कोटक ने राजस्थान रॉयल्स से हाथ मिलाया

लांच किया मायटीम कार्ड – विशेष क्रिकेट ऐडिशन डेबिट व क्रेडिट कार्ड
उदयपुर।
कोटक महिन्द्रा बैंक (कोटक) ने राजस्थान रॉयल्स का ऑफिशियल पार्टनर होने की घोषणा की और मायटीम कार्ड लांच किए। यह डेबिट व क्रेडिट कार्डों की विशेष तौर पर डिज़ाइन की गई रेंज है। इस सीजऩ भारत के पसंदीदा खेल के आयोजन के साथ ही प्रशसंकों के पास खुश होने का एक और कारण भी है, वे अपनी पसंदीदा टीम राजस्थान रॉयल्स की थीम पर डिज़ाइन किए गए विशेष डेबिट और/या क्रेडिट कार्ड के स्वामी बन सकते हैं। डेबिट व क्रेडिट कार्डों की कोटक क्रिकेट ऐडिशन रेंज में राजस्थान रॉयल्स के खिलाडिय़ों, लोगो और वाटरमार्क के चित्र हैं तथा टीम का आधिकारिक रंग शामिल है। इस तरह से ये कार्ड राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसकों के लिए ऐसी चीज़ बन जाते हैं जो उनके पास होनी ही चाहिए।
कोटक महिन्द्रा बैंक लि. में प्रोडक्ट्स, ऑल्टरनेट चैनल्स एंड कस्टमर ऐक्सपीरियेंस डिलिवरी के प्रेसिडेंट पुनीत कपूर ने कहा कि भारतीयों का पसंदीदा वार्षिक क्रिकेट आयोजन जो खेल और मनोरंजन का संगम है, शुरु हो चुका है और हम राजस्थान रॉयल्स के साथ भागीदारी पर खुश हैं। डेबिट व क्रेडिट कार्डों की कोटक क्रिकेट ऐडिशन रेंज- मायटीम काड्र्स इस सीजऩ को और मज़ेदार बना देगी। राजस्थान रॉयल्स के लाखों प्रशंसकों को एक अनूठा मौका मिल रहा है कि वे अपनी पसंद की टीम का एक भाग अपने पास सहेज सकें और एक खास तरीके से अपना प्यार प्रकट कर सकें।
राजस्थान रॉयल्स के सीओओ जेक लश मैकक्रम ने कहा कि कोटक महिन्द्रा बैंक के एक पार्टनर के तौर पर जुडऩे से हम खुश हैं। कोटक भारत के अग्रणी बैंकों में से है और इस भागीदारी में उनका यह अनूठा अंदाज़ हमें बहुत अच्छा लगा है। अपने ऐक्टिवेशंस व प्रोडक्ट्स के ज़रिए हम हमेशा अपने प्रशंसकों के साथ नज़दीकी कायम करने की कोशिश करते हैं और इसके लिए कोटक के ये क्रेडिट व डेबिट कार्ड बहुत बढिय़ा अवसर हैं। हमारे विस्तृत व बढ़ते प्रशंसक आधार से कोटक को भी बहुत फायदा होगा, उन्हें ज्यादा गहराई से जुडऩे वाले उपभोक्ता मिलेंगे।
कोटक ग्राहक बैंक की वैबसाइट, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग पर कोटक मायइमेज गैलरी पर विजि़ट करके अपना पसंदीदा मायटीम डेबिट कार्ड चुन सकते हैं। कोटक क्रेडिट कार्ड ग्राहक नेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग से मायटीम क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। गैर-कोटक उपभोक्ता कोटक बचत खाता खुलवाकर और अपनी पसंद की इमेज चुन कर मायटीम डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Related posts:

Hindustan Zinc commissions ZERO LIQUID DISCHARGE RO-ZLD Plant at Debari

PEPSI UNVEILS QUIRKY FILM TO CELEBRATE PARTNERSHIP WITH AIRTEL

Tata Neu HDFC Bank Credit Card Celebrates Milestone: Over 2 Million Cards Issued

हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्ले ग्राउण्ड का शिलान्यास

10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर स्कॉडा कुशक भारत में लॉन्च

Young talent from Bhilwara, Harshit Vyas elevated to Chief Operating Officer - Franchise Business at...

सचिन बंसल के नवी म्यूचुअल फंड ने सबसे कम एक्सपेंस रेश्यो के साथ ‘नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड’ लांच

श्री सीमेन्ट ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए

सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा कोविड-19 से पूर्णतया मुक्त, टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

नेस्ले इंडिया ने मैगी स्पाइन प्लान के माध्यम से भारत के मसाला किसानों को मदद करने की शपथ ली

Former Partner, EY and a former CEO join Hindustan Zinc Board

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *