एचडीएफसी बैंक का लाभ 26.8 प्रतिशत बढा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने  मुंबई में आयोजित अपनी मीटिंग में 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही व छमाही के लिए बैंक के परिणामों (इंडियन जीएएपी) का अनुमोदन किया। इस अवधि में बैंक ने 6345 करोड रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो कि गत वर्ष के इसी सत्र के 5005.73 करोड रूपये के मुकाबले में 26.8 प्रतिशत ज्यादा है।
30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए बैंक की कुल आय 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 28,215.2 करोड़ रु. के मुकाबले 19.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 33,755.0 करोड़ रु. रही। 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही में कुल राजस्व (कुल ब्याज आय एवं अन्य आय) पिछले साल की इसी तिमाही में 15,799.0 करोड़ रु. से 21.1 प्रतिशत बढक़र 19,103.8 करोड़ रु. हो गया। 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल ब्याज आय (अर्जित ब्याज में से खर्च किया गया ब्याज घटाने से प्राप्त) 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 11,763.4 करोड़ रु. से 15.0 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13515.0 करोड़ रु. रही। तिमाही के लिए मुख्य कुल ब्याज मार्जिन 4.2 प्रतिशत रहा।
30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय (गैर ब्याज राजस्व) 5,588.7 करोड़ रु. थी, जो कुल राजस्व का 29.3 प्रतिशत थी तथा 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई इसी तिमाही के लिए 4015.6 करोड़ रु. के मुकाबले 39.2 प्रतिशत ज्यादा थी। 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय के चार मद थे – 4054.5 करोड़ रु. के शुल्क एवं कमीशन (पिछले साल की इसी तिमाही में 3295.6 करोड़ रु.); 551.7 करोड़ रु. के  विदेशी एक्सचेंज एवं डेरिवेटिव्स (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 419.8 करोड़ रु.), निवेश की बिक्री/पुर्नमूल्यांकन पर 480.7 करोड़ रु. का लाभ (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 32.8 करोड़ रु. का नुकसान) एवं मिश्रित आय, जिसमें 502.0 करोड़ रु. की रिकवरी एवं डिवीडेंड शामिल है (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 333.0 करोड़ रु.)।
30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ऑपरेटिंग खर्च, 7405.7 करोड़ रु. के थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,299.1 करोड़ रु. के मुकाबले 17.6 प्रतिशत ज्यादा थे। तिमाही के लिए मुख्य आय-व्यय अनुपात 38.8 प्रतिशत था, जो 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 39.9 प्रतिशत था।
प्रि-प्रोविजऩ ऑपरेटिंग प्रॉफिट (पीपीओपी) पिछले साल की इसी तिमाही से 23.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,698.1 करोड़ रु. थे।
30 सितंबर, 2019 को कॉन्टिंजेंसीज़ एवं प्रोविज़ंस 2700.7 करोड़ रु. के थे (जिनमें 2038.0 करोड़ रु. के स्पेसिफिक लोन लॉस प्रावधान तथा 662.7 करोड़ रु. के सामान्य प्रावधान एवं अन्य प्रावधान शामिल हैं), जो 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 1820.0 करोड़ रु. (जिनमें 1572.5 करोड़ रु. के स्पेसिफिक लोन लॉस प्रावधान तथा 247.5 करोड़ रु. के सामान्य प्रावधान एवं अन्य प्रावधान शामिल हैं) थे। 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए मुख्य प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीपीओपी में से स्पेसिफिक लोन लॉस प्रावधान घटाने से प्राप्त) 22.2 प्रतिशत ज्यादा रहा।  सामान्य एवं अन्य प्रावधानों के बाद 30 सितंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए पीबीटी 8997.4 करोड़ रु. रहा।
टैक्सेशन के लिए 2,652.4 करोड़ रु. देने के बाद बैंक ने 6,345.0 करोड़ रु. का कुल लाभ अर्जित किया, जो 30 सितंबर, 2018 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 26.8 प्रतिशत ज्यादा था।

Related posts:

जिंक फुटबाल यूथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज, डीएवी एचजेडएल जावर माइन्स (लडक़े) और लकी फुटबाल क्लब (लड़क...
हार्ट के रोगियों को अधिक सावधानी की आवश्‍यकता : डां. सी. पी. पुरोहित
वीआईएफटी द्वारा वार्षिक खेल दिवस आयोजित
Hindustan Zinc Inaugurates 1 RO Hub plant at Ordi and 1 Water ATM at Dabok
एशियन पेंट्स एपेक्स अल्टिमा प्रोटेक के नये विज्ञापन में रणबीर कपूर का डबल रोल
अलख नयन मन्दिर द्वारा तीन नये प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र/विजन सेन्टरों का लोकार्पण
वेदांता को फिक्की ने दिया खेलों के श्रेष्ठ क्षेत्र में योगदान देने वाले संगठन का पुरस्कार
NAND GHAR CONFERRED WITH BEST CORPORATE SOCIAL RESPONSIBILITY INITIATIVE BY RAJASTHAN GOVERNMENT
The Biggest Music Extravaganza ‘Vedanta Udaipur World Music Festival 2020’ Starts with Splendid Perf...
आर्ची आर्केड रेजीडेंशियल वेलफेयर सोसायटी में गणपति स्थापना
झारखंड और महाराष्ट्र में नारायण सेवा का सेवा शिविर
Hindustan Zinc Organizes AIDS Awareness Session across Six Locations

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *