एक वर्ष में उदयपुर का सर्वोच्च सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बना पारस जे. के. हॉस्पिटल

पारस जे. के. हॉस्पिटल की प्रथम वर्षगांठ

उदयपुर। उदयपुर के सर्वोच्च सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में से एक पारस जे. के. अस्पताल ने दक्षिण राजस्थान में स्वास्थ्य सेवा को फिर से परिभाषित करने की अपनी प्रतिबद्धता का एक साल पूरा कर लिया है। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक विश्वजीत कुमार सहित अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे।
विश्वजीत कुमार ने एक वर्षीय यात्रा पर कहा कि पिछले एक साल में हमने रोगियों को देखभाल की उत्कृष्ट गुणवत्ता प्रदान की है। डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की टीम ने हजारों रोगियों की जान बचाई हैं और उनका उचित इलाज किया है। मरीजों का इलाज करने के लिए पारस जे. के. अस्पताल में सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी और उपचार प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है। इस मील के पत्थर पर, हम तकनीकी रूप से उन्नत और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराते हैं। हम लोगों को विश्वस्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए और अधिक प्रयास करते रहेंगे।
पारस जे. के. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुर्तुजा हबीब ने कहा कि पिछले एक साल से चिकित्सा उत्कृष्टता और सर्वोत्तम रोगी देखभाल हमारी प्राथमिकता रही है। आने वाले वर्षों में हम क्लीनिकल एक्सीलेंस के संदर्भ में अपने स्तर को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उदयपुरवासियों के साथ जुडऩे और स्वास्थ्य के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए नए कार्यक्रम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि पारस जे.के. अस्पताल उदयपुर में एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है। पिछले एक वर्ष में 40000 से अधिक आउट पेशेंटों ने अस्पताल में परामर्श लिया है एवं 4000 से अधिक रोगियों ने भर्ती होकर इलाज की सुविधा प्राप्त की है। पिछले एक वर्ष में 1000 से अधिक सर्जरी करने के साथ-साथ 300 से अधिक कोरोना रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। इसके अलावा कोरोना रोगियों की दुर्लभ स्थितियों में सर्जरी भी की जाती है।

Related posts:

Hindustan Zinc reinforces its commitment towards smart & safe mining operations, celebrates 50th Nat...

हिन्दुस्तान जिंक साइंस बेस्ड टार्गेट्स इनिशिएटिव के साथ 2050 तक ‘नेट-जीरो' उत्सर्जन तक पंहुचने के दी...

वेदांता द्वारा उपलब्ध प्राथमिक सेवाओं से राज्य के 6 जिलों के ग्रामीण लाभान्वित

हिन्दुस्तान जिंक, दरीबा स्मेल्टर को जल प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार

सीग्रैम्स रॉयल स्टैग लेकर आया है हर्षवद्र्धन जोशी की प्रेरक कहानी ‘मेक इट लार्ज स्टोरी’

JK Organisation organises Blood Donation Camps

महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. द्वारा उदयपुर में सीपीसीबी 4+ डीजल जेनरेटर की बिल्कुल नई रेंज लॉन्च

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

कोलगेट द्वारा भारत में पहला रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट ट्यूब लॉन्च

एचकेजी लि. द्वारा ‘एरिया ऑनलाइन’ प्लेटफार्म लांच

Dineout to add delight to Udaipur diners: Expands operations to the city of lakes

ZINC FOOTBALL ACADEMY ENDS 2020 ON A WINNING NOTE, CLAIMS FUTSAL CHAMPIONSHIP IN JAIPUR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *