कोरोना के विरूद्ध लड़ाई सरकार के साथ हर भारतीय की भी -सुब्रत राॅय सहारा

उदयपुर: सहारा इंडिया परिवार के मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन सुब्रत राॅय सहारा ने आज एक व्यक्त्तव्य जारी कर हर एक भारतीय से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई सिर्फ सरकार की नहीं है बल्कि हम सब भारतीयों को एकजुट होकर इस महामारी को हराने में बराबर से अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
सहाराश्री ने अपने व्यक्त्तव्य में जोर दिया कि हम सबको यह समझना होगा कि कोरोना के विरूद्ध यह लड़ाई संपूर्ण मनुष्य जाति की है। मनुष्य जाति के हर सदस्य की लड़ाई है। इस लड़ाई में हर व्यक्ति सिपाही है। हर व्यक्ति की कोई न कोई जिम्मेदारी और महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम सब यह मान लेंगे कि जो कुछ करना है वह सरकार को करना है, अस्पतालों और डाॅक्टरों को करना है, पुलिस और प्रशासन को करना है, तो यकीन मानिए हम कोरोना के विरूद्ध लड़ाई हार जाएंगे। अगर हमें कोरोना को हराना है तो हमें भी स्वयं को एक सिपाही मानना होगा। हम जहां भी हैं और जैसे भी हैं, हमें वहीं अपनी भूमिका निभानी होगी।
कोरोना की महामारी ने समूची दुनिया को हिलाकर रख दिया है। अमेरिका, इंग्लैंड, इटली, फ्रांस, स्पेन जैसे देशों में इसका कहर काबू से बाहर हो रहा है। दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या लाखों में हो गयी है। इससे मरने वालों की संख्या भी एक लाख के पार हो गयी है। हमारे प्यारे देश भारत में भी यह तेजी से फैल रहा है। लाॅकडाउन का यह दूसरा चरण पूरे देश के लिए, देश के एक-एक नागरिक के लिए, बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस लाॅकडाउन में हमें कोरोना को काबू करना ही होगा।
यह बेहद कठिन दौर है। इंसान खतरे में है, इंसानियत खतरे में है। मैं सभी से अपील करता हूं कि कोरोना के खतरे को समझें। आपका चाहे कोई भी धर्म हो, कोई भी सम्प्रदाय हो, कोई भी मजहब हो, सबको इनसे ऊपर उठने की जरूरत है। इस समय हम सबका मजहब इंसानियत ही होना चाहिए। इंसानों को बचाना होना चाहिए। हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है। अगर लाॅकडाउन लागू नहीं करते तो हमारे यहां हालात बहुत ही बुरे होते।
लाॅकडाउन के दौरान घर में रहें। सरकार जो भी दिशा-निर्देश जारी कर रही है उनका कड़ाई से पालन करें। डाॅक्टर, नर्स, पुलिस-प्रशासन के लोग आगे रहकर कोरोना से लड़ रहे हैं। ये हमारा जीवन बचाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा रहे हैं। इन लोगों का साथ दें। तन-मन-धन से साथ दें। हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन इमोशनल डिस्टेंसिंग न होने दें। टेलीफोन एवं इंटरनेट के जरिए अपनों से संपर्क बनाए रखें। भावनाएं बहुत बड़ा संबल होती हैं। जब हम कोरोना को हरा देंगे तो जिंदगी की नयी शुरूआत करेंगे। सब मिल-जुलकर एक-दूसरे का साथ देंगे और पहले से भी मजबूत भारत का निर्माण करेंगे।

Related posts:

सांडोल माता ईको डेस्टिनेशन साइट के नजारों का लुत्फ उठाया

Hindustan Zinc Publishes Climate Action Report: First in Indianmetals sector aligned with Climate Di...

हिन्दुस्तान जिंक ने एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक 2025 में शीर्ष 1 प्रतिशत रैंकिंग

भारतीय सशस्त्र बलों का सहयोग करने के लिए एलजी कंपनी एक करोड़ रूपए की सहायता राशि देगी

Zinc Football outshines FC Goa in Under-18 friendly encounter

फ़ैशन स्टोर, ट्रेंड्स का सलूम्बर में शुभारंभ

नारायण सेवा में भव्य कन्या पूजन

Dettol Banega Swasth India’s Reach Each Child program celebrates World Breastfeeding Week

हिंदुस्तान जि़ंक की दरीबा इकाई वाटर ऑप्टिमाइजेशन अवार्ड से सम्मानित

New Employment opportunities in Union Budget 2024 : Mr. Abheek Barua

प्रसिद्ध कवि किशन दाधीच की पत्नी श्रीमती प्रभावती का देहावसान

स्पाइन सर्जरी कर दी मरीज को राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *