हिंदुस्तान जिंक को प्रतिष्ठित आईईआई, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है। इंस्टीट्यूशन ने 2008 में इंडस्ट्री लीडर्स को उनके इनोवेशन, मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग ऑपरेशंस और सर्विसेज में बिजनेस स्ट्रेटेजीज और प्रतिस्पर्धी तरीके से उत्कृष्टता बनाए रखने की उनकी क्षमता को मान्यता देने के लिए आईईआई इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड्स की स्थापना की।
आईईआई शताब्दी उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार नई दिल्ली में समारोह आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्षता केंद्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्य अतिथि चेयरमैन एमएसएमई तथा नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन प्रो डॉ केके अग्रवाल थे। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह पुरस्कार चीफ एचएसई ऑफिसर आर एस आहूजा एवं हेड एनवायरन्मेंट एण्ड सस्टेनेबिलिटी प्रदीप सिंह ने प्राप्त किया।