‘फाईनेंशल एवं डिजिटल साक्षरता’ अभियान लॉन्च करने के लिए कोलगेट व सेवा मंदिर से साझेदारी

उदयपुर। कोलगेट-पॉमोलिव (इंडिया) लि. ने सेवा मंदिर के साथ साझेदारी में जिले में काया विलेज़ ट्रेनिंग एवं लर्निंग सेंटर में डिजिटल एवं फाईनेंशल लिटरेसी कार्यक्रम प्रारंभ किया। उदयपुर एवं राजसमंद जिलों में महिलाओं के बीच डिजिटल और वित्तीय साक्षरता लाने के लिए चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट के तहत, ग्रामीण एवं आदिवासी समुदायों की 50 महिलाएं लॉन्च के जश्न में मौजूद रहीं और लगभग 250 महिलाएं वर्चुअल रूप से इसमें शामिल हुईं।
इस पांच वर्षीय अभियान के तहत, 100 महिलाओं के कैडर, डिजिटल स्माईल सखियों को प्रशिक्षित किया गया है और दूरदराज के गांवों एवं शहरी आवासों में वो मीटिंग्स एवं अभियानों द्वारा 50,000 आदिवासी, ग्रामीण एवं शहरी वंचित महिलाओं तक पहुंचेंगी। ये सखियां महिलाओं को मोबाईल बैंकिंग सीखने एवं ऑनलाईन माध्यमों द्वारा बैंक खातों का संचालन और इंश्योरेंस एवं सोशल सपोर्ट स्कीम्स का उपयोग करने में मदद करेंगी, ताकि समावेशन एवं वित्तीय सुदृढ़ता स्थापित हो। इन सत्रों में टीचिंग की अभिनव विधियां एवं इंटरैक्टिव लर्निंग शामिल होगी ताकि लर्निंग की प्रक्रिया मनोरंजक हो सके। यह प्रोग्राम महिलाओं को समझदार वित्तीय निर्णय लेने में मदद करेगा, जिससे उनके फाईनेंशल प्रबंधन एवं उद्यमशीलता के कौशल में सुधार होगा। साथ ही, यह अभियान आदिवासियों एवं कम आय वाली महिलाओं के बीच बैंकिंग और नॉन-बैंकिंग धोखाधड़ी की जागरुकता बढ़ाएगा। सेवा मंदिर के साथ पिछले सालों में कोलगेट के सहयोग ने उदयपुर, राजस्थान के आसपास आदिवासी एवं ग्रामीण इलाकों में समुदायों के लिए वॉटर ऑग्मेंटेशन प्रोग्राम द्वारा सपोर्ट एवं विभिन्न क्षेत्रों, जैसे बच्चों की शिक्षा, आजीविका द्वारा महिला सशक्तीकरण में अनेक कार्यक्रमों को सपोर्ट किया है। ‘हर किसी को ऐसा भविष्य मिले, जो उन्हें मुस्कान दे’ के ब्रांड के सिद्धांत के अनुरूप, कोलगेट अपने ‘कीप इंडिया स्माईलिंग’ मिशन द्वारा हर साल 20 मिलियन से ज्यादा लोगों को फाउंडेशनल सपोर्ट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि लोगों के जीवन पर सार्थक प्रभाव पड़ सके। डिजिटल अंतर को दूर करते हुए सेवा मंदिर के साथ सहयोग में कोलगेट ने फाईनेंशल एवं डिजिटल लिटरेसी अभियान लॉन्च किया, जो राजस्थान में उदयपुर और राजसमंद जिलों की महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगा।

Related posts:

Amazon India’s second edition of the ‘Smbhav’summit on April 15-18, 2021

दृष्टिहीन बच्चों को समाज में समान अवसर मिलें : सुनील दुग्गल

रेनेडी सिंह, ओइनम बेमबेम देवी तथा शाजी प्रभाकरन ने किया जिंक फुटबॉल अकादमी का दौरा

Indira IVF Marks World IVF Day with Launch of IVF Success Calculator

Hindustan Zinc Showcases Large Metal Portfolio Driving Automotive Innovation at Bharat Mobility Expo...

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना कोरोना संकट में किसानों को पहुंचा रही लाभ

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और एचडीएफसी बैंक में साझेदारी

Vedanta’s 100-bed Covid Hospitals in Dariba and Barmer is being designed by HOSMAC

ZINC FOOTBALL ACADEMY KICKS-OFF 2022 IN STYLE, WINS ELITE YOUTH CUP IN GUJARAT

MSDE launches Novel Initiatives under SANKALP to Strengthen District Skill Committees and Promote In...

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का इनोवेटिव टर्म प्रोडक्ट - रोगों से प्रभावित होने के बावजूद मिलेगा लाइफ...

Hindustan Zinc Concludes a High-Impact Showcase at IITF 2025 With Its ‘Zung Ke Khilaaf Zinc’ Awarene...