खान सुरक्षा महानिदेशालय, उदयपुर क्षेत्र के तत्वावधान में, हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइन्स में 49वें खान सुरक्षा सप्ताह का सफलतापूर्वक भव्य समापन

हिन्दुस्तान जिंक ने 49वें खान सुरक्षा सप्ताह में सुरक्षा और नवाचार को दिया बढ़ावा
उदयपुर।
खान सुरक्षा महानिदेशालय, उदयपुर क्षेत्र के तत्वावधान में, हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइन्स में 49वें खान सुरक्षा सप्ताह का सफलतापूर्वक भव्य समापन हुआ। उदयपुर के जावर माइन्स के जावर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य विषय सुरक्षित सांस, गर्मी से बचाव – सिलिकोसिस और हीट स्ट्रेस की रोकथाम था। इस आयोजन में क्षेत्र की 450 से अधिक खदानों और 900 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक ध्वजारोहण और सुरक्षा शपथ के साथ हुई।
माइंस इंस्पेक्शन सप्ताह नवंबर 2025 में शुरू हुआ। ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की खदानों का इंस्पेक्शन 2 नवंबर से 8 नवंबर तक किया गया और अनऑर्गेनाइज्ड खदानों का इंस्पेक्शन 9 नवंबर से 15 नवंबर तक किया गया। 16 नवंबर 2025 को जावर माइंस में ट्रेड टेस्ट कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज किया गया। सभी ट्रेड टेस्ट कॉम्पिटिशन और अलग-अलग माइन कैटेगरी के प्राइज 18 दिसंबर 2025 को समापन समारोह में अतिथियों द्वारा दिए गए।


समापन समारोह में मुख्य अतिथि आर.टी. मांडेकर, उप महानिदेशक (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) टॉम मैथ्यू, निदेशक खान सुरक्षा, उदयपुर क्षेत्र, अरुण मिश्रा, सीईओ, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, किशोर कुमार एस, सीओओ, हिन्दुस्तान जिंक, विशाल गोयल, उप निदेशक उदयपुर क्षेत्र, लालूराम मीणा, मुख्य सचिव, जावर माइन मजदूर संघ, प्रकाश कुमार – खान सुरक्षा निदेशक (इलेक्ट्रिकल) – उत्तर पश्चिमी क्षेत्र, संदीप श्रीवास्तव – खान सुरक्षा निदेशक (मैकेनिकल), रघु मेरेगु – खान सुरक्षा निदेशक (इलेक्ट्रिकल),राजेश केसवानी – यूनिट हेड – जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, सिरोही उपस्थित थे।


माइंस सेफ्टी वीक ट्रेड टेस्ट में 12 ओपन-कास्ट और 16 अंडरग्राउंड ट्रेड में 330 से अधिक उम्मीदवारों ने प्रतिस्पर्धा की, जबकि अलग-अलग खानों की 15 फर्स्ट-एड टीमों ने आपातकालीन प्रतिक्रिया कौशल का प्रदर्शन किया। विशाल गोयल के अनुसार, इस प्रतियोगिता ने संगठित और असंगठित दोनों खनन क्षेत्रों के प्रतिभागियों को व्यावहारिक सुरक्षा और तकनीकी कौशल को बेहतर बनाने के लिए एक साथ लाया। विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 173 ट्रेड टेस्ट विजेताओं को सम्मानित किया गया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता और कौशल का उत्सव मनाते हुए उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने लगभग 50 स्टालों का उद्घाटन और अवलोकन किया। इन स्टालों पर खदानों में अपनाई जा रही नई तकनीकों, सर्वोत्तम प्रथाओं और कार्यस्थल की सुरक्षा से जुड़ी पहलों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में हिन्दुस्तान जिंक के सीओओ किशोर कुमार एस ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए कर्मचारियों की सुरक्षा, क्षमता निर्माण और आपसी सहयोग के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया।
कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक में, सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और यह सिर्फ एक प्रोटोकॉल नहीं है, बल्कि हमारे संचालन के हर पहलू में गहराई से जुड़ा एक मुख्य मूल्य है। हम अपने सभी साइटों पर सुरक्षा, समावेशन और नवाचार के उच्चतम मानकों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और माइंस सेफ्टी वीक जैसी पहलें तैयारी, टीम वर्क और परिचालन उत्कृष्टता पर हमारे फोकस का शक्तिशाली प्रतिबिंब हैं। निरंतर सुधार, मजबूत शासन और नियामकों और उद्योग निकायों के साथ सहयोग के माध्यम से, हिंदुस्तान जिंक मजबूत, भविष्य के लिए तैयार संचालन बनाने का प्रयास करता है जहां हर शिफ्ट सुरक्षा के साथ शुरू और समाप्त होती है। इस साल सभी महिला टीमों और युवा पेशेवरों की उत्साही भागीदारी विशेष रूप से प्रेरणादायक है, क्योंकि यह हमारे सुरक्षा प्रणालियों को मजबूत करता है और पूरे संगठन में गर्व, स्वामित्व और उद्देश्य की गहरी भावना भी जगाता है।
कार्यक्रम में आर.टी. मांडेकर, डीडीजी, उत्तर-पश्चिम क्षेत्र ने कहा कि, “सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी मुख्य प्राथमिकताएं हैं, और भारत के खनन क्षेत्र ने पिछली सदी में हताहतों की दर को कम करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। यह देखकर उत्साहजनक है कि खनिक सक्रिय रूप से उन्नत सुरक्षा प्रथाओं को अपना रहे हैं और निरंतर सुधार की संस्कृति को अपना रहे हैं। खान सुरक्षा महानिदेशालय हिन्दुस्तान जिंक जैसे जिम्मेदार संगठनों के साथ मिलकर नवाचार को बढ़ावा देने, सुरक्षा मानकों को मजबूत करने और शून्य नुकसान के लक्ष्य की ओर सामूहिक रूप से बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है।”
कर्मचारियों की टीमों ने सुरक्षा पर आधारित नाटकों और लोक नृत्यों के जरिए सुरक्षा संस्कृति का संदेश दिया। ध्वज का हस्तांतरणरू निरंतरता के प्रतीक के रूप में, खान सुरक्षा सप्ताह का झंडा जेके लक्ष्मी सीमेंट को सौंपा गया, जो अगले साल के कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन, कर्मचारियों और यूनियन नेताओं ने सुरक्षा मानकों को बनाए रखने की शपथ ली। जावर ग्रुप ऑफ माइंस के आईबीयू-सीईओ अंशुल खंडेलवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

49वें माइंस सेफ्टी वीक ने डीजीएमएस के वार्षिक उद्देश्यों और हिंदुस्तान जिंक के सेफ्टी-फर्स्ट सिद्धांत को सफलतापूर्वक मजबूत किया। 50 से अधिक खदानों के भाग लेने और सैकड़ों श्रमिकों को सुरक्षा उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किए जाने के साथ, कार्यक्रम ने दिखाया कि सामूहिक सतर्कता सिलिकोसिस और हीट स्ट्रेस जैसे व्यावसायिक खतरों को कैसे रोक सकती है। हिन्दुस्तान जिंक आने वाले साल में इस गति को बनाए रखेगा, और अगले आयोजन के लिए माइंस सेफ्टी वीक की जिम्मेदारी जेके लक्ष्मी सीमेंट को सौंपते हुए, जीरो-एक्सीडेंट ऑपरेशन और मजदूरों की भलाई को प्राथमिकता देना जारी रखेगा।
विभिन्न श्रेणी में ये माइंस रही विजेता :
क्लस्टर यशिका ग्रेनाइट आर 4 क्लस्टर, राजसमंद, सेमी-मैकेनाइज्ड ओपनकास्ट बी2 श्रेणी मेंताकड़िया का गुड़ा लाइमस्टोन खदान, अल्ट्राटेक बिड़ला व्हाइट, सेमी-मैकेनाइज्ड ओपनकास्ट बी1 श्रेणी में धनलक्ष्मी सोपस्टोन और डोलोमाइट खदान, खैतान बिजनेस कॉर्पोरेशन, मैनुअल अंडरग्राउंड बी3 श्रेणी मेंबेंड सोपस्टोन खदान, महावीर ट्रेडिंग कंपनी, अयस्क बेनिफिशिएशन प्लांटजावर माइंस, अयस्क बेनिफिशिएशन प्लांट हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, मैकेनाइज्ड ओपनकास्ट (मार्बल खदान) ए3 श्रेणी में मोरवाड़ मार्बल खदान, आरके मार्बल प्राइवेट लिमिटेड, मैकेनाइज्ड ओपनकास्ट (मार्बल खदान) ए2 श्रेणीमें पार्थिपुरा लाइमस्टोन खदान, इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड, मैकेनाइज्ड ओपनकास्ट (मार्बल खदान) ए1 श्रेणी में आदित्य लाइमस्टोन खदान, आदित्य सीमेंट वर्क्स, मेटालिफेरस मैकेनाइज्ड अंडरग्राउंड खदान में मोचिया लेड और जिंक खदान, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड।

Related posts:

श्रीमाली समाज मेवाड का श्रीमाली ओलंपिक आज से, क्रिकेट वल्र्ड कप में देशभर से 12 टीमें मैदान में

हिन्दुस्तान जिंक इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान से सम्मानित

HDFC Bank Crosses Landmark Milestone of 2 Crore Credit Cards in Force

“हिन्दुस्तान जिंक की सखी महिलाएं अब डिजिटल”

श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज से गेहूँ उत्पादकता बढ़ी

विद्यालय मरम्मत या नए भवन बनाने के लिए शिक्षण की वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाए - बाल सुरक्षा नेटवर्क

Walkathon Celebrates Success Stories of Knee Replacement Patients Using Robotics Technology

नीलकंठ आईवीएफ की 21वीं वर्षगांठ पर बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर उदयपुर आए

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता सत्र आयोजित

IIT Madras Partners with Hindustan Zinc to Develop Advanced Zinc-Air Battery Technology

वेदांता हिन्दुस्तान जिंक सिटी हाफ मैराथन में देश के 27 राज्यों एवं विदेश से 7 हजार से अधिक प्रतिभागी...

उदयपुर के फोटो जर्नलिस्ट ताराचंद गवारिया को मिला राष्ट्रीय सम्मान