गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का एक ओर कीर्तिमान लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के नाम

– मेवाड़ राजपरिवार के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का चौथा वर्ल्ड रिकॉर्ड : अब 1 घंटे में स्वच्छता के 12,508 प्रोड्क्टस दानकर विश्व कीर्तिमान बनाया ।

-मेवाड़ इससे पहले वस्त्रदान, स्टेशनरी दान और पर्यावरण संरक्षण के लिए 20 सैकंड में 4035 पौधे लगाकर तीन गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं  ।

उदयपुर। निष्ठापूर्वक सेवा कार्य और जनसेवा करनेवाले मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अब चौथा गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड भी बना लिया है। लक्ष्यराज सिंह ने कोरोना महामारी के दौर में सिर्फ एक घंटे के समय में स्वच्छता के 12,508 प्रोड्क्टस दानकर यह विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। यह विश्वभर में अपने आप में एक अनूठी पहल पर आधारित विश्व रिकार्ड है। किशोरियों के लिए दान किए सेनेट्री पेड, हेंड सेनेटाइजर, साबुन, टूथब्रश जैसे प्रोडक्ट्स भी इस रिकार्ड की सूची में शामिल हैं। इस दिशा में मेवाड़ की पहल विश्वभर में अनूठी पहल है। मेवाड़ इससे पहले मार्च 2019 में भी जरूरतमंदों को तीन लाख वस्त्रों का दान करने का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। इसी सिलसिले में 24 घंटे में 20 टन से ज्यादा स्टेशनरी छात्र-छात्रों में वितरित कर दूसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। यही नहीं, जनवरी 2020 में 20 सैकंड में 4035 पौधे लगाकर तीसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हासिल किया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को हाल ही में प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया और समाजसेवा के लिए ऐसे ही तत्पर रहने की प्रेरणा दी। राज्यपाल मिश्र ने कोरोना महामारी के दौरान अनाथ, बेसहारा और निराश्रितों की मदद के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। लक्ष्यराज सिंह का कहना है कि वे मानवता की सेवा के लिए ऐसे ही रिकार्ड्स बनाने का सिलसिला निरंतर कायम रखने के प्रयास करते रहेंगे।

Related posts:

संक्रांति पर ग्रामीण बच्चों को बेट, गेंदें, टॉफियां वितरित

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सोलर लैम्पों के संग्रह से "सूर्य' की सबसे बड़ा आकृति बनाकर गिनीज बुक ऑफ...

सेंट्रल फेब्रिकेशन यूनिट के लिए रोटरी की ग्रांट लांचिंग

कानोड़ मित्र मंडल के वार्षिक चुनाव 19 को

इंदिरा इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म "तुमको मेरी कसम" 21 मार्च को होगी वर्ल्डवाइड...

महर्षि चरक जयंती: आयुर्वेद के पितामह के जीवन और चिकित्सा सिद्धांतों की प्रासंगिकता

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट — दवे एक्सपोर्टस और टीम गरूडा पहुंची फाईनल में

कोनार्क व वंडर वॉरियर्स की लगातार दूसरी जीत

रोटरी क्लब मीरा द्वारा बच्चों को राखियां बांधी, खिलौने, चॉकलेट, स्टेशनरी वितरित की गई

Hindustan Zinc Observes National Youth Day By Empowering Youth To Build Their Tomorrow

जिंक की समाधान परियोजना जावर क्लस्टर में पशु स्वास्थ्य के 30 शिविरों में 9297 पशुओं का हुआ इलाज

A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur