ई-कॉमर्स ने इस त्योहारी सीजऩ में खत्म किया इंडिया और भारत के बीच का अंतर

उदयपुर। फ्लिपकार्ट इस त्योहारी सीजऩ में ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने और विक्रेताओं, एमएसएमई और कारीगरों को प्रगति और वृद्धि आगे ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता की ओर ध्यान दे रही है। ऐसे में बिग बिलियन डेज़ के पहले दिन से मिले कुछ शुरुआती रुझान यहां दिए गए हैं जो बताते हैं कि भारत किस तरह तेज़ी से डिजिटलीकरण की ओर कदम बढ़ा रहा है।
मेट्रो और टियर 2 शहरों के ग्राहकों के अलावा विभिन्न कैटगरी में 50 फीसदी नए ग्राहक टियर 3 और इससे छोटे शहरों के रहे, होम कैटगरी के नए ग्राहकों में 53 फीसदी, बड़े एप्लायंस और बीजीएम (ब्यूटी और सामान्य चीज़ें) कैटगरी के नए ग्राहकों की संख्या में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये सभी टियर 3 शहरों के हैं। इस त्योहारी सीजऩ में एमएसएमई ने की वापसी, टियर 2 और इससे छोटे शहरों के विक्रेताओं को ई-कॉमर्स पर वृद्धि देखने को मिली। 2550 से ज़्यादा पिनकोड के स्थानीय एमएसएमई को पूरे देश से मांग में वृद्धि देखने को मिली, इस बिग बिलियन डेज़ में 167 नए शहरों के विक्रेता ई-कॉमर्स से जुड़े,लगभग 60 फीसदी विक्रेता टियर 2 और तलचरए वेलूर, सोहागपुर, सिंदी जैसे इससे भी छोटे शहरों में रहते हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टियर 2 शहरों में जयपुर, सूरत और पानीपत के विक्रेता शामिल रहे किफायत ने खपत बढ़ाने में की मदद की। डिजिटल इंडिया की ओर लोगों का बढ़ता झुकाव देखने को मिला। पहले से भुगतान करने यानी प्रीपेड लेनदेन में 75 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। इससे भुगतान करने के डिजिटल माध्यमों के प्रति लोगों की पसंद का पता चलता है क्योंकि उपभोक्ताओं का खरीदारी करते समय सामाजिक दूरी बनाए रखना जारी है, ईएमआई के विकल्पों ने त्योहारों के दौरान खरीदारी करने की लोगों की भावना को और ताकत दी। मोबाइल, फर्नीचर, बड़े एप्लायंस और इलैक्ट्रॉनिक्स जैसी मंहगी चीज़ों की हुई 5 में से 1 खरीदारी ईएमआई की मदद से की गई।

Related posts:

HDFC Bank Parivartan launches scholarship to support national andinternational level women athletes
आपातकालीन चिकित्सा सेवा को मजबूत कर सुदृढ़ टीकाकरण अभियान की आवश्यकता : डॉ. रवि प्रकाश
INITIATIVES LIKE ZINC FOOTBALL WILL UPLIFT RAJASTHAN AND INDIAN FOOTBALL”, SAYS SPORTS MINISTER ASHO...
बेहतरीन स्पिलवे क्लाइम्ब के साथ नई रेंज रोवर स्पोट्र्स का शानदार ग्लोबल प्रीमियर
Paytm offers exciting cashback of upto Rs. 1,000 on LPG cylinder bookings to help citizens amid risi...
23 मॉडल ईयर डिस्‍कवरी स्‍पोर्ट’ की डिलीवरी शुरू
‘पेनियरबाय’ रिटेलर्स की जि़न्दगी बदलने में कामयाब रहा
51st AGM and Award Function of Solvent Extractors Association of India at Agra
India Post Payments Bank Partners HDFC Bankfor Banking Products & Services in Semi-Urban and Rural A...
जिंक फ्रॉस्ट एंड सुलिवन सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स से सम्मानित
KUSHAQ TO DRIVE GROWTH OF SKODA IN INDIA
हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *