कोलगेट द्वारा भारत में पहला रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट ट्यूब लॉन्च

उदयपुर। कोलगेट-पामोलिव ने भारत में अपनी तरह का प्रथम रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट लॉन्च किया है, जो इस माह से पूरे देश में उपलब्ध होगा। ईपीएल लि. (पूर्व नाम – एस्सेल प्रोपैक लि.) के साथ साझेदारी में यह अभियान लॉन्च करते हुए कोलगेट ने अपने कोलगेट वेदशक्ति टूथपेस्ट और कोलगेट एक्टिव साल्ट पोर्टफोलियो के लिए रिसाइक्लेबल ट्यूब्स का निर्माण करना शुरू कर दिया है। उत्तर और पश्चिम भारत में सबसे लोकप्रिय प्रीमियम आयुर्वेदिक टूथपेस्ट, कोलगेट वेदशक्ति शक्तिशाली आयुर्वेदिक तत्वों के अद्वितीय गुणों से युक्त है। कोलगेट एक्टिव सॉल्ट में नमक के साथ कैल्शियम एवं मिनरल्स हैं, जो दातों को मजबूत एवं मसूढ़ों को सेहतमंद बनाता है। ये टूथपेस्ट ट्यूब देश में रिसाइक्लेबल पैकेजिंग में लॉन्च किए गए और इनमें एक रिसाइक्लेबल लोगो होगा, जो ग्राहकों को पैकेजिंग के बीच के अंतर को समझने में मदद करेगा।
यह नया ट्यूब मुलायम, आसानी से दबने वाला एवं रिसाइक्लेबल है, जो उत्पाद के मुख्य गुणों, जैसे स्वाद से समझौता किए बिना रिसाइक्लेबल है। इसके कारण उपभोक्ता इसे दशकों से पसंद करते आए हैं। कोलगेट के रिसाइक्लेबल ट्यूब भारत में ओरल केयर पोर्टफोलियो में 100 प्रतिशत रिसाइक्लेबिलिटी हासिल करने के इसके सफर में एक महत्वपूर्ण बिंदु हैं। रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट प्रस्तुत करने में कोलगेट-पामोलिव दुनिया में प्रथम रहा और यह हरित एवं आवश्यक सर्कुलर अर्थव्यवस्था की ओर परिवर्तन में सहयोग करने के लिए उद्योग के साथ अपनी प्रौद्योगिकी साझा कर रहा है। वर्ष 2025 के लिए अपनी कॉर्पोरेट सस्टेनेबल महत्वाकांक्षा के तहत, कोलगेट पामोलिव इंडिया निरंतर विभिन्न सतत अभियानों, जैसे जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, कचरा प्रबंधन, वनों को कटने से रोकने, ऊर्जा एवं ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाकर अपने कार्बन फुटप्रिंट कम करने का प्रयास कर रहा है। इस साल रिसाइक्लेबल ट्यूब्स लॉन्च करके कोलगेट-पामोलिव हर साल लैंडफिल्स में फेंके जाने वाले लाखों टूथपेस्ट ट्यूब्स के दोबारा इस्तेमाल के लिए रिसाइक्लेबल विकल्प बनाना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *