46 वें ऑल इंडिया मोहन कुमारमंगलम फुटबॉल टूर्नामेंट का जावर में आगाज़

10 दिवसीय एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट में देश की 12 टीमें प्रतिभागी
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भारतीय प्रोफेशनल फुटबॉलर अरिंदम भट्टाचार्य़ ने किया
उदयपुर।
46 वें अखिल भारतीय मोहनकुमार मंगलम हिंद जिंक फुटबॉल टूर्नामेंट जावर माइंस मजदूर संघ एवं वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में 24 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट जावर के एमकेएम स्टेडियम में शनिवार से भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। इस टूर्नामेंट में देश भर से 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जो स्किल, टीम वर्क और फुटबॉल के जुनून का एक्शन से भरपूर प्रदर्शन करेंगी। यह टूर्नामेंट कॉम्पिटिटिव फुटबॉल के लिए मंच प्रदान करने के साथ ही इस क्षेत्र में फुटबाल के खेल और प्रतिभाओं को भी बढ़ावा दे रहा है।


इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं प्रसिद्ध भारतीय पेशेवर फुटबॉलर अरिंदम भट्टाचार्य के साथ ऑपरेशंस हेड, जावर ग्रुप ऑफ माइंस राधा रमण एमकेएम आयोजन कमेटी के सचिव पुनीत बोरदिया, कोऑर्डिनेटर परवेज पठान, आयोजन कमेटी एवं मजदूर संघ के महामंत्री लालू राम मीणा ने किया। इस अवसर पर नागा राम खराड़ी, सुब्रतो दास, सीटी प्रेमनाथ एवं अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इस 10 दिवसीय प्रतियोगिता में 20 हजार से अधिक दर्शकों के आने की उम्मीद है।
एमकेएम टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच दून स्टार फुटबॉल क्लब (देहरादून) और राजस्थान पुलिस (बीकानेर) के बीच एक रोमांचक मुकाबले के साथ शुरू हुआ।


मैच आयोजन पूर्व स्टेडियम के बीच मनमोहक झांकी का प्रदर्शन किया गया जिसके साथ स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य की आकर्षक्र प्रस्तुति दी गयी। प्रतियोगिता का आयोजन विगत 46 वर्षों से मजदूर संघ व हिंदुस्तान जिंक मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान से किया जा रहा है जो की बहुत बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि उद्घाटन मैच मेजबान टीम के साथ होने से स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शन गण मैच का आनंद लेने पहुंचे। मैच देखने के लिए शहरी व ग्रामीण दर्शक बड़ी संख्या में आते हैं। कस्बे व आसपास के पंचायत के निवासियों के लिए यह एक 10 दिवसीय पर्व के समान है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा कि एमकेएम टूर्नामेंट इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे खेल समुदायों को मजबूत कर सकते हैं, अनुशासन सिखा सकते हैं, और युवा एथलीटों में महत्वाकांक्षा जगा सकते हैं। हिंदुस्तान जिंक ने एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट की 46 साल पुरानी विरासत को बनाए रखने में जो प्रतिबद्धता दिखाई है, वह ग्रासरूट फुटबॉल की शक्ति में उनके गहरे विश्वास को दर्शाती है। मैं अगले कुछ दिनों में रोमांचक मैच देखने के लिए उत्सुक हूँ और उम्मीद करता हूँ कि यह मंच कई उभरते सितारों को इस खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस टूर्नामेंट में हिंदुस्तान जिंक इलेवन, कश्मीर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (कश्मीर), राम मोहम्मद सिंह आजाद फुटबॉल क्लब (पंजाब), सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (दिल्ली), बीएसएफ (पश्चिम बंगाल), आरटी बॉयज फुटबॉल क्लब (हैदराबाद), इनकम टैक्स फुटबॉल क्लब (अहमदाबाद), दून स्टार फुटबॉल क्लब (देहरादून), डीएफए उदयपुर, राजस्थान पुलिस (बीकानेर), रेवर डी स्पोर्टिंग क्लब (सिक्किम), और केएसईबी (तिरुवनंतपुरम) शामिल हैं, जो प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
लगभग चार दशकों से, हिंदुस्तान जिंक ने खेल भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए खेलों के साथ एक मजबूत जुड़ाव बनाए रखा है। 1976 में जावर फुटबॉल स्टेडियम की स्थापना, इसमें एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई। एमकेएम टूर्नामेंट हिंदुस्तान जिंक के शुरू किये गये जिंक सिटी अभियान के उद्धेश्य के अनुरूप भी संरेखित करता है जिसमें विभिन्न पहलों के माध्यम से उदयपुर के सांस्कृतिक सरंक्षण की प्रतिबद्धता सम्मिलित है।
जावर, अपनी समृद्ध फुटबॉल विरासत के साथ, लंबे समय से राजस्थान में खेल का एक प्रमुख केंद्र रहा है, जिसने कुशल खिलाड़ियों को तैयार किया है और खेल के लिए गहरा जुनून पैदा किया है। हिन्दुस्तान जिंक इस विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिंक फुटबॉल अकादमी जैसी पहलों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और संसाधनों तक पहुंच प्रदान करता है। जिंक फुटबॉल एकेडमी जैसी पहल, जिसमें भारत की पहली ऑल-गर्ल्स रेजिडेंशियल फुटबॉल एकेडमी भी शामिल है, युवा एथलीटों – खासकर बालिकाओं को आधुनिक ट्रेनिंग सुविधाएं और प्रोफेशनल कोचिंग देती है, जिससे खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी तैयार हो रही है।
एमकेएम टूर्नामेंट, क्षेत्र का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो खेल का जश्न मनाने और भारतीय फुटबॉल में जावर के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करने के लिए पूरे भारत से टीमों को एक साथ लाता है। अपने निरंतर समर्थन के माध्यम से, हिंदुस्तान जिंक, स्थानीय संगठनों के सहयोग से यह सुनिश्चित करता है कि जावर एक संपन्न फुटबॉल केंद्र बना रहे, जो भावी पीढ़ियों को प्रेरित करे और खेल के लिए समुदाय के संबंधों को मजबूत करे।

Related posts:

फिट राजस्थान, हिट राजस्थान के संदेश के साथ उदयपुर में राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों का भव्य आगाज

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

यूएसए की ग्राफिक डिज़ाइनर रचना दमानी ने किया वरड़ा स्कूल का निरीक्षण

Hindustan Zinc celebrates Cyber Security Awareness Month with employees and local communities

विश्व दिव्यांगजन दिवस -2020 पर नारायण सेवा ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे

साईं तिरुपति विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा दौड़ – स्वदेशी का भव्य आयोजन

एसबीआई ने भेंट की नारायण सेवा को स्कूल बस

महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में खेल मैदान का भव्य उद्घाटन

Hindustan Zinccelebrates 101new Nand Ghars,with 70 new ones inaugurated in Rajsamand

एसेन्ट करियर पॉइन्ट के अरिष्ट जैन ने रचा इतिहास

एचडीएफसी बैंक ने कन्याकुमारी शहर में पहली शाखा खोली

CITROËN INDIA PARTNERS WITH HDFC BANK TO OFFER COMPREHENSIVE RETAIL & DEALER FINANCE SOLUTIONS