फिनोवेशन और सैंडविक माइनिंग एंड रॉक टेक्नोलॉजी इंडिया प्रा. लि. में पार्टनरशिप

उदयपुर। सीएसआर डोमेन की एक प्रसिद्ध टेक्निकल रिसर्च एजेंसी इनोवेटिव फाइनेंशियल एडवाइजर्स प्रा. लि. (फिनोवेशन) ने फायटोरमीडिएशन आधारित खनन परियोजना के लिए सैंडविक माइनिंग एंड रॉक टेक्नोलॉजी प्रा. लि.ड के साथ हाथ मिलाया है। यह भागीदारी उन परियोजनाओं में क्रियान्वित होगी जो राजस्थान के उदयपुर और राजसमंद में संचालित होंगी। फिनोवेशन और सैंडविक ने मिलकर हैदराबाद और पुणे के औद्योगिक क्षेत्रों में इसी तरह की परियोजनाएं शुरू की हैं। यह परियोजना सैंडविक की प्रतिबद्धता का विस्तार है, जिसमें 2030 तक फाइटोरमीडिएशन की प्रक्रिया का लाभ उठाकर कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है। संगठनों का उद्देश्य 50,000 पौधे रोपकर टारगेट एरिया की पर्यावरण स्थितियों को सुधारना है।
फिनोवेशन, उदयपुर के गैर-सरकारी संगठन अर्पण सेवा संस्थान के साथ मिलकर ऑन-ग्राउंड एक्टिविटी को मैनेज करेगा और परियोजना के लिए टेक्निकल असिस्टेंस प्रदान करेगा। अर्पण सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुभ करन सिंह ने कहा कि टारगेट एरिया में डंपिंग यार्ड के पास 20 हैक्टेयर में 50,000 पौधों का रोपण फाइटोरमीडिएशन की प्रक्रिया में मदद करेगा और मिट्टी, हवा और पानी से दूषित पदार्थों को हटाने और उन्हें नष्ट करने में सहायता करेगा। यह इसके बदले पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने और जैव विविधता को सुरक्षित रखने में कारगर रहेगा।
इनोवेटिव फाइनेंशियल एडवाइजर्स प्रा.लि. के सीईओ डॉ. सौमित्रो चक्रवर्ती ने कहा कि यह पार्टनरशिप सभी स्टेकहोल्डर्स को एक क्षण रुककर जलवायु परिवर्तन के कारणों की पड़ताल करने का मौका देता है। यह पहल समाज पर एक सकारात्मक प्रभाव और स्थायी भविष्य का रास्ता दिखाने की हमारी प्रतिबद्धताओं को दिखाती है। फायटोरमीडिएशन एक इको-फ्रेंडली तरीका है जो पौधों और उनसे जुड़े सूक्ष्मजीवों को पर्यावरण से विषाक्त पदार्थों को निकालने, उन्हें डीग्रेड करने या अलग करने में इस्तेमाल होती है। पेड़ मिट्टी में मौजूद भारी हेवी मेटल प्रदूषकों को अवशोषित या क्षीण करके मिट्टी की स्थिति में सुधार करते हैं और वॉटर टेबल की क्वालिटी को भी नियंत्रित करते हैं। कार्बन सिकस्ट्रेशन के माध्यम से यह कार्बन सिंक बनाता है, जिससे क्षेत्र के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार करते हुए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करता है।

Related posts:

PPBL FASTag: Here are 5 unique benefits

हिन्दुस्तान जिंक युवाओं को अपना कल संवारने के लिए सशक्त बनाकर मनाता है राष्ट्रीय युवा दिवस

World Quality Day: Hindustan Zinc Reaffirms Commitment to Superior Product Quality & Innovation

Big Billion Days 2021 brings unprecedented opportunities for MSMEs & Kiranas and delivers unmatched ...

Indian MedTech Startup Files FDA 510(k) for Homegrown Surgical Robot SSII Mantra

युवा राष्ट्र निर्माण में मेहनत और लगन से अपना योगदान सुनिश्चित करें: अरूण मिश्रा

फिक्की और ओयो ने मिलकर पहली बार हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की

Hindustan Zinc receives CSR Leadership Award

आईएसबी हैदराबाद ने जीता वेदांता का केस स्टडी कंपटीशन

Hindustan Zinc Wins ‘Company with Great Managers’ Award for Two Consecutive Years

एचडीएफसी बैंक ने एशियामनी बेस्ट बैंक अवार्ड्स में 3 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते

एचडीएफसी बैंक का 16वां वार्षिक रक्तदान अभियान 6 दिसंबर को