उदयपुर। दिव्यांगों की सेवा में समर्पित नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल एवं निदेशक वंदना अग्रवाल ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माणार्थ ग्यारह लाख रुपए दान स्वरूप नेता प्रतिपक्ष एवं उदयपुर विधायक गुलाबचंद कटारिया के हाथों में भेंट किए। इस दौरान नगर निगम के महापौर जी एस टांक और उप महापौर पारस सिंघवी उपस्थित रहे। प्रशान्त अग्रवाल ने कहा कि प्रभु श्रीराम का मंदिर बनना हर भारतवासी के लिए गौरवपूर्ण है।