इंडियाफस्र्ट ने महाजीवन प्लस प्लान लॉन्च किया

उदयपुर। बैंक ऑफ बड़ोदा एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रमोटेड, इंडियाफस्र्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लि. (इंडियाफस्र्ट लाईफ) ने इंडियाफस्र्ट लाईफ महाजीवन प्लस प्लान लॉन्च की घोषणा की। यह नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, लिमिटेड पे, मनी बैक एन्डोमेंट लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी 12 सालों की अल्प भुगतान प्रतिबद्धता के साथ 15 से 20 सालों के दीर्घकाल तक सुरक्षा प्रदान करती है। पॉलिसी अवधि में यह पॉलिसी अनेक मनी बैक देकर व्यक्ति की लिक्विडिटी की जरूरत का ख्याल रखती है। इसके द्वारा, जरूरत के अनुरूप अगले वार्षिक प्रीमियम की राशि की व्यवस्था के लिए मनीबैक विकल्पों का उपयोग करने का अवसर मिलता है। पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी बेनेफिट एवं एक्रूड सिंपल रिवजऱ्नरी बोनस मिलेगा, जो हर साल घोषित होगा और यदि पॉलिसी अवधि के अंत में टर्मिनल बोनस की घोषणा होगी, तो वह भी मिलेगा।
इंडियाफस्र्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लि. के डिप्टी सीईओ रुषभ गांधी ने कहा कि जीवन के हर मौके पर निश्चितता सुनिश्चित करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप हमें इंडियाफस्र्ट लाईफ महाजीवन प्लस प्लान घोषणा करने की खुशी है। यह हमारे लंबे समय से चल रहे बेस्ट-सेलर इंडियाफस्र्ट लाईफ महाजीवन प्लान का विकसित रूपांतर है। इस नए, बेहतर 3-इन-1 प्लान द्वारा ग्राहक सुरक्षा, बचत एवं समय-समय पर मिलने वाले मनी बैक के साथ अपनी बढ़ती हुई वित्तीय जरूरतों के लिए बेहतर योजना बना पाएंगे। इंडियाफस्र्ट लाईफ अनेक वितरण क्षमताओं का उपयोग कर एवं विभिन्न निवेश विकल्पों का विस्तार कर 40 जरूरत पर आधारित प्रस्तुतियों (उत्पाद व राईडर) का विविधीकृत संग्रह प्रस्तुत करता है, जो विभिन्न ग्राहक वर्गों की जरूरतों को पूरा करता है। कंपनी देश के 98 प्रतिशत पिन कोड्स तक ग्राहकों को सेवाएं देती है।

Related posts:

उदयपुर में स्कोडा ऑटो इंडिया का ‘पीस ऑफ माइंड’ कैंपेन शुरू

मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने दी हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सला...

Seagram’s 100 Pipersis‘Now Funding Tomorrow’ with the Launch of India’s First NFT dedicated to Tree ...

50,000 से ज्यादा ऑफलाइन रिटेलर्स और पड़ोसी स्टोर्स अब अमेजऩ पर लोकल शॉप्स का हिस्सा

कोरोना के विरूद्ध लड़ाई सरकार के साथ हर भारतीय की भी -सुब्रत राॅय सहारा

Pepsi launches new campaign

फ्लिपकार्ट समर्थ ने 5 साल की यात्रा का जश्न मनाया

Max Bupa Health Insurance Strengthens Its Presence In Rajasthan

LG LAUNCHES BEST SHOP IN UDAIPUR TO INTRODUCE ITS CUSTOMERS TO A NEW LEVEL OF BRAND EXPERINCE

ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन

Shalby Limited announces strategic clinical trial agreement with Monogram Technologies

Brainstorm on the industrial challenges of small medium businessmen at SME Connect 2019 organized by...