एपिरॉक इंडिया ने उदयपुर में खोली सर्विस एकेडमी, खनन में महिला इंजीनियरों को मिलेगा प्रशिक्षण

उदयपुर। खनन और बुनियादी ढांचा उद्योगों के लिए वैश्विक उत्पादकता भागीदार, एपिरॉक माइनिंग इंडिया ने इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने, नए कौशल से लैस करने और कंपनी में टैलेंट पूल को बढ़ाने के लिए उदयपुर में एक अत्याधुनिक सर्विस एकेडमी खोली है। एपिरॉक कस्टमर सेंटर के तत्वावधान में स्थापित एकेडमी भारतीय खनन क्षेत्र में महिला इंजीनियरों को कुशल बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। यह एकेडमी ग्राहकों की अपेक्षाओं को समझने, गुणवत्तापूर्ण और भरोसेमंद उत्पाद सेवाओं के लिए बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के कंपनी के निरंतर प्रयासों का एक हिस्सा है।
एपिरॉक माइनिंग इंडिया के रीजनल मैनेजर नितेश जैन ने कहा कि हमारी मशीनें नई और बेहतर तकनीक वाली हैं। मशीनों को बेहतर तरीके से संचालित करने, उत्पादकता में सुधार करने और मशीनों की लंबी उम्र सुनिश्चित करने के लिए उच्च प्रशिक्षित लोगों की आवश्यकता है। नई सर्विस एकेडमी देशभर में ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करते हुए नए मापक खड़े करेगी। यह एकेडमी खनन उद्योग में भारतीय और वैश्विक विशेषज्ञों के माध्यम से इंजीनियरों को नौकरी के साथ-साथ एकेडमी कक्षा प्रशिक्षण, वास्तविक कार्य परिदृश्यों के साथ सिमुलेशन प्रशिक्षण, प्रबंधन और प्रशासन में प्रशिक्षण प्रदान करेगी।
एपिरॉक माइनिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक जेरी एंडरसन ने कहा कि इस सर्विस एकेडमी की बदौलत ग्राहकों को कुशलकर्मी और बढ़ी हुई उत्पादकता मिलेगी। पेशेवर भी नई चीजें सीखेंगे और नौकरी के दौरान पेश आने वाली विभिन्न स्थितियों के लिए नवीन दृष्टिकोण हासिल करेंगे। एपिरॉक माइनिंग इंडिया एचआर मैनेजर गौरी कुलकर्णी ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने से हमारे संगठन के लिए सकारात्मक परिणाम होंगे। हम महिलाओं को इस क्षेत्र का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं और अब तक प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है। महिलाएं अपने दृष्टिकोण और स्वभाव में मल्टीटास्कर होती हैं, जिससे काम की गुणवत्ता बढ़ती है। जिसका खुद उन पर और कंपनी पर फर्क पड़ता है। हम अधिक से अधिक महिलाओं को इस सुरक्षित, उच्च-प्रौद्योगिकी और उत्पादक क्षेत्र का हिस्सा बनने में सक्षम बनाना चाहते हैं और कार्यस्थल में उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं।

Related posts:

RAJASTHAN FOOTBALL ASSOCIATION SUCCESSFULLY CONDUCTS STATE U-17 GIRLS CAMP IN DEBARI

कोटक बना राजस्थान रॉयल्स का साथी

फसल उत्पादकता एवं मिट्टी के स्वास्थ्य पर जिंक के प्रभावों के अध्ययन के लिए इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन ...

मिशन मस्टर्ड 2025 - वेविनार सम्पन्न

जिंक फुटबॉल अकादमी के गोलकीपर साहिल पूनिया भारत की अंडर-16 नेशनल टीम कैंप के लिए चुने गए

Colgate-Palmolive launches the first-ever recyclable toothpaste tubes in India

ITC HOTELS EXPAND PRESENCE IN RAJASTHAN WITH SIGNING OF WELCOMHOTEL PUSHKAR

जॉन हॉपकिंस-सीसीपी ने बर्नार्ड वान लीयर फाउंडेशन के सहयोग से उदयपुर में सामाजिक एवं व्यवहारगत बदलावो...

Department of Information & Publicity - Government of Goa organises Goa@60 in the city of lake Udaip...

हिन्दुस्तान जि़ंक के दूसरी तिमाही एवं छः माही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

एचडीएफसी बैंक लगातार 7 वें वर्ष भारत का नंबर 1 ब्रांड घोषित

JK Tyre further strengthens its OEM partnership with Hyundai Motor India