इंदिरा इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “तुमको मेरी कसम” 21 मार्च को होगी वर्ल्डवाइड रिलीज़

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : इंदिरा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “तुमको मेरी कसम” 21 मार्च को विश्वभर में रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म आईवीएफ मैन के नाम से जाने, जाने वाले डॉ. अजय मुरडिया के जीवन से प्रेरित एक भावनात्मक ड्रामा है, जिसमें उनके संघर्ष, सफलता और प्रेरणादायक सफर को खूबसूरती से दर्शाया गया है।
इंदिरा इंटरप्राइजेज के प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव दिनेश कटारिया ने बताया कि फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने किया है, जो अपनी अनूठी कहानी कहने की शैली के लिए प्रसिद्ध हैं। इस फिल्म में दमदार अभिनय से सजी एक प्रभावशाली स्टारकास्ट नजर आएगी, जिसमें अनुपम खेर, ईशवाक सिंह, अदा शर्मा, ईशा देओल, सुशांतसिंह व वीर मुर्दिया प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
उदयपुर में होगा भव्य प्रीमियर :
इंदिरा एंटरटेनमेंट की यह पहली फिल्म होने के कारण इसका विशेष प्रीमियर 16 मार्च को उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार और निर्माता-निर्देशक मौजूद रहेंगे, जो उदयपुरवासियों के लिए एक गर्व का अवसर होगा।
उदयपुर बना सिनेमा के नए दौर का केंद्र :
इंदिरा एंटरटेनमेंट के इस भव्य प्रोजेक्ट के साथ उदयपुर भारतीय फिल्म उद्योग में एक महत्वपूर्ण स्थान बना रहा है। यह शहर अब सिर्फ पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के लिए ही नहीं, बल्कि बड़े फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में भी उभर रहा है।
इंदिरा इंटरप्राइजेज के आगामी प्रोजेक्ट्स में विक्रम भट्ट, महेश भट्ट, इंदर कुमार जैसे बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक शामिल हैं, जो एक साथ कई शानदार फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म “तुमको मेरी कसम” 21 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज़ हो रही है। यह न सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म होगी, बल्कि एक प्रेरणादायक यात्रा भी होगी, जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगी।

Related posts:

शिक्षा को समर्पित परियोजनाओं से लाभान्वित हो रहे 2 लाख से अधिक होनहार

Udaipur gears up for Vedanta Zinc City Half Marathon by Hindustan Zinc

मणिपुरी ‘थौगोऊ जागोई’ और मराठी ‘लावणी’ रिझाएंगे दर्शकों को

प्रकटेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह 8 मई को

सेवा को स्वभाव बनाएं: प्रशांत अग्रवाल

आचार्य महाप्रज्ञ का 103वां जन्म दिवस मनाया

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि एवं तकनीक की पहल अनुकरणीय : जिला कलक्टर

रोटरी क्लब ऑफ फ्लोरियल मॉरीशस से रोटी क्लब मीरां का फ्लैग एक्चेंज

राजस्थानी के सुकवि माधव दरक नहीं रहे

विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उदयपुर में भव्य स्वागत

Hindustan Zinc’s innovative solar plant wins CII’s ‘Best Application & Uses of Renewable Energy’ awa...

ज्ञान प्राप्ति के लिए ध्यान परमोपयोगी