आचार्य महाप्रज्ञ का 103वां जन्म दिवस मनाया

महाप्रज्ञ का जन्म दिवस मानवता का जन्म दिवस – मुनि सुरेश
उदयपुर।
प्रेक्षा प्रणेता आचार्य महाप्रज्ञ का 103वां जन्म दिवस शासनश्री मुनि सुरेशकुमार के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा और अणुव्रत समिति के संयुक्त तत्वावधान में आदिनाथ नगर स्थित भिक्षु दर्शन में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज मुनि प्रवर के नमस्कार मंत्रोचारण तथा तेरापंथ महिला मंडल के ‘महाप्रज्ञ बसे हम नयन के’ समूह गान से शुरू हुआ।
मुनि सुरेशकुमार ने कहा कि सदियों तक माटी तपस्या करती है तब कहीं जाकर धरती पर आचार्य महाप्रज्ञ जैसे मनीषी अवतार लेते हैं। जन्म दिन प्रसन्नता लिए दस्तक देता है। महाप्रज्ञ का जन्म दिवस मानवता का जन्म दिवस है। मुनिश्री ने ‘दसवा आचारज म्हारा मन भावणा’ गीत का संगान कर आचार्य के प्रति अभिवंदना अर्पित की।
मुनि संबोधकुमार ‘मेधांश’ ने कहा अतीत के छोर को पकडक़र भविष्य की कल्पनाओं में सारी दुनिया सांस लेती है, जो आज को जी भर कर जीते हैं वही महाप्रज्ञ होते हैं। महाप्रज्ञ की किताबें हर पीढ़ी को उसकी समस्याओं से बाहर निकालकर समाधान की सौगात सौंपती है। मैं सौभाग्यशाली रहा कि महाप्रज्ञ साहित्य ने मेरे साहित्य लेखन यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी ने कहा आज जब आदमी डिप्रेशन के चंगुल में उलझता जा रहा है ऐसे में आचार्य महाप्रज्ञ के विचार एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। विधायक ने अभिभावकों से आव्हान किया कि बच्चों में संस्कार निर्माण के लिए उन्हें अपने धर्मगुरुओं के पास ले जाना चाहिए। यह शुभ भविष्य का सृजन करेगा। विशिष्ट अतिथि अणुविभा राष्ट्रीय अध्यक्ष संचय जैन ने कहा कि महाप्रज्ञ का जन्म दिवस उनकी महानताओं की स्मृति कर जीवन को प्रगति के पायदानों पर ले जाने का महान अवसर है। चेतना को जिसने गहनता से जी लिया वही महाप्रज्ञ हो सकता है।
इस अवसर पर तेरापंथ महासभा के आंचलिक प्रभारी धीरेंद्र मेहता, तेयुप अध्यक्ष अक्षय बडाला, टीपीएफ अध्यक्ष मुकेश बोहरा, महिला मंडल मंत्री श्रीमती दीपिका मारू, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आलोक पगारिया, राकेश चपलोत, सभा उपाध्यक्ष कमल नहाटा, श्रीमती पुष्पा कर्णावत ने आचार्यश्री के प्रति अभ्र्थना प्रस्तुत की। स्वागत तेरापंथ अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने किया। आभार सहमंत्री महेश पोरवाल ने जबकि संचालन मंत्री विनोद कच्छारा ने किया गया।
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव बैनर विमोचित :


कार्यक्रम के दौरान आगामी 17 दिसंबर 2022 को आयोजित होने जा रहे मानवता की सेवा को समर्पित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव बैनर का मुनि प्रवर के सान्निध्य में राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी द्वारा लोकार्पित हुआ। इस मौके राजस्थान के एम.बी.डी.डी. रीजनल कोच राजीव सुराणा ने देशभर में एक दिन में 2 लाख यूनिट रक्तदान के महान अभियान की जानकारी दी। एम.बी.डी.डी. मेवाड़ संभाग प्रभारी संदीप हिंगड़, राष्ट्रीय जे.टी.एन. प्रभारी अभिषेक पोखरणा, राष्ट्रीय मंत्र दीक्षा सहप्रभारी अजीत छाजेड़, ते.यू. प. अध्यक्ष अक्षय बडाला, मंत्री विक्रम पगारिया सहित सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बैनर लोकार्पण में सहभागिता निभाई।
प्रेम गमेती को आचार्य महाप्रज्ञ अणुव्रत सेवा सम्मान :
कार्यक्रम में समिति द्वारा विज्ञान समिति कर्मचारी प्रेमकुमार गमेती को सुंदरदेवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 21000 रुपए राशि, उपरना, पाग, प्रशस्तिपत्र भेंट कर आचार्य महाप्रज्ञ अणुव्रत सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष आलोक पगारिया, संरक्षक गणेश डागलिया ने प्रतिवर्ष दिए जाने वाले पुरुस्कार के संदर्भ में जानकारी देते हुए अणुव्रत अनुशास्ता को विनयांजलि समर्पित की।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक को खान मंत्रालय द्वारा ‘5 स्टार रेटेड माइंस’का पुरस्कार
Hindustan Zinc Shines with 6 Awards atRajasthan State’s Prestigious 28thBhamashahAwards
जिलाधीश ने किया निःशुल्क शल्य चिकित्सा कैम्प का उदघाटन
सादगी से मनेगा सगसजी बावजी का जन्मोत्सव
लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन
Celebrate Holi with herbal colours made by women associated with the Sakhi project
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हेतु सखी महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा सखी उत्सव आयोजित
पत्रकार प्रतापसिंह का बडग़ांव उपप्रधान बनने पर अभिनंदन
पीआईएमएस सिटी सेन्टर पर कोविड टीकाकरण व टेस्ट की शुरूआत
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कुलदेवी बाण माताजी की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में खुशहाली की कामना ...
उदयपुर के जीवन्ता चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने दिया कोरोना संक्रमित माँ के प्रीमेच्योर शिशु को नया जीवन
डॉ. वर्षा शर्मा सहित दस महिलाओं का विप्र फाउंडेशन के तेजस्विनी अवॉर्ड के लिए चयन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *