जेके टायर ने ‘टोटल कन्ट्रोल हेण्ड सेनिटाइजर‘ का उत्पादन शुरू किया

कांकरोली स्थित संयन्त्र के लिये ‘‘टोटल कन्ट्रोल हैण्ड सेनिटाइजर’’ का निर्माण किया

उदयपुर। भारत की प्रमुख टायर निर्माता एवं रेडियल टेक्नोलॉजी की प्रमुख कम्पनी जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने ‘‘टोटल कन्ट्रोल हैण्ड सेनिटाइजर‘‘ ब्राण्ड के नाम से हैण्ड सेनिटाइजर का निमार्ण कर अपने वायदों को पूरा करते हुऐ राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है।
जेके टायर एण्ड इण्डिस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि ‘‘जेके टायर टोटल कन्ट्रोल हैंड सेनिटाइजर’’ महामारी का मुकाबला करने में सरकार के चल रहे राहत उपायों के लिए हमारा नवीनतम योगदान है। इस सेनिटाइजर को मानकों के अनुसार सख्ती से विकसित और उत्पादित किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हम निरंतर अपना प्रयास जारी रखेंगे।
जेके टायर ने इस सेनिटाइजर को अपने ग्लोबल टेक सेन्टर द रघुपति सिंघानिया सेन्टर ऑफ एक्सीलेंसी मैसूरू में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विकसित किया है तथा इसके लिए समस्त अनुमति एवं लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को आठ दिन के रिकॉर्ड समय में प्राप्त किया है। कम्पनी इस सेनेटाइजर का निर्माण जेके ग्राम कांकरोली राजस्थान स्थित अपने संयन्त्र पर करेगी।
इसके साथ ही अपने राहत प्रयासों के तहत कम्पनी इसका वितरण स्थानीय समुदायों के माध्यम से करेगी। यह सेनिटाइजर पूरे ईकोसिस्टम में उपलब्ध होगा, जैसे डीलर नेटवर्क और और चैनल पार्टनर्स ताकि उचित स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।

Related posts:

HDFC Bank Educates over 1,000 Teachers on Safe Digital Banking Practices

हिंदुस्तान जिंक छठे सीएसआर हैल्थ इम्पेक्ट अवार्ड 2022 से सम्मानित

जेके टायर की जेबीएम ऑटो लि. के साथ साझेदारी

JK Organisation organises Blood Donation Camps

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से 3.25 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया

निसान इंडिया की नई बी-एसयूवी का नाम ‘निसान मैग्नाइट’

सिम्स में 700 ग्राम वजन की नवजात के दिल की सफल सर्जरी

स्टेलेंटिस ने भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रमुख नेतृत्वकारी नियुक्तियों की घोषणा की

Vedanta Cares carries out one of the largest vaccination drives across Corporate India

एमएसएमई और टियर 2 तथा उनके बाद के क्षेत्र भारत में बना रहे हैं उत्सव का माहौल

गुजरात पोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी लि. ने सीकोस्ट शिपिंग सर्विसेज लि. के प्रस्ताव को स्वीकारा

“SEA’s Predictive Analysis on All India  Estimates 115.2 Lakh Tonnes of Rapeseed-Mustard Production ...