हिन्दुस्तान जिंक स्थापित करेगा 100 बेड का एयरकंडीशन अत्याधुनिक कोविड फील्ड हाॅस्पीटल

डीएवी स्कूल में 300 बेड के हाॅस्पीटल में सहयोग के अतिरिक्त होगा यह हाॅस्पीटल

उदयपुर (Udaipur)। कोविड 19 (Covid-19) के मामलों में तेजी से बढ़ने से राहत एवं बचाव के लिये हिन्दुस्तान ज़िंक ने इससे प्रभावित लोगों को राजस्थान सरकार के साथ मिलकर प्राथमिक चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराने की पहल की है। इस पहल के तहत् राजसमंद में दरीबा में डीएवी स्कूल में 300 बेड () के कोविड केयर सेंटर के लिये आवश्यक सहायता के साथ ही दरीबा के सामुदायिक केंद्र के सामने स्थ्ति खेल मैदान में 100 बेड (100 bed ) का एयरकंडीषन अत्याधुनिक कोविड फिल्ड हाॅस्पीटल की स्थापना भी करेगा। इसमें 80 बेड आॅक्सीजन और 20 बेड आसीयू सुविधायुक्त होगें।
जिला कलक्टर राजसमंद अरविंद पोसवाल ने हिन्दुस्तान जिं़क (HZL) के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि 100 बेड के आधुनिक एवं आवश्यक उपकरणों और वेंटीलेटर सुविधायुक्त इस हाॅस्पीटल से जरूरतमंद रोगियों को उचित उपचार मिलने में सहायता मिल सकेगी। वर्तमान संकट के दौर में यह मानवता के लिए बड़ी पहल होगी। मुझे उम्मीद है कि कोविड अस्पताल महामारी के दौरान आमजन के जीवन को बचाने में मील का पत्थर साबित होगा।
“हिंदुस्तान जिंक कोविड 19 से समुदाय को राहत एवं बचाव के हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्र के साथ एकजुट है। हमने चिकित्सालयों और प्रशासन को वैक्सीनेशन वैन एवं 10 टन ऑक्सीजन की दैनिक आपूर्ति प्रदान कर सरकार को सहयोग किया है । हम चिकित्सा विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता और आईसीयू बेड से सुसज्जित, कोविड रोगियों के लिए 100 बेड के केयर सेंटर की महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, हम पंचायतों के साथ मिलकर नियमित रूप से स्वच्छता और कोविड के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। हम इस महामारी को दूर करने के लिए अपना सहयोग जारी रखेंगे। ”
हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा एयरकंडीशन इंफ्रास्ट्रक्चर एवं चिकित्सा उपकरणों के साथ ही इस हाॅस्पीटल में निर्बाध बिजली पानी की सुविधा, जनरेटर, अग्निशमन, आपातकाल हेतु फायर टेंडर आदि को सुनिश्चित कर प्रबंधन एवं संचालन हेतु प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा। हिन्दुस्तान ज़िंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स स्थित आॅक्सीजन प्लांट द्वारा वर्तमान में प्रति दिन 5 टन मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही 2 से 3 टन ऑक्सीजन प्रतिदिन सिलेंडर कीं आपूर्ति की जा रही है। कंपनी ने अब तक 200 टन से अधिक लिक्विड ऑक्सीजन जिला प्रशासन को प्रदान की है। प्रति दिन 500 सिलेंडर की क्षमता वाला ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट शुरू हो चुका है एवं शिघ्र ही एक और बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है जो प्रति दिन 1,200 सिलेंडर का उत्पादन करेगा।
कोविड 19 की दूसरी लहर के नियंत्रण एवं बचाव के लिए भी जिम्मेदार उद्योग की भूमिका निभाते हुए हिन्दुस्तान जिं़क के प्रधान कार्यालय एवं सभी इकाईयों के साथ साथ आस पास के क्षेत्र में भी विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं राहत के उपाय किये जा रहे हैं। संचालन क्षेत्र के 5 जिलों में क्रिटिकल केयर बेड, प्रशासन के साथ मिल कर चिकित्सालयों में आवश्यक उपकरण, आरटीपीसीआर मशीन, आॅक्सीजन सिलेण्डर, हाइपोक्लोराइट के छिडकाव, पीपीई किट एवं मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के प्रयास किये जा रहे है। किसी भी आपात स्थ्तिि से निपटने के लिए हिन्दुस्तान जिं़क प्रबंधन सरकारी आदेशों के अनुरूप पालना कर स्वयं के स्तर पर भी पूरी तरह मुस्तैद है।

Related posts:

राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

Amway India offers customized skincare solutions; with the launch of Artistry Signature Select Perso...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में सखी उत्सव कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल (07 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

विश्व हृदय दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो, चार गेट खोले

‘आवाज‘ अभियान के तहत सखी महिलाओं को अधिकारों - कर्तव्यों के प्रति किया सजग

Hindustan Zinc Showcases Large Metal Portfolio Driving Automotive Innovation at Bharat Mobility Expo...

Beneficiaries of Bhamashah and other schemes withdraw more than Rs 130crores from Fino managed emitr...

Amway introduces new range of supplements in gummies & jelly strips format

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप

Invesco Mutual Fund unveils Invesco India Focused 20Equity Fund

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *