उदयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) नई दिल्ली द्वारा सांई तिरुपति विश्वविद्यालय, उमरडा उदयपुर को मान्यता प्रदान की गई है । सांई तिरुपति विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निजी विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी। अभी इस विश्वविद्यालय में मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, फैशन टेक्नोलॉजी संकाय के पाठ्यक्रम संचालित है।
विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि गत 29 व 30 जनवरी 2021 को यू.जी.सी. द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति डॉ. संजय सिंह की अध्यक्षता में गठित 6 विशेषज्ञ सदस्यों की टीम द्वारा द्वारा विश्वविद्यालय का दो दिवसीय निरीक्षण किया गया। जिसमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं यू.जी.सी. द्वारा मनोनीत विशेषज्ञों की टीम शामिल थी। इस निरीक्षण रिपोर्ट में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व इन्फ्रास्टक्चर फेसिलिटी, लाईब्रेरी, लेबोरेट्री, टीचिंग फेकल्टी व सपोर्टिंग स्टाफ सभी यू.जी.सी. के मानदण्डों पर उपयुक्त पाये गये। इसी निरीक्षण के आधार पर ही विश्वविद्यालय को यू.जी.सी. की मान्यता प्रदान की गई।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इन्द्रजीत सिंघवी ने बताया कि यू.जी.सी की इस मान्यता से विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित सभी उपाधियां यू.जी.सी. के अधिनियम 22 के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य रहेगी। यह मान्यता विश्वविद्यालय की गुणवत्ता का प्रतीक है । इस मान्यता के आधार पर विश्वविद्यालय आने वाले समय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) व नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) मुल्यांकन हेतु शीघ्र ही अपना आवेदन प्रस्तुत कर ए श्रेणी प्राप्त करने के लिये प्रयत्नशील रहेगा।
सांई तिरुपति विश्वविद्यालय उमरड़ा उदयपुर को यू.जी.सी. की मान्यता
प्रो भाणावत सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवम स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन बने
पैंथर शावक को रेस्क्यू किया
Trends Presents India’s largest Fashion Sale–Trends Shopping Festival
जावर क्षेत्र में वन विभाग ने पकड़ा नर पेंथर
फ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन डेज़ 2020 संपन्न
सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने की रेल मंत्री से मुलाकात, रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी
डायकिन इंडिया अपने आरएंडडी सेंटर में करेगा 500 करोड़ रुपये का निवेश
Hindustan Zinc’s Pantnagar Metal Plant to Source 100% Power from Green Power Supply
ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु संजीवनी है हिन्दुस्तान जिंक की स्माइल ऑन व्हील्स
डॉ. महेन्द्र भानावत को मिला प्रतिष्ठित श्रीकाग अलंकरण
Hindustan Zinc Raises Awareness on Basic Steps to Prevent Communicable Diseases on Dussehra and Glob...
जिंक फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों का भारत अंडर-17 टीम में चयन