कोटक ने राजस्थान रॉयल्स से हाथ मिलाया

लांच किया मायटीम कार्ड – विशेष क्रिकेट ऐडिशन डेबिट व क्रेडिट कार्ड
उदयपुर।
कोटक महिन्द्रा बैंक (कोटक) ने राजस्थान रॉयल्स का ऑफिशियल पार्टनर होने की घोषणा की और मायटीम कार्ड लांच किए। यह डेबिट व क्रेडिट कार्डों की विशेष तौर पर डिज़ाइन की गई रेंज है। इस सीजऩ भारत के पसंदीदा खेल के आयोजन के साथ ही प्रशसंकों के पास खुश होने का एक और कारण भी है, वे अपनी पसंदीदा टीम राजस्थान रॉयल्स की थीम पर डिज़ाइन किए गए विशेष डेबिट और/या क्रेडिट कार्ड के स्वामी बन सकते हैं। डेबिट व क्रेडिट कार्डों की कोटक क्रिकेट ऐडिशन रेंज में राजस्थान रॉयल्स के खिलाडिय़ों, लोगो और वाटरमार्क के चित्र हैं तथा टीम का आधिकारिक रंग शामिल है। इस तरह से ये कार्ड राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसकों के लिए ऐसी चीज़ बन जाते हैं जो उनके पास होनी ही चाहिए।
कोटक महिन्द्रा बैंक लि. में प्रोडक्ट्स, ऑल्टरनेट चैनल्स एंड कस्टमर ऐक्सपीरियेंस डिलिवरी के प्रेसिडेंट पुनीत कपूर ने कहा कि भारतीयों का पसंदीदा वार्षिक क्रिकेट आयोजन जो खेल और मनोरंजन का संगम है, शुरु हो चुका है और हम राजस्थान रॉयल्स के साथ भागीदारी पर खुश हैं। डेबिट व क्रेडिट कार्डों की कोटक क्रिकेट ऐडिशन रेंज- मायटीम काड्र्स इस सीजऩ को और मज़ेदार बना देगी। राजस्थान रॉयल्स के लाखों प्रशंसकों को एक अनूठा मौका मिल रहा है कि वे अपनी पसंद की टीम का एक भाग अपने पास सहेज सकें और एक खास तरीके से अपना प्यार प्रकट कर सकें।
राजस्थान रॉयल्स के सीओओ जेक लश मैकक्रम ने कहा कि कोटक महिन्द्रा बैंक के एक पार्टनर के तौर पर जुडऩे से हम खुश हैं। कोटक भारत के अग्रणी बैंकों में से है और इस भागीदारी में उनका यह अनूठा अंदाज़ हमें बहुत अच्छा लगा है। अपने ऐक्टिवेशंस व प्रोडक्ट्स के ज़रिए हम हमेशा अपने प्रशंसकों के साथ नज़दीकी कायम करने की कोशिश करते हैं और इसके लिए कोटक के ये क्रेडिट व डेबिट कार्ड बहुत बढिय़ा अवसर हैं। हमारे विस्तृत व बढ़ते प्रशंसक आधार से कोटक को भी बहुत फायदा होगा, उन्हें ज्यादा गहराई से जुडऩे वाले उपभोक्ता मिलेंगे।
कोटक ग्राहक बैंक की वैबसाइट, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग पर कोटक मायइमेज गैलरी पर विजि़ट करके अपना पसंदीदा मायटीम डेबिट कार्ड चुन सकते हैं। कोटक क्रेडिट कार्ड ग्राहक नेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग से मायटीम क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। गैर-कोटक उपभोक्ता कोटक बचत खाता खुलवाकर और अपनी पसंद की इमेज चुन कर मायटीम डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Related posts:

‘परिवेश प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पाठ्यक्रम’ शुभारंभ
कैंसर से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
DS Group recognized for the Water Conservation initiative at Rajasthan
घुटना प्रत्यरोपण करवा चुके लोगों ने किया रैम्प वॉक
स्विगी ने उदयपुर में की ‘बोल्ट’ सर्विस की शुरुआत
MSDE launches Novel Initiatives under SANKALP to Strengthen District Skill Committees and Promote In...
यूरोमनी अवार्ड्स 2022 में एचडीएफसी बैंक को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया
कॉर्पोरेट जगत में वेदांता केयर्स द्वारा देश में सबसे बडा टीकाकरण अभियान
उदयपुर और दरीबा के अस्पतालों को वेंटिलेटर्स भेंट
25th Heart Transplant, 25 Lives Saved and counting : CIMS Super Speciality Hospital achieves major l...
टाटा मोटर्स के साथ जी. आर. इंफ्राप्रोजेक्ट्स की लंबी साझेदारी से दोनों कंपनियों को मिल रहा पारस्परि...
नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *