काया उमावि ने शुरू किया ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

उदयपुर। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काया ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी नामक अनोखा अभियान शुरू किया है। जिसमें गांव में 3 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों की जांच करवाकर उनका पूरा डाटा बेस तैयार करवाकर संभावित तीसरी लहर से बचाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

राउमावि काया के शिक्षकों ने पहल करते हुए गुरुवार से इस अनोखे अभियान को शुरू भी कर दिया। इस दौरान बतौर अतिथि सीबीईओ गिर्वा वीरेन्द्र यादव, पीएचसी देवाली गोवद्र्धनविलास से डा. हेमंत दामा, गूंज संस्थान इंचार्ज धीरज शर्मा, बारापाल आरआई नन्दलाल सुथार, काया उमावि प्रधानाचार्य मोहनलाल मेघवाल आदि उपस्थित थे। स्कूल ने हमारे विधार्थी हमारी पूंजी उद्देश्य के तहत कोरोना से सुरक्षा के लिए दल बनाए और इन दलों को अपने वार्ड में सर्वे आदि के लिए रवाना किया। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति का इसमें पूरा सहयोग है। समिति और स्कूल के अनुसार कोरोना की तीसरी संभावित लहर को बच्चों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है। ऐसे में इससे निपटने के लिए पहले ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल स्टाफ, भामाशाह के सहयोग से काया गांव के सात वार्डों में प्रत्येक वार्ड की निगरानी कराई जाएगी। इसके लिए वार्डपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 2 कोरोना योद्धा युवा, शिक्षक कुल 5 सदस्यों की टीम काम करेगी। यह टीम सर्वे कर प्रत्येक परिवार में 5 से 18 वर्ष के बच्चों की जांच करवाएगी, जिसमें उन बच्चों के शरीर का तापमान, आक्सीजन लेवल, पल्स रेट आदि की रीडिंग लेकर पूरे गाँव के बच्चों का डाटा तैयार किया जाएगा। इससे समय रहते इलाज शुरू करया जा सकेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बेग, ग्लोव्स, टेम्प्रेचर गन, ओक्सोमीटर, फेस शील्ड, एन-95 मास्क, सेनेटाईजर, साबुन, मेडिकल केप, पेन आदि का सेट दिया है ताकि वे पूरी सुरक्षा से कार्य कर सकें। इस दल में वार्डपंच, कोरोना योद्धा, शिक्षक, उप स्वास्थ केंद्र काया की ए.एन.एम सूर्या बारोठ, मुन्नी को भी किट दिया गया है।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने ग्लोबल ट्रेड एंड फॉरेक्स टॉक्स की शुरुआत की

DR. NITIZ MURDIA APPOINTED AS MEMBER OF NATIONAL ASSISTED REPRODUCTIVE TECHNOLOGY AND SURROGACY BOAR...

मतदान दल आत्मविश्वास के साथ काम करें, अतिविश्वास से नहींः जिला निर्वाचन अधिकारी

Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021

पीड़ितों की सेवा ही वैकुंठ दर्शनः मेहता

Hindustan Zinc Wins India Silver Conference Excellence Award 2023 for India’s Largest Integrated Sil...

जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर

मल्हार में भारतीय संस्कृति, उत्सव और देशभक्ति पर प्रस्तुति

वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन के विजन को मिला बल

राजगद्दी उत्सव के बाद पहली बार डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सपरिवार द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली पहुंचे

43rdMKM Football Tournament kickstarts at Zawar 

फील्ड क्लब स्पोर्ट्स टूर्नामेंट सम्पन्न