बाराबंकी के जंगल में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए रवाना हुआ दल

लगातार 45 वर्षों से निःशुल्क सेवाएं देने यूपी के बाराबंकी जा रहा है चिकित्साकर्मी दल
उदयपुर।
उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के जंगल में स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम हंडियाकोल में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने के लिए उदयपुर से बसों में सवार होकर चिकित्सा दल बुधवार को बीएन परिसर से रवाना हुआ। डॉ आनंद गुप्ता ने दल को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
दल के संयोजक डॉ जेके छापरवाल ने बताया कि ब्रह्मलीन संत स्वामी रामदास महाराज की प्रेरणा से प्रारम्भ हुए शिविर में लगातार 46 वें वर्ष उदयपुर से चिकित्सा दल अपनी सेवाएं देने जा रहा है। दल में उदयपुर, चित्तौड़गढ़ सहित आसपास के इलाके के 40 चिकित्सक, 40 नर्सिंग स्टाफ, 30 वार्ड ब्वाय-गर्ल एवं सहयोगी स्टाफ शामिल हैं। दो बसों के अलावा कुछ सदस्य ट्रेन से रवाना हुए। शिविर में बाराबंकी के अति पिछड़े इलाके के लोगों के हर्निया, हाइड्रोसिल, बच्चेदानी, पाइल्स एवं मोतियाबिंद के लगभग हजारों ऑपरेशन होंगे।
संत के एक आग्रह से शुरु हुआ सिलसिला :
दल के संयोजक डॉ जेके छापरवाल बताते हैं कि 1982 में स्वामी रामदास महाराज उदयपुर आए थे। ओसवाल भवन, आरएनटी कॉलेज आदि स्थानों पर उनके प्रवचन हुए थे। राम-रावण युद्ध पर उनके प्रवचन सुनने भारी जनता उमड़ी थी। इसी दौरान चम्पालाल धर्मशाला में एक विशेष बैठक में स्वामी रामदास महाराज ने उदयपुर के चिकित्साकर्मी व नर्सिंगकर्मियों से आग्रह किया था कि वे गांवों में चिकित्सा सेवाओं से वंचित लोगों को अपनी सेवाएं दें। उस बैठक में डॉ शूरवीर सिंह, डॉ एसपी माथुर, डॉ आरके अग्रवाल, डॉ विनया पैंडसे, डॉ अनिल कोठारी, डॉ जेके छापरवाल सहित उदयपुर के उस समय के नामी चिकित्सक एवं नर्सिंग सेवा से जुड़े लोग शामिल थे। डॉ छापरवाल बताते हैं कि उस वक्त वे 27 वर्ष वर्ष के थे और आज 73 वर्ष के हो गए हैं। पिछले 45 सालों से लगातार प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले शल्य चिकित्सा शिविर में भाग लेने जा रहे हैं और पीड़ित मानवता की सेवा कर एक अलग ही संतुष्टि का अनुभव करते हैं। स्वामी रामदासजी व रामज्ञानजी महाराज ब्रह्मलीन हो गए हैं। वर्तमान में आश्रम की व्यवस्था स्वामी भगवान दास एवं विष्णुदास देख रहे हैं। यह स्वामीजी की प्रेरणा का प्रताप है कि उनके देहावसान के बाद भी शिविर निर्बाध रूप से जारी है।
घने जंगल में रेठ नदी के तट पर है आश्रम :
बाराबंकी रेल्वे स्टेशन से 7 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित है श्रीराम वन कुटीर आश्रम। यहां आसपास कोई प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी नहीं है। सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित इस इलाके में शिविर के दौरान आधुनिक मशीनों से हर्निया, हाइड्रोसील, बच्चेदानी, पाइल्स व मोतियाबिंद जैसे ऑपरेशन किये जाते हैं। चिकित्सा दल अपने साथ उपकरण और दवाइयां लेकर जाता है जिससे यह शल्य क्रियाएं की जाती हैं। रोगी व आयोजकों के बीच प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से कोई व्यावसायिक व्यवहार नहीं होता। दल के सदस्यों में हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हैं जो शिविर के दौरान घास पर बिछे टाट पर अपना बिस्तर लगाकर सोते हैं।
कोरोना भी नहीं तोड़ सका सिलसिला :
डॉ छापरवाल बताते हैं कि कोरोना महामारी भी सेवाभावी चिकित्साकर्मियों के हौंसले नहीं तोड़ पाई। कोरोना के दौर में विशेष अनुमति लेकर दल उदयपुर से बाराबंकी गया और वहां पर कोरोना से ग्रसित रोगियों की सेवा की। 45 वर्ष पहले प्रारम्भ हुआ एक सद्प्रयास आज अभियान का रूप ले चुका है। कई सालों तक रोगियों को ऑपरेशन के लिए लम्बी प्रतीक्षा करनी पड़ती थी लेकिन अब लखनऊ के डॉ नीलाभ और डॉ अर्चना अग्रवाल वहां पर नियमित अंतराल पर शल्य चिकित्सा शिविर लगाते हैं। इस कारण अब स्थानीय लोगों को ऑपरेशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी उत्सव में 7,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने लिया ग्रामीण सशक्तिरण ...

विशाल बावा एवं लाल बावा से धीरेंद्र शास्त्री ने की मुलाकात

क्लियरट्रिप ने 90+ शहरों में बस सेवाएं और नेशनऑनवेकेशन का पहला संस्‍करण लॉन्‍च किया

महाराणा भीमसिंह की 256वीं जयन्ती मनाई

कोविड -19 महामारी से लड़ने के लिए वेदांता ने अपने योगदान को बढ़ाकर 201 करोड़ किया

आठ करोड़ की लागत से बनने वाली टंकी के निर्माण का शुभारंभ

बरसों पुराने साथी फिर से मिले तो सभी के दिल खिले

जय श्री राम की गूंज में अग्रवाल की रवानगी

कम समय में जन्मे बच्चों का सफल उपचार

लखपति दीदीयों का संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जीते पदक

श्रीजी प्रभु के श्रावण मास के हिंडोलना की सेवा में श्री विशाल बावा पधारे नाथद्वारा