आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर घटाकर 6.70 फीसदी की

उदयपुर। आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर 6.70 फीसदी तक घटा दी है। संशोधित ब्याज दर बैंक द्वारा 10 वर्षों में सबसे कम है। यह 5 मार्च से प्रभावी होगी। ग्राहक इस ब्याज दर का लाभ 75 लाख तक के होम लोन के लिए उठा सकते हैं। 75 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए ब्याज दरों को 6.75 फीसदी पर आंका जाता है। ये संशोधित दरें 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध रहेंगी।
आईसीआईसीआई बैंक के हैड- सिक्योर्ड एसेट्स रवि नारायणन ने कहा कि जो बैंक के ग्राहक नहीं है, वे होम बायर्स बैंक की वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म ‘आईमोबाइल पे’ के माध्यम से परेशानी मुक्त तरीके से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे अपने निकटतम आईसीआईसीआई बैंक शाखा में एक सुविधाजनक डिजिटल अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं। अपने ऋण का डिजिटल रूप से तुरंत अनुमोदन भी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम पिछले कुछ महीनों से ऐसे उपभोक्ताओं की ओर से मांग में फिर से उछाल देख रहे हैं, जो अपने स्वयं के उपभोग के लिए घर खरीदना चाहते हैं। हमारा मानना है कि प्रचलित निम्न ब्याज दरों को देखते हुए किसी व्यक्ति के लिए अपने सपनों के घर को खरीदने के लिए यह एक उपयुक्त समय है। किसी भी बैंक के ग्राहकों के लिए हमारे साथ होम लोन लेना बहुत सुविधाजनक होगा। हमारी पूरी तरह से डिजिटलीकृत होम लोन प्रक्रियाएं हैं, जिसमें तत्काल मंजूरी भी शामिल है। नवंबर 2020 में, आईसीआईसीआई बैंक बंधक ऋण पोर्टफोलियो में दो ट्रिलियन या दो लाख करोड़ रुपए पार करने वाला देश का पहला निजी क्षेत्र का बैंक बन गया। इसके अलावा बैंक ने अपने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के परिणामों के दौरान सूचित किया कि उसकी बंधक संवितरण दूसरी तिमाही से अधिक हो गई और दिसंबर 2020 में एक सर्वकालिक मासिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
इन उपलब्धियों के पीछे मॉर्गेज या बंधक ऋण प्रक्रिया को डिजिटल करके ग्राहकों को एक परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करने के लिए बैंक के फोकस को श्रेय दिया जा सकता है। इसने तत्काल ऋण स्वीकृति की पेशकश के साथ-साथ लाखों पूर्व स्र्वीकृत ग्राहकों को तत्काल ऋण देने के लिए बिग डेटा एनालिटिक्स का लाभ भी उठाया है। इसमें नए ऋण, टॉप अप और बैलेंस हस्तांतरण की पेशकश शामिल है। इसके अलावा, बैंक की पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया अन्य बैंकों के ग्राहकों सहित किसी को भी ऑनलाइन के माध्यम से तुरंत स्वीकृति पत्र प्राप्त करने की अनुमति देती है। महामारी के दौरान, बैंक ने ग्राहकों के लिए वीडियो केवाईसी सुविधा शुरू की ताकि उन्हें बैंक की किसी ब्रांच का दौरा न करना पड़े और वे अपने घर से बैठे-बैठे कार्यवाही पूरी कर सके। इन सभी पहलों की बदौलत, आईसीआईसीआई बैंक के नए होम लोन का लगभग एक-तिहाई डिजिटल रूप ले चुका है। बैंक के टियर 2, 3 और 4 शहरों सहित पूरे देश में फुटप्रिंट के विस्तार से भी मॉर्गेज पोर्टफोलियो में वृद्धि हुई। होम लोन पर ब्याज दरों के निर्धारण के दौरान ब्यूरो स्कोर, ग्राहक का प्रोफाइल और ग्राहक का सेगमेंट जैसे पैरामीटर पर भी ध्यान दिया जाएगा और इनके मुताबिक ही ब्याज दर तय की जाएगी।

Related posts:

SanyIndia celebrates 15000 machines milestone in India

हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्रदेश में 5 जिलों के 95 गांवों में पशुस्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

अपोलो कैंसर सेंटर में भारत के पहले ‘लंगलाइफ स्क्रीनिंग प्रोग्राम’ की शुरुआत

Hindustan Zinc wins ‘5th CII National HR Circle Competition 2021’ Award for Best HR Practices in Inc...

जेके टायर ने ईएसजी परफोर्मेन्स में ‘वर्ग में सर्वश्रेष्ठ’  रेटिंग हासिल की

SeaCoast Shipping Initiates JV Process with Africa based company for Bulk Cargo Shipment

Hindustan Zinc wins CMO Asia’s Best CSR Practices Award in the category of Best Overall Excellence i...

हिंदुस्तान जिंक ’पीपल फस्र्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित

Leading InsurTech, RenewBuy to double its insurance advisor network by 2023

Hindustan Zinc provides Vaccination Van to Medical Health Department at Udaipur

ऋतिक-राकेश रोशन पहली बार एक साथ पर्दे पर, मोबिल1 के साथ दिखाया 'अनफॉरगेटेबल जर्नीज़' का जज़्बा

HDFC Bank integrates with Government of India’s National Agriculture Market (e-NAM) to reach over 1....