स्वतंत्रता का मूल्य समझने के लिए विभाजन की विभीषिका को जानना जरूरी – राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस चित्र प्रदर्शनी का राष्ट्रगान के साथ समापन

उदयपुर : विभाजन हमारी देश की स्वतंत्रता के साथ जुड़ा हुआ एक कभी न भुलाया जा सकने वाला दुखद अध्याय है। इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से हम उस समय की त्रासदी की मार्मिकता और भीषणता का अनुमान लगा सकते हैं। इससे हमें और नयी पीढ़ी को यह जानकारी मिलती है कि आज हम जिस स्वतंत्रता का उपभोग कर रहे हैं, वह कितनी मुश्किल से हमें हासिल हुई है और उसे हर तरह से सुरक्षित रखना कितना जरूरी है। यह विचार राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया ने व्यक्त किए । वे केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के सभागार  में आयोजित दो-दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के समापन  के अवसर पर बोल रही थे ।

सुचना केंद्र के सयुक्त निदेशक कमलेश शर्मा ने कहा कि इतिहास को याद करना इसलिए जरूरी होता है कि हम अतीत में की गई अपनी गलतियों को ना न दोहराएँ । इस प्रदर्शनी के अवलोकन करने पर यह जान पाएंगे कि देश की स्वतन्त्रता के लिए चुकाए गये मूल्यो को जान और समझ सकेंगे ।

प्रारम्भ में सहायक निदेशक रामेश्वरलाल मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2021 को प्रति वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाये जाने की घोषणा की गई थी । यह प्रदर्शनी अंग्रेजों द्वारा अपने स्वार्थवश किए गए विचारहीन विभाजन और उसके कारण बने दो देशों के बीच हुए लाखों लोगों के विस्थापन की कहानी को बया करती है । इस प्रदर्शनी का उददेश्य भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेदना का स्मरण दिलाना है । दो दिन अनेक शिक्षण संस्थानों के छात्र  / छात्राओ एवं यूथ /जनप्रतिनिधियों और आइसीडीएस की महिलाओ  ने दो-दिवसीय चित्र प्रदर्शनी अवलोकन किया ।  इस दौरान अनेक प्रतियोगिताए भी आयोजित की गई  सभी विजेताओ को अतिथियो द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए ।

 महाविधालय के प्रिसिपल दीपक माहेश्वरी ने कहा कि देश की एकता अखंडता को बनाये रखने के लिए भारत के हर नागरिक को अपनी भागीदारी निभानी होगी । प्रदर्शनी के समापन समारोह का संचालन सरोज कुमार ने किया एवं आभार एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. डॉ. किरण मीणा ने किया ।  राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के सभागार में लगाई गई विभाजन की विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ ।

Related posts:

उदयपुर में मृतक छात्र को पिता व चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

भारत विकास परिषद भामाशाह के चुनाव संपन्न

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में

शनिवार को उदयपुर में मिले कोरोना के 225 रोगी

श्रृंगार शरीर का नहीं आत्मा का : प्रशांत अग्रवाल

रीढ़ की हड्डी की 3डी इमेजिंग और नेविगेशन के साथ स्पाइनल केयर में क्रांतिकारी बदलाव

Hindustan Zinc Observes National Youth Day By Empowering Youth To Build Their Tomorrow

हिंदुस्तान जिंक ने उभरती जिंक बैटरी तकनीक में अनुसंधान को आगे बढ़ाया

एएमई दौसा लक्ष्मीचंद मीणा जून माह के बेस्ट परफॉर्मर

एसेंट संस्थान के विद्यार्थी बने उदयपुर टॉपर

सिटी पैलेस में मेवाड़ पेंटिंग्स पर न्यूयॉर्क की मरीना रूइज़ का विशेष व्याख्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *