. नीरू राठौड, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. अवनीश नागर, डॉ. लाला राम जाट, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, पूर्व पार्षद प्रवीण मारवाडी, डॉ. सपना श्रीमाली, डॉ. यज्ञ आमेटा, डॉ. ओम पारीक, डॉ. विजय दलाल, डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. आशीष नन्दवाना, डॉ. नवीन दीक्षित, डॉ. भारत सिंह देवड़ा, उदयभान सिंह, उमराव सिंह राणावत, डॉ. मोहसीन छीपा, जितेन्द्र सिंह चोहान, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, डॉ. यज्ञ आमेटा, नरेन्द्र शर्मा, रेखा सिसोदिया, दुष्यंत, डॉ. कुल शेखर व्यास सहित, डॉ. हरीश तलरेजा, गणेश नागदा, मनोहर मंुदडा, डॉ. विकास साहू, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. रोहित कुमावत, सहित विद्यापीठ के डीन, डायरेक्टर, कार्यकर्ता व शहर के सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनो ने प्रो. सारंगदेवोत का माला पहना कर स्वागत किया गया।

Related posts:

A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur

जैन सोशल ग्रुप अर्हम का मकर संक्रांति स्नेह मिलन

Zinc City set to groove to the tunes of Nitin Mukesh at Hindustan Zinc supported Srajan The Spark

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई मतगणना, भाजपा की शांतादेवी रही विजयी

Hindustan Zinc Marks the Successful Completion of 3-Day Intra Zonal Mine Rescue Competition

Honda 2Wheelers India’s new dealership Daksh Honda welcomes customers in Udaipur

Hindustan Zinc and JNCASR Collaborate for New-Age Zinc-Based Battery Technologies

आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप - फेज 2 में आमजन को मिलेगा उसके सपनों का घर

हिन्दुस्तान ज़िंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन आज से

Zinc Wins the Prestigious 16thCII-ITC Sustainability Award 2021

प्रो भाणावत सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवम स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन बने