जैकबआबाद युवा संगठन बनाया, पहले अध्यक्ष अभिषेक कालरा बने

कार्यकारिणी में महासचिव अमन असनानी और दो उपाध्यक्ष चुने गए

उदयपुर । जैकबआबाद युवा संगठन का गठन किया गया। इसमें अभिषेक कालरा अध्यक्ष निर्वाचित किए गए।
शक्तिनगर स्थित श्री झूलेलाल भवन में जैकबआबाद सिंधी समाज की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में समाज के युवाओं को संगठित करने और सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जैकबआबाद युवा संगठन का विधिवत गठन किया गया।


बैठक में श्री झूलेलाल सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष प्रतापराय चुग एवं पूज्य जैकबआबाद पंचायत के अध्यक्ष हरीश राजानी के सान्निध्य में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें युवा संगठन के प्रथम अध्यक्ष के रूप में अभिषेक कालरा चुने गए। इसमें महासचिव अमन असनानी, उपाध्यक्ष संजय खतुरिया एवं निखिल कटारिया को चुना गया।
इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठजन मुरली राजानी, मनोहर गुरानी, राजेश चुग, किशोर सिधवानी, अशोक लिंझारा, भारत खत्री, कैलाश डेंबला, विपिन कालरा, नरेश राजानी, दीपक लालवानी, कपिल नाचानी, विनोद वाधवानी आदि मौजूद रहे।अध्यक्ष प्रतापराय चुग और हरीश राजानी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह संगठन समाज की सेवा, संस्कृति के संरक्षण और युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करेगा।

Related posts:

दिव्यांग बच्चों के हस्तशिल्प की बिक्री

सुशासन दिवस मनाया

न्यू ईयर में अनन्या पांडे ने बड़े रेज़ोल्यूशन्स की जगह सरल आदतों को अपनाया

एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 200 शाखाओं का आंकड़ा छुआ

डाॅ. अर्जुनदेव चारण का एकल काव्यपाठ

समूह गान प्रतियोगिता “राष्ट्र वंदना 2023” का आयोजित

Jaguar Land Rover announces their annual Holiday Service Camp, exclusively for its customers

श्रीमाली समाज - युवा शाखा की पहली बैठक में उठावना संस्कृति खत्म कराने का संकल्प

डॉ. सारंगदेवोत सम्प्रति संस्थान के अध्यक्ष बने

रेंज रोवर ने भारत में पेश की नई रेंज रोवर इवोक

पेसिफिक क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2025 संपन्न

हिन्दुस्तान जिंक की खनन इकाइयों में उत्साहपूर्वक मनाया खनन में महिला अंतर्रष्ट्रीय दिवस