स्मार्ट सिटी रेंकिंग में उदयपुर 34 से 5वें स्थान पर पहुंचा

उदयपुर। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत उदयपुर की रेंकिंग गत वर्ष 34 वें स्थान पर थी वह अब 5वें स्थान पर हो गई है। परियोजना के कार्यों के श्रेष्ठ संपादन के लिए राज्य स्तर पर हो रही उदयपुर की तारीफ के लिए जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने स्मार्ट सिटी टीम और शहरवासियों को बधाई दी है।
स्मार्ट सिटी सीईओ नीलाभ सक्सेना ने बताया कि परियोजना के तहत उदयपुर की रेंकिग गत वर्ष 34 थी वह अब 5 हो गई है जो कि उदयपुर शहर में आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण और विकास से संबंधित कार्यों की पूर्णता के कारण प्राप्त हुई है।  उन्होंने बताया कि वॉल सिटी के 18 वार्डों में पब्लिक यूटिलिटी के पांच महत्त्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं जो 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं और यह दिसंबर तक शत प्रतिशत पूर्ण हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य से इस क्षेत्र में नालियां गायब हो गई हैं जिससे सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ी है,वहीं यहां से मच्छर, गंदगी भी खत्म हुई है। उन्होंने हेरिटेज के संरक्षण के कार्यों में दस गेटों का रिनोवेशन, पुरानी वॉल का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट में हुए कार्य, सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व कचरा निस्तारण के कार्यों के बारे में बताया और कहा कि हिरणमगरी व बलीचा स्मार्ट रोड के कार्य पूर्ण होने रहे है वहीं कुम्हारों का भट्टा फ्लाईओवर का कार्य दिसंबर में पूर्ण होगा वहीं आयड़ के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ है। उन्होंने जल्द ही इन समस्त कार्यों के पूर्ण होने के बारे में भी बताया।  

Related posts:

कम्बल और बर्तन बांटे
राजस्थान में कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी : अशोक गहलोत
ग्रामीण दंत चिकित्सा केन्द्र का जगत में शुभारम्भ
यूएसए की ग्राफिक डिज़ाइनर रचना दमानी ने किया वरड़ा स्कूल का निरीक्षण
विभाजन विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ 
जिला क्रिकेट लेवल -1 अम्पायर परिणाम घोषित
आइसीआर रैंकिंग में एमपीयूएटी को पुनः राज्य में पहला स्थान
रायपुर में 750 दिव्यांगों को एनएसएस ने दिए कृत्रिम अंग
संविधान दिवस पर बाल-संवाद
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को जगन्नाथ रथयात्रा का आमंत्रण दिया
धरती को हरा भरा बनाने में सभी करें सहयोगः जिला कलक्टर
श्रीजी प्रभु की सेवा में विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *