आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का इनोवेटिव टर्म प्रोडक्ट – रोगों से प्रभावित होने के बावजूद मिलेगा लाइफ कवर

उदयपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने आईसीआईसीआई प्रू प्रीशियस लाइफ को लॉन्च किया है। यह उद्योग की पहली ऐसी टर्म योजना है, जिसे विशेष रूप से ऐसे ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों और रोगों से प्रभावित होने के कारण लाइफ कवर हासिल करने में मुश्किल आती है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पुनीत नंदा ने कहा कि टर्म इंश्योरेंस प्लान परिवार के कमाई करने वाले सदस्य के निधन के कारण परिवार को होने वाली आमदनी के नुकसान से सुरक्षा प्रदान करते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग जो मधुमेह, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्राॅल, मोटापा और यहां तक कि कैंसर या किसी अन्य सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक ठीक हो गए ह, उन्हें जीवन कवर मिलना मुश्किल हो जाता है और इस तरह वे अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में असमर्थ हो जाते हैं। ऐसे लोगों को अपने स्वास्थ्य को कायम रखने की दिशा में तो काम करना ही होता है, साथ ही वे सुरक्षा कवच के बिना असुरक्षित भी महसूस करते हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएचएफएस-4) का अनुमान है कि 15 से 49 वर्ष की आयु में, 10.5 प्रतिशत शहरी महिलाएं और 13.2 प्रतिशत शहरी पुरुष हाई ब्लड शुगर से पीडित हैं। सर्वे में आगे अनुमान लगाया गया है कि समान आयु वर्ग में 9.6 प्रतिशत शहरी महिलाएं और 15.1 फीसदी शहरी पुरुष उच्च रक्तचाप से प्रभावित हैं।

आईसीआईसीआई प्रू प्रीशियस लाइफदरअसल एक ऐसा इनोवेटिव टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जो सेहत संबंधी विभिन्न स्थितियों की बारीकियों को समझते हुए ग्राहकों को उपयुक्त लाइफ कवर प्रदान करता है। यह उत्पाद ग्राहकों को उनकी मौजूदा स्वास्थ्य संबंधी स्थितियों के साथ एक ऐसी राह प्रदान करता है, जिसमें यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके परिवार के पास उनकी अनुपस्थिति में उनके जीवन को जारी रखने के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन हों। यह प्रोडक्ट पॉलिसी की अवधि के दौरान ग्राहकों को एक बार या नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। ग्राहक यह भी चुन सकते हैं कि उनका परिवार दावा राशि कैसे प्राप्त करता है, यह एकमुश्त भी हो सकता है या नियमित मासिक आय अथवा दोनों का मिला-जुला रूप भी हो सकता है।

पुनीत नंदा ने कहा कि टर्म प्लान आमतौर पर उन ग्राहकों को लाइफ कवर प्रदान करने पर केंद्रित होते हैं जो स्वस्थ हैं लेकिन दूसरी तरह हमारे पास आबादी का एक बडा वर्ग ऐसा भी है, जो एक या एक से अधिक जीवनशैली से संबंधित स्थितियों या अन्य बीमारियों से प्रभावित है। इस वर्ग के लोगों के लिए जीवन कवर प्राप्त करना मुश्किल होता है और इस तरह उनके सामने अपने परिवार को आर्थिक रूप से कमजोर छोडने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई प्रू प्रीशियस लाइफ एक अभिनव उत्पाद है जिसे विशेष रूप से इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्हें एक उपयुक्त जीवन कवर प्रदान करते हुए हम अपने ग्राहकों को उनके परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने में मदद करते हैं। हमारा मानना है कि ऐसे अभिनव उत्पादों को सरल प्रक्रियाओं के साथ जोडा जाए, तो देश में जीवन बीमा की पैठ को और बढाया जा सकता है।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021

HDFC Bank Parivartan covers 298 border villagesunder rural development initiatives

JK Organisation conducts Blood Donation Camps

जिंक एवं जिंक वर्कर्स फेडरेशन के मध्य बोनस/एक्सग्रेसिया पर समझौता

Amway scales up digital capabilities to support its direct sellers and their consumers

इन्दिरा आईवीएफ ने पार किया 75000 सफल आईवीएफ प्रेगनेंसीज़ का आंकड़ा

Rapido Auto enters Delhi NCR; Extends to 11 additional cities in India

वेदांता द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रारंभ

हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल के तहत् ‘सखी' हाट का शुभारंभ

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में 13 से 15 अगस्त तक फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट

मिशन मस्टर्ड 2025 पर वर्चुअल वेबिनार 23 को 200 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य

राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना रहा है लीड