अपनों को दें खुशियों और देखभाल का तोहफा

उदयपुर: त्यौहारों का सीजन अपने साथ खुशी, रोशनी और उपहारों का वातावरण लेकर आता है। यह निस्संदेह भारतीय कैलेंडर का सबसे प्रतीक्षित मौसम है। द बॉडी शॉप के पास उत्तम उत्पाद हैं जो आपके परिवार और दोस्तों के बीच खुशियों को बढ़ाने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किए गए हैं। इस सीजन आप भी स्वीट बाॅक्स और ड्राई फ्रूट बास्केट के साथ द बॉडी शॉप के गिफ्ट हैम्पर्स से आपके परिवार और दोस्तों की खुशियों में चार चाँद लगायें।
द बॉडी शॉप इंडिया की सीईओ श्रीति मल्होत्रा ने कहा कि द बॉडी शॉप की फाउंडर अनीता रोडिक के दृष्टिकोण से अच्छे कार्यों को संभवतः परिपूर्ण किया जा सकता है। प्रोजेक्ट नारी के माध्यम से, हम जागरूकता पैदा करने, स्थानीय समुदायों को लाभ पहुंचाने के लिए धन जुटाना चाहते हैं। इसके लिए हमने प्लास्टिक फॉर चेंज के साथ एक वैश्विक साझेदारी की है और हम भारत में कचरा बीनने वाली महिलाओं के लिए वास्तविक प्रभाव पैदा करने के लिए भी काम कर रहे हैं जो कोविड़ 19 के कारण अपने जीवन और आजीविका के लिए एक अभूतपूर्व खतरे का सामना कर रही हैं। इस वर्ष, कोविड़ 19 महामारी की गंभीरता से प्रभावित होकर हमने महसूस किया कि हम इन फ्रंटलाइन वारियर्स के प्रति कितना एहसानमंद हैं। जैसे-जैसे हम इस त्यौहार के सीजन के करीब आ रहे हैं, हम इस समुदाय में वास्तविक बदलाव लाना चाहते हैं और हम सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए उसकी आवश्यक प्रकृति का सम्मान करना चाहते हैं। अपने उपभोक्ताओं के समर्थन के साथ, हम इस प्रोजेक्ट की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और उनके जीवन को लाभान्वित करने हेतु वास्तविक परिवर्तन को प्रभावित करने के लिए तत्पर हैं।
द बॉडी शॉप इंडिया ने प्लास्टिक्स फॉर चेंज (पीएफसी) इंडिया फाउंडेशन के साथ कचरा बीनने वाली महिलाओं के लिए एक विशेष साझेदारी की है। प्रोजेक्ट नारी के साथ, द बॉडी शॉप महिला सशक्तिकरण और स्थिरता के लिए अपने समर्थन के माध्यम से अपनी सामुदायिक जड़ों और कार्यकर्ता विरासत को आगे बढ़ाते हुए, भारत के अदृश्य फ्रंटलाइन कोविड़ 19 योद्धाओं-कचरा बीनने वाली महिलाओं पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। बॉडी शॉप ने प्रोजेक्ट नारी फंड की स्थापना की है जिसका उद्ेदश्य कचरा बीनने वाली महिलाओं का समर्थन करने के लिए धन जुटाना है। प्रोजेक्ट नारी के तहत कम्पनी अपने सभी स्टोर्स और ऑनलाइन आॅडर्स से अपने ग्राहकों से 20 रूपये के स्वैच्छिक दान के द्वारा डोनेशन एकत्रित कर रही है। इसके साथ ही द बॉडी शॉप प्रत्येक ग्राहक द्वारा किए गए दान के जितनी राशी प्रोजेक्ट के लिए डोनेट करेगा। इसके माध्यम से, द बॉडी शॉप का उद्देश्य अगले 6 महीनों में कचरा बीनने वाली महिलाओं के पोषण, क्षमता, पुनर्निधारण और समावेश की दिशा में जागरूकता पैदा करना और 5 मिलियन रूपये इकट्ठा करना है।
द बॉडी शॉप की गिफ्ट रेंज 695 रूपये से शुरू होती है और यह द बॉडी शॉप की आधिकारिक वेबसाइट पर और पूरे भारत के सभी आउटलेट्स पर उपलब्ध है।

Related posts:

फ्लिपकार्ट ने सस्टेनेबल वैल्यू चेन को दी मजबूती
सिएट का राजस्थान में पंक्चर सेफ टायर लॉन्च
टीबी की दवा प्रेटोमानीड को डीसीजीआई की मंजूरी
Motorola launches razr 50
फील्ड क्लब में कृष्णावत उपाध्यक्ष तो भालमवाला ट्रेजरार बने
एसईए- सॉलिडारिडाड एवं वोडाफोन ने बूंदी में सरसों उत्पादक किसानों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कि...
Nissan India names its upcoming technology-rich and stylish B-SUV ‘Nissan Magnite’
Hindustan Zinc conferred at Water Optimization 2020 Awards
एचडीएफसी बैंक ने मुंबई ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्रों के लिए ...
दो वर्ष के बच्चे की किडनी में कैंसर की गांठ का सफल ऑपरेशन
Motorola launches motorola edge 50
हिन्दुस्तान जिंक को 4 श्रेणियों में 10 राष्ट्रीय पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *