उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) द्वारा गुरूवार से दो दिवसीय कोविड टीकाकरण का शुभारंभ महाप्रज्ञ विहार में साध्वीश्री सुदर्शनाजी के टीकाकरण से हुआ। अध्यक्ष राजकुमार सुराना द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक आयोजन श्रृंखला में चौथे कार्यक्रम कोविड टीकाकरण के नि:शुल्क शिविर आयोजन की जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान परिस्थियों में इस अभिनव सेवा शिविर की बहुत ज्यादा अहमियत है और मानवता हेतु जरूरी भी है।
मुख्य सचिव कमल नाहटा ने चिकित्साकर्मियों की टीम व टीका लगवाने आये गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया और कहा कि लॉकडाउन की परिस्तिथियों में यह शिविर समाज के सभी वर्गों के लिए वरदान सिद्ध होगा। शिविर के व्यवस्तिथ आयोजन की जिम्मेदारी अनिल नाहर और राजेश खमेसरा ने बेहद जिम्मेदारी से निभाते हुए रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण की अलग अलग माकूल व्यवस्था की। टीकाकरण हेतु आये सभी गणमान्य नागरिकों के लिए चाय, बिस्किट और पानी की भी व्यवस्था रखी गई। शिविर के पहले दिन 125 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। इसमें बड़ी संख्या दूसरा टीका लगवाने वालों की थी। शिविर में कोवेक्सिन और कोविशिल्ड दोनों तरह के टीके लगाए गए।
कमल नाहटा ने बताया कि शुक्रवार 23 अप्रैल को शिविर का समापन होना है इसलिए जो भी व्यक्ति टीका लगवाना चाहें वे सुबह 9 बजे से 4 बजे के बीच टीकाकरण करवा सकते हैं। शिविर में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, अभिषेक पोखरना, अजीत छाजेड़, विनोद कच्छारा तथा जीतो कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने सेवाएं प्रदान कीं।
दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर शुरू
बर्नार्ड वैन लीयर फाउण्डेशन और आईसीएलईआई-एसए के सहयोग से उदयपुर नगर निगम ने बच्चों की सुरक्षा के लिए...
Hindustan Zinc’s Krishi Seva Kendra helping farmers to improve their livelihood
जनजाति बाहुल्य अनुसूचित क्षेत्रों का हो सर्वांगीण विकास : राज्यपाल
अजयकुमार आचार्य जार के जिलाध्यक्ष बने
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन
अवैध देशी शराब परिवहन करते 1 गिरफ्तार
सैन्य बलों के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी तरह का पहला कार्ड, ‘शौर्य’ प्रस्तुत किया
Hindustan Zinc's Uthori Campaign sensitizes over 1 lakh individuals on societal issues
वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश गोयल की सेवाएं अब पिम्स में
Udaipur Zinc City gears up for the inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon
राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम
मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटोरोला एज 50 – सिर्फ़ 25,999* रुपये की कीमत पर उपलब्ध