कोरोना पॉजिटिव की ट्रेक्योस्टमी कर जान बचाई

-मात्र 3 से 4 मिनिट में ही कर दिया ऑपरेशन-
उदयपुर।
पारस जे. के. हॉस्पिटल में गंभीर कोरोना पॉजीटिव मरीजों का शीघ्र उपचार करने के लिए कोरोना के दौरान ही ट्रेक्योस्टमी कर जीवन बचाया जा रहा है। हॉस्पिटल में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. एस. कौशिक (ई.एन.टी. सर्जन) और उनकी टीम ने उदयपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रेक्योस्टमी कर जान बचाई है।
डॉ. एस. एस. कौशिक ने बताया की कौरोना के दौरान गंभीर मरीजों को श्वांस लेने मे बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। आमतौर पर अधिकांश अस्पतालों में मरीज के कोरोना नेगेटिव होने का इन्तजार किया जाता है। उसके बाद ट्रेक्योस्टमी की जाती है। पारस जे. के. हॉस्पिटल में हम मरीज को कोरोना पॉजिटिव रहने के दौरान ही उसकी ट्रेक्योस्टमी कर देते हैं। इसमें चिकित्सकों व अन्य सहयोगियों के कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना ज्यादा होती है लेकिन मरीज का जीवन बचने व उसकी कोरोना से मुक्ति पाने की संभावना बढ़ जाती है। ट्रेक्योस्टमी के द्वारा मरीज को श्वांस में होने वाली तकलीफ कम होती है। ऑक्सीजन सीधे फेफड़ों में पहुंचती है जिससे ऑक्सीजन कम लगती है और उसके फेफड़ों की सफाई भी आसानी से हो जाती है। इससे मरीज की रिकवरी जल्दी होती है। डॉ. कौशिक ने बताया कि ऐसा करना रिस्की है लेकिन टीम को इस तरह की हजारों ट्रेक्योस्टमी करने का अनुभव है। अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक संसाधनों के द्वारा हम इसे मात्र 3 से 4 मिनिट में कर देते है।
हॉस्पिटल के फेसेलिटी डायरेक्टर विश्वजीत ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता मरीज का जीवन बचाना है। इसके लिए हम सदैव प्रतिबद्ध हैं। इसी भावना के साथ हम उदयपुर व आसपास के निवासियों को इस कठिन समय में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में बुक फॉर फ्रेंड्स कार्यक्रम आयोजित

श्रीजी प्रभु के शीतकाल की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया राजस्थान, यूनीसेफ और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय करवाएगा उदयपुर में आरो...

स्मार्ट सिटी रेंकिंग में उदयपुर 34 से 5वें स्थान पर पहुंचा

Rapido Auto enters Delhi NCR; Extends to 11 additional cities in India

Smile Train India Strengthens Support To Cleft Patients During COVID19

मुख्य सचिव ने उदयपुर में ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 19.6 प्रतिशत बढ़ा

अग्निवीर भर्ती रैली-2024

नारायण सेवा संस्थान का 43वां दिव्यांग सामूहिक विवाह

Devidayal Solar Solutions to organise a two-day solar-refrigerators demo event

अरविन्दसिंह मेवाड़ द्वारा मातृभाषा वेबसाइट का विमोचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *