उदयपुर। सशस्त्र बलों का सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी ‘कर सलाम’ पहल के तहत एक करोड़ रुपये का योगदान करने का संकल्प लिया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स यह योगदान गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम्र्ड फोर्सेज फ्लैग डे फण्ड (एएफएफडीएफ) में देगी। वर्ष 2017 में शुरू किया गया, एलजी का ‘कर सलाम’ राष्ट्र के प्रति अपने उदार योगदान और सेवा की भावना के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के दिग्गजों को सलाम करता है और 2021 में किए गए योगदान का उपयोग बच्चों की शिक्षा के लिए किया गया था।
इस अभियान को समर्थन देने के लिए, एलजी ने लोगों से आगे आने का अनुरोध किया है तथा इसके लिए एलजी एक जन जागरूकता अभियान भी चलाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आम्र्ड फोर्सेज फ्लैग डे फण्ड (एएफएफडीएफ) में अपना योगदान दे सकें। इस अभियान को और मजबूती प्रदान करने के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 31 जनवरी तक टीवी, रेडियो और डिजिटल माध्यमों से लोगों को जागरूक करेगा। इसके अलावा यह जागरूकता अभियान देश भर के 7,000 रिटेल स्टोर्स पर भी चलाया जायेगा।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी श्री यंग लाक किम ने कहा कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पिछले 25 वर्षों से भारत में काम कर रहा है और हम समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी ‘कर सलाम’ पहल उन सभी बहादुर सैन्य दिग्गजों के प्रति आभार है जिन्होंने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र के लिए योगदान दिया है। इस पहल को लागू करने में हमारी सहायता करने के लिए हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से केंद्रीय सैनिक बोर्ड को धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि हम रक्षा बलों के हजारों पूर्व सैनिकों के परिवारों में कुछ सकारात्मकता और खुशी लाने में सक्षम होंगे।
एयर कमोडोर बी अहलूवालिया, वीएसएम, सचिव केएसबी ने कहा कि हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस पहल के द्वारा राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सैनिकों की सहायता के लिए जनता को प्रेरित किया है और इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। ‘कर सलाम’ पहल के द्वारा पिछले कुछ वर्षों में बहुत जागरूकता पैदा हुई है तथा इससे फंड्स जेनेरेट करने में भी मदद मिली है। हमें विश्वास है, इस साल और भी अधिक लोग इस कार्य में योगदान देने के लिए आगे आएंगे जिससे भूतपूर्व सैनिकों, सैन्य विधवाओं, शहीदों के बच्चों और युद्ध में अक्षम हुए सैनिकों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायता प्राप्त होगी।
Leading Fertility Chain Indira IVF Marks 150th Center, Brings Hope to Tier 2 and 3 Cities
ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन
Hindustan Zinc inaugurates classroom in Merta school
टाटा मोटर्स ने पेश की नई नेक्सॉन ईवी मैक्स, कीमत 17.74 लाख रूपये
जिंक फुटबॉल अकादमी के कैफ और प्रेम का एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालीफायर में भारतीय टीम में चयन
मैकडॉवेल्स नं. 1 यारी के रंग पैक के साथ रंगों का त्योहार अपने घर पर मनाएं
VEDANTA CARES FOCUSED ON WELFARE OF COMMUNITIES, CSR SPEND JUMPS TO INR 331 CR IN FY 2021
FIMI appoints Hindustan Zinc CEO - Arun Misra as Chairman of Sustainable Mining Initiative - a Susta...
माउंटेन ड्यू ने ऋतिक रोशन के साथ नया कैंपेन लांच किया
स्लाइस ने कैटरिना कैफ के साथ लॉन्च किया नया समर कैम्पेन
पीआईएमएस में शुरू हुई कोरोना जांच
SanyIndia celebrates 15000 machines milestone in India