कोलगेट द्वारा भारत में पहला रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट ट्यूब लॉन्च

उदयपुर। कोलगेट-पामोलिव ने भारत में अपनी तरह का प्रथम रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट लॉन्च किया है, जो इस माह से पूरे देश में उपलब्ध होगा। ईपीएल लि. (पूर्व नाम – एस्सेल प्रोपैक लि.) के साथ साझेदारी में यह अभियान लॉन्च करते हुए कोलगेट ने अपने कोलगेट वेदशक्ति टूथपेस्ट और कोलगेट एक्टिव साल्ट पोर्टफोलियो के लिए रिसाइक्लेबल ट्यूब्स का निर्माण करना शुरू कर दिया है। उत्तर और पश्चिम भारत में सबसे लोकप्रिय प्रीमियम आयुर्वेदिक टूथपेस्ट, कोलगेट वेदशक्ति शक्तिशाली आयुर्वेदिक तत्वों के अद्वितीय गुणों से युक्त है। कोलगेट एक्टिव सॉल्ट में नमक के साथ कैल्शियम एवं मिनरल्स हैं, जो दातों को मजबूत एवं मसूढ़ों को सेहतमंद बनाता है। ये टूथपेस्ट ट्यूब देश में रिसाइक्लेबल पैकेजिंग में लॉन्च किए गए और इनमें एक रिसाइक्लेबल लोगो होगा, जो ग्राहकों को पैकेजिंग के बीच के अंतर को समझने में मदद करेगा।
यह नया ट्यूब मुलायम, आसानी से दबने वाला एवं रिसाइक्लेबल है, जो उत्पाद के मुख्य गुणों, जैसे स्वाद से समझौता किए बिना रिसाइक्लेबल है। इसके कारण उपभोक्ता इसे दशकों से पसंद करते आए हैं। कोलगेट के रिसाइक्लेबल ट्यूब भारत में ओरल केयर पोर्टफोलियो में 100 प्रतिशत रिसाइक्लेबिलिटी हासिल करने के इसके सफर में एक महत्वपूर्ण बिंदु हैं। रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट प्रस्तुत करने में कोलगेट-पामोलिव दुनिया में प्रथम रहा और यह हरित एवं आवश्यक सर्कुलर अर्थव्यवस्था की ओर परिवर्तन में सहयोग करने के लिए उद्योग के साथ अपनी प्रौद्योगिकी साझा कर रहा है। वर्ष 2025 के लिए अपनी कॉर्पोरेट सस्टेनेबल महत्वाकांक्षा के तहत, कोलगेट पामोलिव इंडिया निरंतर विभिन्न सतत अभियानों, जैसे जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, कचरा प्रबंधन, वनों को कटने से रोकने, ऊर्जा एवं ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाकर अपने कार्बन फुटप्रिंट कम करने का प्रयास कर रहा है। इस साल रिसाइक्लेबल ट्यूब्स लॉन्च करके कोलगेट-पामोलिव हर साल लैंडफिल्स में फेंके जाने वाले लाखों टूथपेस्ट ट्यूब्स के दोबारा इस्तेमाल के लिए रिसाइक्लेबल विकल्प बनाना चाहता है।

Related posts:

जिंक द्वारा सिंघावतों का वाडा में वाटर एटीएम का शुभारंभ

राजस्थान विद्यापीठ - 85 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

Salman Khan joins Mountain Dew as its latest brand ambassador

Hindustan Zinc Showcases Large Metal Portfolio Driving Automotive Innovation at Bharat Mobility Expo...

हिंदुस्तान जिंक के प्रोजेक्ट इवॉल्व और कंफ्लुएंस सेप एस अवार्ड 2020 से सम्मानित

Amazon Great Indian Festival to bring cheer to Small and Medium Businesses

पेप्सी ने नया समर एंथम पेश किया

हिन्दुस्तान जिंक सीआईआई-आईटीसी कॉर्पोरेट ऐक्सीलेंस सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2020 से पुरस्कृत

Mission Mustard – 2025

डॉ. कुदाल सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नियुक्त

जालसाजों ने आपके बैंक खाते से पैसे चुराने के नए तरीके खोज लिए हैं : मनीष अग्रवाल

जिंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक