कोरोना के विरूद्ध लड़ाई सरकार के साथ हर भारतीय की भी -सुब्रत राॅय सहारा

उदयपुर: सहारा इंडिया परिवार के मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन सुब्रत राॅय सहारा ने आज एक व्यक्त्तव्य जारी कर हर एक भारतीय से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई सिर्फ सरकार की नहीं है बल्कि हम सब भारतीयों को एकजुट होकर इस महामारी को हराने में बराबर से अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
सहाराश्री ने अपने व्यक्त्तव्य में जोर दिया कि हम सबको यह समझना होगा कि कोरोना के विरूद्ध यह लड़ाई संपूर्ण मनुष्य जाति की है। मनुष्य जाति के हर सदस्य की लड़ाई है। इस लड़ाई में हर व्यक्ति सिपाही है। हर व्यक्ति की कोई न कोई जिम्मेदारी और महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम सब यह मान लेंगे कि जो कुछ करना है वह सरकार को करना है, अस्पतालों और डाॅक्टरों को करना है, पुलिस और प्रशासन को करना है, तो यकीन मानिए हम कोरोना के विरूद्ध लड़ाई हार जाएंगे। अगर हमें कोरोना को हराना है तो हमें भी स्वयं को एक सिपाही मानना होगा। हम जहां भी हैं और जैसे भी हैं, हमें वहीं अपनी भूमिका निभानी होगी।
कोरोना की महामारी ने समूची दुनिया को हिलाकर रख दिया है। अमेरिका, इंग्लैंड, इटली, फ्रांस, स्पेन जैसे देशों में इसका कहर काबू से बाहर हो रहा है। दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या लाखों में हो गयी है। इससे मरने वालों की संख्या भी एक लाख के पार हो गयी है। हमारे प्यारे देश भारत में भी यह तेजी से फैल रहा है। लाॅकडाउन का यह दूसरा चरण पूरे देश के लिए, देश के एक-एक नागरिक के लिए, बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस लाॅकडाउन में हमें कोरोना को काबू करना ही होगा।
यह बेहद कठिन दौर है। इंसान खतरे में है, इंसानियत खतरे में है। मैं सभी से अपील करता हूं कि कोरोना के खतरे को समझें। आपका चाहे कोई भी धर्म हो, कोई भी सम्प्रदाय हो, कोई भी मजहब हो, सबको इनसे ऊपर उठने की जरूरत है। इस समय हम सबका मजहब इंसानियत ही होना चाहिए। इंसानों को बचाना होना चाहिए। हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है। अगर लाॅकडाउन लागू नहीं करते तो हमारे यहां हालात बहुत ही बुरे होते।
लाॅकडाउन के दौरान घर में रहें। सरकार जो भी दिशा-निर्देश जारी कर रही है उनका कड़ाई से पालन करें। डाॅक्टर, नर्स, पुलिस-प्रशासन के लोग आगे रहकर कोरोना से लड़ रहे हैं। ये हमारा जीवन बचाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा रहे हैं। इन लोगों का साथ दें। तन-मन-धन से साथ दें। हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन इमोशनल डिस्टेंसिंग न होने दें। टेलीफोन एवं इंटरनेट के जरिए अपनों से संपर्क बनाए रखें। भावनाएं बहुत बड़ा संबल होती हैं। जब हम कोरोना को हरा देंगे तो जिंदगी की नयी शुरूआत करेंगे। सब मिल-जुलकर एक-दूसरे का साथ देंगे और पहले से भी मजबूत भारत का निर्माण करेंगे।

Related posts:

कोटक महिन्द्रा ग्रह्नप द्वारा ‘कोना कोना ख्वाब’ लोन उत्सव की घोषणा

Vinay Electrical Solutions launches its exclusive showroom in Udaipur

Kotak Partners Rajasthan Royals

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन

हिंदुस्तान जिंक द्वारा जंग के खिलाफ जिंक जागरूकता अभियान की शुरूआत

मॉडिफाइड लॉकडाउन में कानून व्यवस्था बनाए रखें-एसपी विश्नोई

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने देवराज के परिवार से की मुलाक़ात, बँधाया ढाढ़स

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में महिला दिवस मनाया

एचकेजी ऑपन ऑफर के माध्यम से हिस्सेदारी हासिल करेंगे शुगर उद्योगपति श्री कट्टी

Salman Khan joins Mountain Dew as its latest brand ambassador

Paytm launches Daily DTH Dhamaal offer for recharges during IPL 2022 season winners to get cashback ...

फ्लिपकार्ट की आगामी त्‍योहारी सीज़न के मद्देनजर, अपनी सप्‍लाई चेन को मजबूत बनाने की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *