नर्सेज ने फिर से साबित कर दिया की वो समाज के रक्षक है – विष्वजीत सिंह
उदयपुर। पारस जे. के. हॉस्पिटल में नर्सेज दिवस सोष्यल डिस्टेसिंग का ध्यान में रखते हुये सादगी पूर्ण मनाया गया। इस मौके पर अस्पताल के फेसेलिटी डायरेक्टर विष्वजीत, डां. मनि भटनागर, डिप्टी मेडिकल सुप्रीटेन्डंट, नर्सीग हैड शशिबाला व चीफ नर्सीग ऑफिसर वीनीता चावला सहित सभी नर्सीग कर्मियों ने फ्लोरेस नाइटिंगल को पुष्पाजंली अर्पित करके नर्सेज डे के कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर श्री विष्वजीत ने बताया की अस्पताल में फ्लोरेंस नाइटिंगल को
श्रृद्धाजंली देने के बाद अस्पताल के सभी नर्सीग कर्मियों ने कोरोना के दौरान शहिद
हुये नर्सिगं कर्मिर्या के लिए 2 मिनीट का मौन रखकर उनको श्रृद्धजंली दी व अस्पताल
में विषिष्ट सेवा देने वाले नर्सिंग कर्मियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया
गया। श्री विष्वजीत ने कहा की नर्सेज शुरुआत से
ही सेवा की मूर्ती है और समय समय पर इन्होने सेवा का परिचय देकर समाज की रक्षा की
है। आज फिर से इस कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डाल कर यह समाज सेवा की नई
मिसाल पेश कर रहीं है। मैं इन सभी सेवा की मूर्तीयों को नमन करता हॅू।
नर्सिग हैड शशिबाला ने कहा की नर्सेज जब
भी देश को आवश्कता पडी है तब हमेशा ही घर परिवार छोडकर तैयार रही है। आज भी देश
सेवा को अपना प्रथम कर्तव्य बनाकर देश व समाज की रक्षा करके नई मिसाल पेश कर रही
है।