ई-कॉमर्स ने इस त्योहारी सीजऩ में खत्म किया इंडिया और भारत के बीच का अंतर

उदयपुर। फ्लिपकार्ट इस त्योहारी सीजऩ में ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने और विक्रेताओं, एमएसएमई और कारीगरों को प्रगति और वृद्धि आगे ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता की ओर ध्यान दे रही है। ऐसे में बिग बिलियन डेज़ के पहले दिन से मिले कुछ शुरुआती रुझान यहां दिए गए हैं जो बताते हैं कि भारत किस तरह तेज़ी से डिजिटलीकरण की ओर कदम बढ़ा रहा है।
मेट्रो और टियर 2 शहरों के ग्राहकों के अलावा विभिन्न कैटगरी में 50 फीसदी नए ग्राहक टियर 3 और इससे छोटे शहरों के रहे, होम कैटगरी के नए ग्राहकों में 53 फीसदी, बड़े एप्लायंस और बीजीएम (ब्यूटी और सामान्य चीज़ें) कैटगरी के नए ग्राहकों की संख्या में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये सभी टियर 3 शहरों के हैं। इस त्योहारी सीजऩ में एमएसएमई ने की वापसी, टियर 2 और इससे छोटे शहरों के विक्रेताओं को ई-कॉमर्स पर वृद्धि देखने को मिली। 2550 से ज़्यादा पिनकोड के स्थानीय एमएसएमई को पूरे देश से मांग में वृद्धि देखने को मिली, इस बिग बिलियन डेज़ में 167 नए शहरों के विक्रेता ई-कॉमर्स से जुड़े,लगभग 60 फीसदी विक्रेता टियर 2 और तलचरए वेलूर, सोहागपुर, सिंदी जैसे इससे भी छोटे शहरों में रहते हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टियर 2 शहरों में जयपुर, सूरत और पानीपत के विक्रेता शामिल रहे किफायत ने खपत बढ़ाने में की मदद की। डिजिटल इंडिया की ओर लोगों का बढ़ता झुकाव देखने को मिला। पहले से भुगतान करने यानी प्रीपेड लेनदेन में 75 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। इससे भुगतान करने के डिजिटल माध्यमों के प्रति लोगों की पसंद का पता चलता है क्योंकि उपभोक्ताओं का खरीदारी करते समय सामाजिक दूरी बनाए रखना जारी है, ईएमआई के विकल्पों ने त्योहारों के दौरान खरीदारी करने की लोगों की भावना को और ताकत दी। मोबाइल, फर्नीचर, बड़े एप्लायंस और इलैक्ट्रॉनिक्स जैसी मंहगी चीज़ों की हुई 5 में से 1 खरीदारी ईएमआई की मदद से की गई।

Related posts:

महाराजा व्हाठइट लाइन ने प्रोवेव सुपर 65 डेजर्ट कूलर्स लॉन्च किया

एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 5 प्रतिशत बढ़ा

पेटीएम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए यूपीआई मनी ट्रांसफर पर फिर लेकर आया ‘4 का 100 कैशब...

सखियों की बनाई ईकोफ्रेण्डली राखी से सजेगी भाईयों की कलाई

नवजात की श्वांस नली का सफल ऑपरेशन

LAUNDRY REDEFINED: ARIEL PODS LAUNCHED IN INDIA

जिंक ने नेवातलाई के युथ खिलाडिय़ों को दिया स्पोट्र्स किट

हिन्दुस्तान जिंक और मंजरी फाउण्डेशन के सहयोग से महिलाएं बना रही स्कीन फ्रेण्डली गुलाल

OPPO India introduces F19 Pro Series with5G along with OPPO Band Style  

उदयपुर में चैम्पियन प्राइम सैलून तैयार, हर सर्विसेज के लिए अलग से एरिया बनाए

Shriram Super 111 Wheat Seed increases yield of wheat for farmers in Rajasthan

RCM’S Rupantaran Yatra to reach Udaipur, promoting  service attitude, health awareness and life valu...