भारतीय सशस्त्र बलों का सहयोग करने के लिए एलजी कंपनी एक करोड़ रूपए की सहायता राशि देगी

उदयपुर। सशस्त्र बलों का सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी ‘कर सलाम’ पहल के तहत एक करोड़ रुपये का योगदान करने का संकल्प लिया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स यह योगदान गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम्र्ड फोर्सेज फ्लैग डे फण्ड (एएफएफडीएफ) में देगी। वर्ष 2017 में शुरू किया गया, एलजी का ‘कर सलाम’ राष्ट्र के प्रति अपने उदार योगदान और सेवा की भावना के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के दिग्गजों को सलाम करता है और 2021 में किए गए योगदान का उपयोग बच्चों की शिक्षा के लिए किया गया था।
इस अभियान को समर्थन देने के लिए, एलजी ने लोगों से आगे आने का अनुरोध किया है तथा इसके लिए एलजी एक जन जागरूकता अभियान भी चलाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आम्र्ड फोर्सेज फ्लैग डे फण्ड (एएफएफडीएफ) में अपना योगदान दे सकें। इस अभियान को और मजबूती प्रदान करने के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 31 जनवरी तक टीवी, रेडियो और डिजिटल माध्यमों से लोगों को जागरूक करेगा। इसके अलावा यह जागरूकता अभियान देश भर के 7,000 रिटेल स्टोर्स पर भी चलाया जायेगा।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी श्री यंग लाक किम ने कहा कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पिछले 25 वर्षों से भारत में काम कर रहा है और हम समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी ‘कर सलाम’ पहल उन सभी बहादुर सैन्य दिग्गजों के प्रति आभार है जिन्होंने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र के लिए योगदान दिया है। इस पहल को लागू करने में हमारी सहायता करने के लिए हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से केंद्रीय सैनिक बोर्ड को धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि हम रक्षा बलों के हजारों पूर्व सैनिकों के परिवारों में कुछ सकारात्मकता और खुशी लाने में सक्षम होंगे।
एयर कमोडोर बी अहलूवालिया, वीएसएम, सचिव केएसबी ने कहा कि हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस पहल के द्वारा राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सैनिकों की सहायता के लिए जनता को प्रेरित किया है और इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। ‘कर सलाम’ पहल के द्वारा पिछले कुछ वर्षों में बहुत जागरूकता पैदा हुई है तथा इससे फंड्स जेनेरेट करने में भी मदद मिली है। हमें विश्वास है, इस साल और भी अधिक लोग इस कार्य में योगदान देने के लिए आगे आएंगे जिससे भूतपूर्व सैनिकों, सैन्य विधवाओं, शहीदों के बच्चों और युद्ध में अक्षम हुए सैनिकों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायता प्राप्त होगी।

Related posts:

Marwadi University; home to 10,700 students opens admissions for academic year 2022-23

एचकेजी ऑपन ऑफर के माध्यम से हिस्सेदारी हासिल करेंगे शुगर उद्योगपति श्री कट्टी

JK Tyre ties up with IFC for India’s First Tyre Industry Sustainability-Linked Loan

अनाथालय, वृद्धाश्रम और आश्रयगृहों की मदद के लिए जेके तायलिया फाउंडेशन की शुरूआत

एमवे इंडिया ने होम डिलीवरी में 200 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया

बीथोसोल आयोनाइज्ड हेल्दी वाटर द्वारा हेल्दी वॉटर आयोनाइजर और प्रीफिल्टर मशीनें लॉन्च

एमवे इंडिया को 2020 में ट्रेडिशनल हर्ब न्यूट्रीशन कैटेगरी से 100 करोड़ रुपए आने की उम्मीद

जेके टायर और हुण्डई मोटर में गठबंधन

उदयपुर में यूज़्ड कार्टन पैक्स का संग्रहण एवं रिसाईक्लिंग बढ़ाने के लिए टेट्रा पैक एवं फिनिश सोसायटी...

SAHIL POONIA OF ZINC FOOTBALL WINS BEST GOALKEEPER AWARD IN HIS DEBUT FOR INDIA AT SAFF U-17 CHAMPIO...

HDFC Bank’s CSR spend at Rs 736 crore in FY2022

हिन्दुस्तान जिंक ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ऑटोमोटिव इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले लार्ज मेटल पो...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *