उदयपुर। पारस जे. के. हाॅस्पिटल में 7 से 19 दिसम्बर तक प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक मोतियाबिन्द षिविर का आयोजन। पारस जे. के. हाॅस्पिटल के डायरेक्टर विष्वजीत कुमार ने बताया की हाॅस्पिटल में मोतियाबिन्द षिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमंे चिकित्सकीय परामर्ष पर 50 प्रतिषत व डाक्टर द्वारा लिखित अन्य जाॅचों पर 20 प्रतिषत की छूट प्रदान की जायेगी।
मोतियाबिन्द का आॅपरेषन मात्र 10000 रुपये में किया जायेगा। जिसमें दवाईयां व लैंस दोनों शमिल होगे। विष्वजीत ने बताया की मोतियाबिन्द के द्वारा प्रतिवर्ष कई लोगों की रोषनी चली जाती है। जिसके कारण उनका शेष जीवन अंधेरे में बितता है। इस कारण हमने यह रियायति चिकित्सा षिविर का आयोजन किया है। जो की आमजन को फायदा पहुंचाने के साथ ही उदयपुर व आसपास के क्षेत्र के लोगों के जीवन में रोषनी फैलायेगा। षिविर में डाॅक्टर रचना जैन के द्वारा परामर्ष व उपचार किया जायेगा।
