स्लाइस का कैटरीना कैफ  के साथ नया ब्रैंड कैंपेन लॉन्च

उदयपुर। गर्मियों में मजबूत शुरुआत करते हुए स्लाइस अपने ग्राहकों को सबसे थिक सबसे टेस्टी चैलेंज लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। ब्रैंड भारत के सबसे गाढ़े और स्वादिष्ट मैंगो ड्रिंक के तौर पर अपनी स्थिति को और मजबूत बना रहा है। नीलसन द्वारा की गई स्वतंत्र रिसर्च ने भी इस दावे की पुष्टि की है। रिसर्च में की गई ब्लाइंड टेस्टिंग में देश के सभी प्रमुख मैंगो ड्रिंक्स के बीच स्लाइस ने सबसे गाढ़े और स्वादिष्ट मैंगो ड्रिंक का दर्जा हासिल किया है। इसके मद्देनजर, ब्रैंड ने इस सीजन में अपना ‘सबसे थिक सबसे टेस्टी’ कैंपेन लॉन्च किया है। ब्रैंड के नए मजेदार टीवीसी में लोकप्रिय अभिनेत्री और स्लाइस की ब्रैंड एंबेसडर कैटरीना कैफ दिखाई देंगी।
नया टीवीसी समुद्र तट के खूबसूरत माहौल में फिल्माई गया है। टीवीसी में ब्रैंड एंबेसडर कैटरीना कैफ  प्रशंसक को टेस्ट चैलेंज देती हैं और इस दावे को पुख्ता करती है कि स्लाइस ही भारत का सबसे स्वादिष्ट मैंगो ड्रिंक है। कैटरीना द्वारा पेश किया गया ब्लाइंड टेस्ट चैलेंज प्रशंसक को स्लाइस और आम के स्वाद वाले दूसरे ड्रिंक के बीच चुनाव करने का आग्रह करता है। टेस्ट चैलेंज का नतीजा स्लाइस को भारत के सबसे गाढ़े और स्वादिष्ट मैंगो ड्रिंक पेय के रूप में स्थापित करने में मदद करता है क्योंकि फिल्म में दिखाया गया साथी-कलाकार स्लाइस को ही अपने पसंदीदा मैंगो ड्रिंक के तौर पर चुनता है। टीवीसी के आखिर में कैटरीना ग्राहकों को स्लाइस टेस्ट चैलेंज लेने और ‘सबसे थिक एंड टेस्टी’ स्लाइस को खुद आजमाकर देखने की अपील करती हैं।
पेप्सिको इंडिया में ट्रॉपिकाना एंड स्लाइस के एसोसिएट डायरेक्टर, अनुज गोयल ने कहा कि ग्राहकों ने स्लाइस को बहुत पसंद किया है जो उत्पाद में हमारे भरोसे का भी सबूत है। हालांकि हम एक कदम और आगे बढक़र अपने ग्राहकों को सबसे गाढ़े सबसे टेस्टी ब्लाइंड टेस्ट चैलेंज को लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते थे ताकि भारत में स्वादिष्ट और सबसे गाढ़े मैंगो ड्रिंक के तौर पर स्लाइस की स्थिति और मजबूत हो सके। कैटरीना ने कहा, मैं लंबे समय से स्लाइस के साथ जुड़ी रही हूं। मेरा मानना है कि स्लाइस भारत का सबसे स्वादिष्ट मैंगो ड्रिंक है।

Related posts:

सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा कोविड-19 पॉजिटिव

ऑनलाइन चिकित्सा मित्र का राजस्थान में विस्तार

जेके टायर ने ‘टोटल कन्ट्रोल हेण्ड सेनिटाइजर‘ का उत्पादन शुरू किया

HDFC Bank wins 3 prestigious awards at Asiamoney Best Bank Awards

सीग्रैम्स रॉयल स्टैग लेकर आया है हर्षवद्र्धन जोशी की प्रेरक कहानी ‘मेक इट लार्ज स्टोरी’

HDFC Bank launches ‘Festive Treats’ 2.0 with 1000+ offers

London Bullion Market Association Renews Certification for Hindustan Zinc’s Silver Refinery

हेड इंजरी अवेयरनेस पर बाइक रैली 27 को

SANY INDIA EXPANDS ITS DEALER NETWORK IN RAJASTHAN

एचडीएफसी बैंक ने लॉकडाऊन के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर ट्रीट्स प्रस्तुत कीं

एमवे इंडिया ने स्वस्थ जीवन बनाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया

Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *