उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के 35 वें स्थापना दिवस के सेवा सप्ताह समारोह के पहले दिन संस्थापक कैलाश मानव के सानिध्य में मुख्यालय पर भोजन, राशन एवं वस्त्र वितरित किया गया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि वंदना अग्रवाल की टीम ने सुरफलांया ग्राम में 21 राशन किट बांटे, वृंदावन में देवीभागवत कथा की गंगा बही। उत्तर प्रदेश के मखनपुर में 121 निर्धन परिवारों को निःशुल्क आहार किट वितरण किए गए और सेवामहातीर्थ बड़ी में 10 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण भेंट किए गए।
कन्या पूजन आज : दुर्गाअष्टमी के अवसर पर शनिवार को दिव्यांगता ऑपरेशन के बाद स्वस्थ हुई कन्याओं की माता स्वरूप में पूजन किया जाएगा। कोरोना के चलते एक छोटे से आयोजन में मातारानी की रूप नन्ही कन्याओं को चुनरी, उपरना और तिलक लगा कर दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी।