उदयपुर। भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय सेवा कंपनी, ब्राण्ड पेटीएम के स्वामी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसके पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी पेटीएम मनी, एलआईसी आईपीओ को रिटेल स्टोर्स में पहुँचाने के लिये तैयार है। कंपनी ने देशभर के किराना स्टोर्स पर क्यूआर कोड्स रखे हैं, ताकि आम आदमी मुफ्त डीमैट खातों से निवेश की ताकत का जीवनभर फायदा ले। इन क्यूआर कोड्स का उपयोग कर कोई भी व्यक्ति अपने मुफ्त डीमैट खाते बना सकता है, जोकि स्टॉक बाजार में व्यापार के लिये अनिवार्य होते हैं, और फिर वह व्यक्ति एलआईसी आईपीओ के लिये बिड कर सकता है। एलआईसी आईपीओ भारत के बाजार में सबसे बड़ा डेब्यू है और चूंकि यह ब्राण्ड पूरे देश में मौजूद है, पेटीएम के भागीदार व्यापारियों की दुकानों पर क्यूआर कोड रखे जा रहे हैं, ताकि इच्छुक निवेशक आसानी से आईपीओ के लिये आवेदन कर सकें। इस पहल से पूंजी बाजारों में रिटेल भागीदारी की वृद्धि में योगदान मिलेगा, क्योंकि लोगों को मुफ्त डीमैट खाते मिलेंगे।
पेटीएम मनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में पूंजी बाजारों में खुदरा निवेशक की बढ़ती भागीदारी देखी है और एलआईसी आईपीओ से इसमें और भी बढ़त होगी। यह देखते हुए कि अब कई नये उत्सुक निवेशक संपदा प्रबंधन की अपनी यात्रा शुरू करना चाहेंगे, हम देशभर में पेटीएम के व्यापारी भागीदारों के स्टोर्स पर अपने क्यूआर कोड रख रहे हैं, जिनसे मुफ्त डीमैट खाते मिलेंगे। इससे हजारों छोटे निवशकों को एक सुगम और अबाध तरीके से आईपीओ की यात्रा शुरू करने में मदद देकर उन्हें सशक्त करने के लिये पेटीएम मनी की सतत् प्रतिबद्धता का पता चलता है।
पेटीएम मनी देश का ऐसा पहला डिस्काउंट ब्रोकर बन चुकी है, जिसने हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) को यूपीआई के माध्यम से 5,00,000 रूपये तक के हायर बिड्स करने की अनुमति दी है, जिसके लिये उन्हें बैंक एएसबीए के प्रवाह में जाने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, ऐसे पॉलिसीधारकों के लिये एक अलग श्रेणी बनाई गई है, जो एलआईसी आईपीओ के लिये आवेदन करने के योग्य है। यह रिटेल निवेशक श्रेणी से अलग है।
इस प्लेटफॉर्म ने संघटित रूप से 8.5 लाख से ज्यादा ट्रेडिंग अकाउंट्स और 9 मिलियन रजिस्टर्ड डायरेक्ट म्युचुअल फंड निवेशकों के साथ तेज वृद्धि दर हासिल की है। इस प्लेटफॉर्म पर 75 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स 35 साल से कम उम्र के हैं। पेटीएम मनी का कुल 11000 करोड़ रूपये का एयूएम है और औसत दैनिक टर्नओवर 70,000 करोड़ रूपये का है। पिछले एक साल में इस प्लेटफॉर्म ने 16.2 मिलियन से ज्यादा म्युचुअल फंड्स ट्रांजेक्शंस प्रोसेस किये हैं और 31 मिलियन से ज्यादा इक्विटी ऑर्डर्स प्रोसेस किये हैं। यह प्लेटफॉर्म 1 लाख से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ फिनटेक ऐप्स पर भारत में एनपीएस के टॉप 3 डिजिटल वितरकों में से एक भी है। पेटीएम वेल्थ कम्युनिटी के पास 1.3 लाख से ज्यादा यूनिक यूजर्स हैं और उसने 390 लाइव इवेंट्स को होस्ट किया है, जिनका 3000 से ज्यादा घंटे का कंटेन्ट देखा गया है। पिछले साल इस प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय आईपीओ थे ज़ोमैटो, ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेस, पेटीएम, जबकि यूजर्स के टॉप स्टॉक्स थे टाटा मोटर्स, टाटा पावर, आईटीसी।
एचडीएफसी बैंक ने 5वां परिवर्तन स्मार्ट-अप ग्रांट लॉन्च किया
70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है
युनाइटेड होटेलियर्स ऑफ उदयपुर का शपथ ग्रहण समारोह
जिंक को ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में 5 वां स्थान
पारस जेके अस्पताल द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित
ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास से जोडकर आत्मनिर्भर बनाने में जिंक की महत्वपूर्ण भूमिका
मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी45 5जी
HDFC Bank FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTERAND YEARENDED MARCH 31, 2022
एचएसआईएल की ‘फोन उठाओ क्लास चलाओ’ पहल शुरू
FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTER AND NINE MONTHS ENDED DECEMBER 31, 2021
आईसीआईसीआई बैंक ने राजस्थान सरकार के साथ एकजुटता दिखाई
Hindustan Zinc signs MoU with Normet for electric vehicles