माधुरी दीक्षित, जैकलिन फर्नांडीज, कीर्ति सेनन, सोफिया चौधरी, शाहिद कपूर उदयपुर पहुंचे
उदयपुर : उदयपुर में हो रही शाही शादी में शामिल होने बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार और व्यापारिक जगत की हस्तियां उदयपुर आना शुरू हो गई है। 21 से 24 नवंबर तक होने वाली शाही शादी में एनआरआई दूल्हा वामसी गड़ीराजू और यूएस मूल की रहने वाली दुल्हन नेत्रा मंटेना वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। शादी के कार्यक्रम सिटी पैलेस के माणक चौक, जनाना महल सहित जगमंदिर और लीला पैलेस होटल में होंगे। वैवाहिक कार्यक्रम स्थलों पर भव्य तैयारियां के साथ कलाकारों द्वारा रिहर्सल की जा रही है।
शाही शादी में भाग लेने के लिए शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, जैकलिन फर्नांडीज, कीर्ति सेनन, सिंगर एक्ट्रेस सोफिया चौधरी, अभिनेता शाहिद कपूर उदयपुर पहुंचे । इनके अलावा व्यापारिक जगत की कई हस्तियां भी शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंची। शाही शादी के कार्यक्रम के तहत शुक्रवार रात्रि को सिटी पैलेस के माणक चौक में संगीत संध्या आयोजित होगी। 22 नवंबर को हल्दी कार्यक्रम तथा 23 नवंबर सुबह जगमंदिर में दूल्हा वामसी गड़ीराजू और दुल्हन नेत्रा मंटेना वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। शाम को रिसेप्शन होगा। 24 नवंबर को सभी मेहमान चार्टर्ड प्लेन से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से रवाना होंगे ।
शाही शादी में शामिल होने बॉलीवुड-हॉलीवुड के कलाकारों का उदयपुर पहुंचना शुरू
