इंडियाफस्र्ट ने महाजीवन प्लस प्लान लॉन्च किया

उदयपुर। बैंक ऑफ बड़ोदा एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रमोटेड, इंडियाफस्र्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लि. (इंडियाफस्र्ट लाईफ) ने इंडियाफस्र्ट लाईफ महाजीवन प्लस प्लान लॉन्च की घोषणा की। यह नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, लिमिटेड पे, मनी बैक एन्डोमेंट लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी 12 सालों की अल्प भुगतान प्रतिबद्धता के साथ 15 से 20 सालों के दीर्घकाल तक सुरक्षा प्रदान करती है। पॉलिसी अवधि में यह पॉलिसी अनेक मनी बैक देकर व्यक्ति की लिक्विडिटी की जरूरत का ख्याल रखती है। इसके द्वारा, जरूरत के अनुरूप अगले वार्षिक प्रीमियम की राशि की व्यवस्था के लिए मनीबैक विकल्पों का उपयोग करने का अवसर मिलता है। पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी बेनेफिट एवं एक्रूड सिंपल रिवजऱ्नरी बोनस मिलेगा, जो हर साल घोषित होगा और यदि पॉलिसी अवधि के अंत में टर्मिनल बोनस की घोषणा होगी, तो वह भी मिलेगा।
इंडियाफस्र्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लि. के डिप्टी सीईओ रुषभ गांधी ने कहा कि जीवन के हर मौके पर निश्चितता सुनिश्चित करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप हमें इंडियाफस्र्ट लाईफ महाजीवन प्लस प्लान घोषणा करने की खुशी है। यह हमारे लंबे समय से चल रहे बेस्ट-सेलर इंडियाफस्र्ट लाईफ महाजीवन प्लान का विकसित रूपांतर है। इस नए, बेहतर 3-इन-1 प्लान द्वारा ग्राहक सुरक्षा, बचत एवं समय-समय पर मिलने वाले मनी बैक के साथ अपनी बढ़ती हुई वित्तीय जरूरतों के लिए बेहतर योजना बना पाएंगे। इंडियाफस्र्ट लाईफ अनेक वितरण क्षमताओं का उपयोग कर एवं विभिन्न निवेश विकल्पों का विस्तार कर 40 जरूरत पर आधारित प्रस्तुतियों (उत्पाद व राईडर) का विविधीकृत संग्रह प्रस्तुत करता है, जो विभिन्न ग्राहक वर्गों की जरूरतों को पूरा करता है। कंपनी देश के 98 प्रतिशत पिन कोड्स तक ग्राहकों को सेवाएं देती है।

Related posts:

जेके टायर की नेतृत्व टीम ने वेतन भुगतान में स्वैच्िछक कटौती की

भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में तेजी से बढऩे की क्षमता  : दीपक एस पारेख

ऊर्जा संरक्षण के लिए मार्ग प्रशस्त कर रही है आईएचसीएल

एचडीएफसी बैंक ने लॉकडाऊन के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर ट्रीट्स प्रस्तुत कीं

डीएवी हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस विद्यालय को एनसीसी संचालन की अनुमति

Rajasthan Government’s e-governance project powered by airpay surpasses 15 lakh transactions milesto...

HDFC Bank CEO Sashidhar Jagdishan apologises to customers; says bank working on war footing to resol...

Hindustan Zinc demonstrates environmental transparency by disclosing through CDP

Paytm Money takes LIC IPO to retail stores

VEDANTA FELICITATES COVID WARRIORS, BIZ PARTNERS OF HINDUSTAN ZINC

हिन्दुस्तान जिंक लि. के तीसरी तिमाही और नौमाही के परिणाम घोषित

E-commerce bridges India with Bharat this festive season