क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में सेंटर शुरू किया

उदयपुर। भारत की बेहद भरोसेमंद फर्टिलिटी चेन में शामिल क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में अपना नया सेंटर शुरू किया है। शहर में इस सेंटर की पेशकश के साथ हर्शिता जैन और धीरज जैन द्वारा 2019 में शुरू की गई क्रिस्टा आईवीएफ बांझपन की समस्या का उपचार सभी जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराना चाहती है, चाहे वे किसी भी क्षेत्र या राज्य से हों।
उदयपुर के सेंटर का मार्गदर्शन डॉ. अर्चना जैन द्वारा किया जा रहा है जिन्हें बांझपन संबंधित उपचार में लंबा अनुभव है। संतान की चाहत रखने वाले दंपतियों की मदद के लिए विश्वस्तरीय उपचार मुहैया कराने में सक्षम इस सेंटर में आईवीएफ, आईयूआई, एम्ब्रायोलॉजी और सरोगेसी जैसे विभिन्न उपचार की सुविधा है और वे बेहद प्रभावी एवं किफायती हैं। आईवीएफ उपचार का खर्च हरेक बांझपन मामले के लिए अलग अलग है और यह खर्च जरूरी स्टिमुलेशन की मात्रा, शुक्राणु दानदाता, शुक्राणुओं की फ्रीजिंग, लेजर एसिस्टेड हैचिंग, आईसीएसआई, टेसा आदि जैसे उन्नत फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के इस्तेमाल जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है। उदयपुर सेंटर में विभिन्न तरह की बांझपन समस्याओं के निदान के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध है।
क्रिस्टा आईवीएफ की सह-संस्थापक हर्शिता जैन ने कहा कि क्रिस्टा आईवीएफ का मिशन बांझपन उपचार चाहने वाले दंपतियों को किफायती और श्रेष्ठ उपचार मुहैया कराना है। उदयपुर में इस नए सेंटर के साथ, हमें उम्मीद है कि बांझपन की समस्या का उपचार सभी के लिए सुलभ और किफायती होगा। अनुभवी चिकित्सकों की हमारी टीम भारत में 30 से ज्यादा केंद्रों पर 85 प्रतिशत उपचार सफलता दर में सक्षम रही है। हम गुणवत्ता, मरीज सुरक्षा के साथ कोई समझौता किए बगैर बांझपन उपचार मुहैया कराना चाहते हैं और विश्वास है कि यह नया सेंटर संतान सुख की चाहत रखने वाले दंपतियों के लिए उम्मीद की किरण साबित होगा। उदयपुर में शुरू हुआ नया सेंटर अगले 9 महीनों में 12 नए सेंटर खोलने के कंपनी के लक्ष्य का हिस्सा है। कंपनी महज दो साल में पूरे देश के 100 शहरों में अपनी उपस्थिति कायम कर प्रख्यात फर्टिलिटी उपचार प्रदाताओं में से एक बनना चाहती है।

Related posts:

एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए वेदांता ने लांच किया ‘साथी‘ कार्यक्रम

SHRIVATS SINGHANIA ON THE COVER OF PRESTIGIOUS FORBES INDIA MAGAZINE AS THE ‘VOCAL FOR LOCAL’ TORCHB...

The Himalaya Drug Company Introduces Q-DEE Range of Mouth Dissolving Tablets for Immunity andCramps

ANIL AGARWAL PLEDGES RS 150 CRORE TO SUPPORT GOVT IN TACKLING NATIONAL HEATH EMERGENCY

प्लूटो हॉस्पिटल ने हिम्मतनगर का पहला AI-आधारित रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सिस्टम मिसो लॉन्च किया

कोरोना के विरूद्ध लड़ाई सरकार के साथ हर भारतीय की भी -सुब्रत राॅय सहारा

IIT Madras Partners with Hindustan Zinc to Develop Advanced Zinc-Air Battery Technology

श्री सीमेन्ट ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं का मार्ग प्रशस्त कर रहा हिन्दुस्तान जिंक

लेग्रांड कम्पनी द्वारा उदयपुर में देश का पहला इलेक्ट्रीशियन जॉब फेयर

Amazon Announces Prime Day 2020

Tide announces their newest campaign #TideforTime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *