नन्दनी नागदा का गणतंत्र दिवस की रिपब्लिक डे परेड के लिए चयन

उदयपुर : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संघटक महाविद्यालय राजस्थान कृषि महाविद्यालय की एनसीसी (एयर विंग) कैडेट नन्दनी नागदा का चयन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रिपब्लिक डे परेड (आर.डी.सी.) के लिए चयन हुआ है। यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है।


नन्दनी नागदा विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. (ऑनर्स) थ्रेड वर्ष की छात्रा की छात्रा हैं और एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कठिन प्रशिक्षण, चयन प्रक्रिया और विभिन्न कैंपों को सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुए आर.डी.सी. की अंतिम परेड में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के एनसीसी इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। विश्वविद्यालय में एनसीसी के शुरुआत से ही कई छात्राओं ने आर.डी.सी. के लिए निरंतर प्रयास कर रही थी, लेकिन कैडेट नन्दनी नागदा पहली ऐसी छात्रा हैं जिनका चयन इस प्रतिष्ठित परेड के लिए हुआ है। उन्होंने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर मनोज कुमार महला और एनसीसी एयर विंग सी. टी. ओ. राम नारायण कुम्हार ने कैडेट को बधाई दी। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इसे विश्वविद्यालय की एक विशेष उपलब्धि बताया। अधिकारियों ने कहा कि यह उपलब्धि भविष्य में अन्य छात्रों को भी एनसीसी के माध्यम से राष्ट्र सेवा और सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित करेगी।

Related posts:

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य हॉस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

श्रीमाली समाज ओलंपिक के क्रिकेट वल्र्ड कप का आगाज, लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने किया विजेता ट्राफी का अना...

गोवंश को लम्पी डिजीज से बचाने आयुर्वेद बना ढाल

मुख्यमंत्री ने वागड़-मेवाड़ के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

कोकिला बेन अंबानी ने किये श्रीजी प्रभु के भोग आरती की झांकी के दर्शन

मोदी विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से डी फार्मा कोर्स की शुरूआत

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

मुंबई फूड फेस्टिवल में मेवाड़ से मारवाड़ तक की रेसिपी का महत्व बताएंगी डॉ. सिंगी

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग

लेक्सस इंडिया ने नया वर्चुअल गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मैच शनिवार को