क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में सेंटर शुरू किया

उदयपुर। भारत की बेहद भरोसेमंद फर्टिलिटी चेन में शामिल क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में अपना नया सेंटर शुरू किया है। शहर में इस सेंटर की पेशकश के साथ हर्शिता जैन और धीरज जैन द्वारा 2019 में शुरू की गई क्रिस्टा आईवीएफ बांझपन की समस्या का उपचार सभी जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराना चाहती है, चाहे वे किसी भी क्षेत्र या राज्य से हों।
उदयपुर के सेंटर का मार्गदर्शन डॉ. अर्चना जैन द्वारा किया जा रहा है जिन्हें बांझपन संबंधित उपचार में लंबा अनुभव है। संतान की चाहत रखने वाले दंपतियों की मदद के लिए विश्वस्तरीय उपचार मुहैया कराने में सक्षम इस सेंटर में आईवीएफ, आईयूआई, एम्ब्रायोलॉजी और सरोगेसी जैसे विभिन्न उपचार की सुविधा है और वे बेहद प्रभावी एवं किफायती हैं। आईवीएफ उपचार का खर्च हरेक बांझपन मामले के लिए अलग अलग है और यह खर्च जरूरी स्टिमुलेशन की मात्रा, शुक्राणु दानदाता, शुक्राणुओं की फ्रीजिंग, लेजर एसिस्टेड हैचिंग, आईसीएसआई, टेसा आदि जैसे उन्नत फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के इस्तेमाल जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है। उदयपुर सेंटर में विभिन्न तरह की बांझपन समस्याओं के निदान के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध है।
क्रिस्टा आईवीएफ की सह-संस्थापक हर्शिता जैन ने कहा कि क्रिस्टा आईवीएफ का मिशन बांझपन उपचार चाहने वाले दंपतियों को किफायती और श्रेष्ठ उपचार मुहैया कराना है। उदयपुर में इस नए सेंटर के साथ, हमें उम्मीद है कि बांझपन की समस्या का उपचार सभी के लिए सुलभ और किफायती होगा। अनुभवी चिकित्सकों की हमारी टीम भारत में 30 से ज्यादा केंद्रों पर 85 प्रतिशत उपचार सफलता दर में सक्षम रही है। हम गुणवत्ता, मरीज सुरक्षा के साथ कोई समझौता किए बगैर बांझपन उपचार मुहैया कराना चाहते हैं और विश्वास है कि यह नया सेंटर संतान सुख की चाहत रखने वाले दंपतियों के लिए उम्मीद की किरण साबित होगा। उदयपुर में शुरू हुआ नया सेंटर अगले 9 महीनों में 12 नए सेंटर खोलने के कंपनी के लक्ष्य का हिस्सा है। कंपनी महज दो साल में पूरे देश के 100 शहरों में अपनी उपस्थिति कायम कर प्रख्यात फर्टिलिटी उपचार प्रदाताओं में से एक बनना चाहती है।

Related posts:

प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स ने हिमालया प्लास्टिक्स पर छापा मार किया नकली उत्पादों के रैकेट का भंडाफोड...

हिन्दुस्तान जिंक को खान मंत्रालय द्वारा ‘5 स्टार रेटेड माइंस’का पुरस्कार

जेके समूह द्वारा जेके केयर्स प्रोग्राम की घोषणा

आरसीएम की रूपांतरण यात्रा 17 को उदयपुर में

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटोरोला एज 50 – सिर्फ़ 25,999* रुपये की कीमत पर उपलब्ध

इंदिरा आईवीएफ ने इंपोर्टेड एडवांस्डल टेक्नोलॉजी की मदद से 1 लाख आईवीएफ प्रॉसिजर्स पूरे किये

एनबीएसएल और केनरा बैंक ने यूपीआई भुगतान को सशक्त बनाने के लिए साझेदारी की

10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर स्कॉडा कुशक भारत में लॉन्च

डेयरी फार्मिंग से हो रहा आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था का निर्माण

जेके टायर के कांकरोली प्लांट ने नेशनल वाटर अवार्ड जीता

Inspired by Indian culture and handicrafts, Asian Paints introduces Taana Baana Wall Textures by Roy...

Zinc wins CII-Dxaward for ‘Best Practice in Digital Transformation 2021’