उदयपुर में कोरोना का तेज़ी से घटता ग्राफ़, मई माह के सबसे कम रोगी चिन्हित, आज 135 रोगी संक्रमित आये

उदयपुर। पिछले सप्ताहभर से कोरोना संक्रमितो में लगातार घटत दर्ज की जा रही है। सोमवार को यह संख्या 135 रही। जो प्रतिशत के हिसाब से 13.11 प्रतिशत है जिले में सोमवार का दिन राहत भरा रहा। कुल 1029 जांचों में 135 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 109 शहरी और 26 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को मिले 135 रोगियों में 06 कोरोना वारियर्स, 36 क्लॉज कांटेक्ट, 93 नये मरीज हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 54487 हो गई है।इनमे से 47047 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हे। जबकि आइसोलेशन में 5835 संक्रमित हे।

Related posts: