ई-कॉमर्स ने इस त्योहारी सीजऩ में खत्म किया इंडिया और भारत के बीच का अंतर

उदयपुर। फ्लिपकार्ट इस त्योहारी सीजऩ में ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने और विक्रेताओं, एमएसएमई और कारीगरों को प्रगति और वृद्धि आगे ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता की ओर ध्यान दे रही है। ऐसे में बिग बिलियन डेज़ के पहले दिन से मिले कुछ शुरुआती रुझान यहां दिए गए हैं जो बताते हैं कि भारत किस तरह तेज़ी से डिजिटलीकरण की ओर कदम बढ़ा रहा है।
मेट्रो और टियर 2 शहरों के ग्राहकों के अलावा विभिन्न कैटगरी में 50 फीसदी नए ग्राहक टियर 3 और इससे छोटे शहरों के रहे, होम कैटगरी के नए ग्राहकों में 53 फीसदी, बड़े एप्लायंस और बीजीएम (ब्यूटी और सामान्य चीज़ें) कैटगरी के नए ग्राहकों की संख्या में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये सभी टियर 3 शहरों के हैं। इस त्योहारी सीजऩ में एमएसएमई ने की वापसी, टियर 2 और इससे छोटे शहरों के विक्रेताओं को ई-कॉमर्स पर वृद्धि देखने को मिली। 2550 से ज़्यादा पिनकोड के स्थानीय एमएसएमई को पूरे देश से मांग में वृद्धि देखने को मिली, इस बिग बिलियन डेज़ में 167 नए शहरों के विक्रेता ई-कॉमर्स से जुड़े,लगभग 60 फीसदी विक्रेता टियर 2 और तलचरए वेलूर, सोहागपुर, सिंदी जैसे इससे भी छोटे शहरों में रहते हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टियर 2 शहरों में जयपुर, सूरत और पानीपत के विक्रेता शामिल रहे किफायत ने खपत बढ़ाने में की मदद की। डिजिटल इंडिया की ओर लोगों का बढ़ता झुकाव देखने को मिला। पहले से भुगतान करने यानी प्रीपेड लेनदेन में 75 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। इससे भुगतान करने के डिजिटल माध्यमों के प्रति लोगों की पसंद का पता चलता है क्योंकि उपभोक्ताओं का खरीदारी करते समय सामाजिक दूरी बनाए रखना जारी है, ईएमआई के विकल्पों ने त्योहारों के दौरान खरीदारी करने की लोगों की भावना को और ताकत दी। मोबाइल, फर्नीचर, बड़े एप्लायंस और इलैक्ट्रॉनिक्स जैसी मंहगी चीज़ों की हुई 5 में से 1 खरीदारी ईएमआई की मदद से की गई।

Related posts:

पेप्सी ब्लैक के लिए ब्रांड अभियान शुरू

फेडेक्स  सर्वे में भारतीय छोटे एवं मध्यम उद्योगों को भरोसा, कोविड संबंधी पाबंदियां हटने के बाद भी जा...

Hindustan Zinc's Chanderiya plant achieves BIS Quality Compliance

डायकिन इंडिया अपने आरएंडडी सेंटर में करेगा 500 करोड़ रुपये का निवेश

एमएसएमई पारितंत्र के विकास हेतु सिडबी का राजस्थान सरकार के साथ गठबंधन

माउंटेन ड्यू आइस ने भारत में अपना पहला कैंपेन शुरू किया

हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पाॅवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर

जिंक फुटबॉल अकादमी तीन मोर्चों पर गौरव प्राप्त करने को तैयार; मई का महीना टीम के लिए निर्णायक

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

World Water Day Celebration

Big Bazaar brings 2 hours home delivery to Udaipur to offer safe shopping experience, in the second ...

सीग्राम्स ब्लेंडर्स प्राइड ने जीते तीन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार