फ्लिपकार्ट ने सस्टेनेबल वैल्यू चेन को दी मजबूती

उदयपुर : भारत की स्‍वदेशी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आगामी त्‍योहारी सीज़न और बिग बिलियन डेज़ को ध्‍यान में रखकर अपने डिलीवरी फ्लीट में 2000 से ज्‍यादा इलैक्ट्रिक वाहन शामिल किए हैं। कंपनी द्वारा इस साल जुलाई से अपनी सप्‍लाई चेन से सिंगल-यूज़ प्‍लास्टिक को हटाने के बाद से फ्लिपकार्ट के 75%से ज्‍यादा विक्रेताओं के शिपमेंट्स अब सस्‍टेनेबल पैकेजिंग के जरिए भेजे जा रहे हैं जो कि जुलाई 2020 की तुलना में 20 गुना बढ़ोतरी है और इसमें भारतभर की 70 से ज्‍यादा फैसिलिटीज़ शामिल हैं।

महेश प्रताप सिंह, हैड – सस्‍टेनेबिलिटी एवं सोशल रिस्‍पॉन्सिबिलिटी, फ्लिपकार्टने कहा, ”त्‍योहारी सीज़न सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन तथा प्रगति करने का समय होता है और हम अपने ग्राहकों के साथ किए सस्‍टेनेबल फेस्टिव सीज़न के वायदे को साकार करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हुई हैं कि इस त्‍योहारी सीज़न के दौरान, हमारे हजारों डिलीवरी एग्‍ज़ीक्‍युटिव्‍स देशभर के 90 शहरों में हजारों पिनकोडों पर 2000 से ज्‍यादा इलैक्ट्रिक वाहनों के जरिए डिलीवरी करें, जो कि वास्‍तव में, अपने लास्‍ट माइल फ्लीट के 100% इलैक्ट्रिफिकेशन के हमारे सफर में हम सभी के लिए गर्व का अवसर है। इनमें से कुछ शहरों में शामिल हैं दिल्‍ली/एनसीआर, मुंबई, चेन्‍नई, वैधान, हैदराबाद, विदिशा, शाजापुर, झाबुआ, पुणे, सोनई, मैसूर, रामपुर, फरीबदाबाद, ठाणे आदि शामिल हैं तथा जैसे-जैसे हम अपने कामकाज के सभी पहलुओं में सस्‍टेनेबिलिटी को जोड़ रहे हैं, उस हिसाब से और भी कई शहर इसमें जुड़ रहे  हैं।”

फ्लिपकार्ट के स्‍तर पर यह बदलाव इसकी विभिन्‍न टीमों के प्रयासों का परिणाम है जो कि अपने सैलर पार्टनर्स के साथ इस बारे में तालमेल के साथ काम कर रही हैं और इसके चलते धीरे-धीरे सस्‍टेनेबल पैकेजिंग विकल्‍पों को अपनाने में मदद मिली है। सस्‍टेनेबल पैकेजिंग विकल्‍पों को सैलर पार्टनर्स के साथ मिलकर कस्‍टमाइज़ किया गया जिससे वे अलग-अलग उत्‍पाद श्रेणियों के लिए टिकाऊपन के साथ-साथ आकार संबंधी सीमाओं और कीमतों के मोर्चे पर कुशलता की कसौटियों पर भी खरे उतर सकें। इन 2000 इलैक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों को देशभर के 90 शहरों में तैनात किया गया है और ये इस त्‍योहारी सीज़न के दौरान सस्‍टेनेबल डिलीवरी करते हुए मुस्कुराहटों की डिलीवरी करेंगे। इससे पहले, इस वर्ष के शुरू में कंपनी द्वारा 2030 तक अपने सप्‍लाई चेन फ्लीट में 25,000 इलैक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने और 100%इलैक्ट्रिक मोबिलिटी की प्रतिबद्धता जाहिर की गई थी। कंपनी ने द क्‍लाइमेट ग्रुप के ईवी100 कैम्‍पेन के साथ तालमेल के चलते यह कदम उठाया है।

Related posts:

जेके टायर ने ‘टोटल कन्ट्रोल हेण्ड सेनिटाइजर‘ का उत्पादन शुरू किया
श्री सीमेंट की बुजुर्गों की सीएसआर परियोजना ‘प्रणाम’
ओपो का नया एफ19 लॉन्च
Nexus Celebration Mall Presents The Jungle Tales
मोबिल ने ‘इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2024’ के साथ भारत की पहली नाइट स्ट्रीट रेस की मेजबानी की
हिंदुस्तान जिंक को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के 180 मेगावाट सौर पार्क से हरित बिजली आपूर्ति शुरू
Flipkart brings exciting festive offerings with ‘Big Billion Days Specials’
Rasna partners with Paytm to offer upto 100% cashback on its multiple packs, launches Rasna Bilkul F...
हिन्दुस्तान जिंक लि. के तीसरी तिमाही और नौमाही के परिणाम घोषित
Hindustan Zinc’s Kayad Mine wins Golden Peacock Environment Management Award 2021
ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कर लौटाई मसराराम की आवाज
पारस जे. के. हाॅस्पिटल में मनाया गया इन्टरनेशनल नर्सेज डे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *