फ्लिपकार्ट ने सस्टेनेबल वैल्यू चेन को दी मजबूती

उदयपुर : भारत की स्‍वदेशी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आगामी त्‍योहारी सीज़न और बिग बिलियन डेज़ को ध्‍यान में रखकर अपने डिलीवरी फ्लीट में 2000 से ज्‍यादा इलैक्ट्रिक वाहन शामिल किए हैं। कंपनी द्वारा इस साल जुलाई से अपनी सप्‍लाई चेन से सिंगल-यूज़ प्‍लास्टिक को हटाने के बाद से फ्लिपकार्ट के 75%से ज्‍यादा विक्रेताओं के शिपमेंट्स अब सस्‍टेनेबल पैकेजिंग के जरिए भेजे जा रहे हैं जो कि जुलाई 2020 की तुलना में 20 गुना बढ़ोतरी है और इसमें भारतभर की 70 से ज्‍यादा फैसिलिटीज़ शामिल हैं।

महेश प्रताप सिंह, हैड – सस्‍टेनेबिलिटी एवं सोशल रिस्‍पॉन्सिबिलिटी, फ्लिपकार्टने कहा, ”त्‍योहारी सीज़न सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन तथा प्रगति करने का समय होता है और हम अपने ग्राहकों के साथ किए सस्‍टेनेबल फेस्टिव सीज़न के वायदे को साकार करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हुई हैं कि इस त्‍योहारी सीज़न के दौरान, हमारे हजारों डिलीवरी एग्‍ज़ीक्‍युटिव्‍स देशभर के 90 शहरों में हजारों पिनकोडों पर 2000 से ज्‍यादा इलैक्ट्रिक वाहनों के जरिए डिलीवरी करें, जो कि वास्‍तव में, अपने लास्‍ट माइल फ्लीट के 100% इलैक्ट्रिफिकेशन के हमारे सफर में हम सभी के लिए गर्व का अवसर है। इनमें से कुछ शहरों में शामिल हैं दिल्‍ली/एनसीआर, मुंबई, चेन्‍नई, वैधान, हैदराबाद, विदिशा, शाजापुर, झाबुआ, पुणे, सोनई, मैसूर, रामपुर, फरीबदाबाद, ठाणे आदि शामिल हैं तथा जैसे-जैसे हम अपने कामकाज के सभी पहलुओं में सस्‍टेनेबिलिटी को जोड़ रहे हैं, उस हिसाब से और भी कई शहर इसमें जुड़ रहे  हैं।”

फ्लिपकार्ट के स्‍तर पर यह बदलाव इसकी विभिन्‍न टीमों के प्रयासों का परिणाम है जो कि अपने सैलर पार्टनर्स के साथ इस बारे में तालमेल के साथ काम कर रही हैं और इसके चलते धीरे-धीरे सस्‍टेनेबल पैकेजिंग विकल्‍पों को अपनाने में मदद मिली है। सस्‍टेनेबल पैकेजिंग विकल्‍पों को सैलर पार्टनर्स के साथ मिलकर कस्‍टमाइज़ किया गया जिससे वे अलग-अलग उत्‍पाद श्रेणियों के लिए टिकाऊपन के साथ-साथ आकार संबंधी सीमाओं और कीमतों के मोर्चे पर कुशलता की कसौटियों पर भी खरे उतर सकें। इन 2000 इलैक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों को देशभर के 90 शहरों में तैनात किया गया है और ये इस त्‍योहारी सीज़न के दौरान सस्‍टेनेबल डिलीवरी करते हुए मुस्कुराहटों की डिलीवरी करेंगे। इससे पहले, इस वर्ष के शुरू में कंपनी द्वारा 2030 तक अपने सप्‍लाई चेन फ्लीट में 25,000 इलैक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने और 100%इलैक्ट्रिक मोबिलिटी की प्रतिबद्धता जाहिर की गई थी। कंपनी ने द क्‍लाइमेट ग्रुप के ईवी100 कैम्‍पेन के साथ तालमेल के चलते यह कदम उठाया है।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक को 18155 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सुरक्षा मूल्यों के साथ हमारा प्रत्येक कर्मचारी सुरक्षा एंबेसेडर बने : अरूण मिश्रा

वेदांता के सामाजिक परिवर्तन को प्रदर्शित करेगा ‘फॉर बेटर कल‘ वीडियो अभियान

यातायात नियमों के पालन से मृत्युदर में कमी संभव

आईआईएफएल फाउंडेशन ने ‘सखियों की बाड़ी’ कार्यक्रम को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों का शानदार जश्न मना...

ईईएसएल और आरआईएसएल का ई-मित्र किफायती ऊर्जा समाधान पहुंचा रहा हर घर तक

खाताबुक ने एंड्रॉइड पर ‘माईस्टोर’ ऐप लॉन्च किया

खाताबुक का ‘‘पगारखाता ऐप’’ लॉन्च

Hindustan Zinc Transforming the Lives of over 2 Lakh Underprivileged and Specially Abled Children

अमेजन ने की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की घोषणा

बेहतरीन स्पिलवे क्लाइम्ब के साथ नई रेंज रोवर स्पोट्र्स का शानदार ग्लोबल प्रीमियर

Kotak Mutual Fund Launches Kotak Active Momentum Fund to Harness Earnings Growth