सांई तिरुपति विश्वविद्यालय उमरड़ा उदयपुर को यू.जी.सी. की मान्यता

उदयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) नई दिल्ली द्वारा सांई तिरुपति विश्वविद्यालय, उमरडा उदयपुर को मान्यता प्रदान की गई है । सांई तिरुपति विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निजी विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी। अभी इस विश्वविद्यालय में मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, फैशन टेक्नोलॉजी संकाय के पाठ्यक्रम संचालित है।
विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि गत 29 व 30 जनवरी 2021 को यू.जी.सी. द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति डॉ. संजय सिंह की अध्यक्षता में गठित 6 विशेषज्ञ सदस्यों की टीम द्वारा द्वारा विश्वविद्यालय का दो दिवसीय निरीक्षण किया गया। जिसमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया, फार्मेसी काउंसिल ऑफ  इंडिया एवं यू.जी.सी. द्वारा मनोनीत विशेषज्ञों की टीम शामिल थी। इस निरीक्षण रिपोर्ट में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व इन्फ्रास्टक्चर फेसिलिटी, लाईब्रेरी, लेबोरेट्री, टीचिंग फेकल्टी व सपोर्टिंग स्टाफ  सभी यू.जी.सी. के मानदण्डों पर उपयुक्त पाये गये। इसी निरीक्षण के आधार पर ही विश्वविद्यालय को यू.जी.सी. की मान्यता प्रदान की गई।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इन्द्रजीत सिंघवी ने बताया कि यू.जी.सी की इस मान्यता से विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित सभी उपाधियां यू.जी.सी. के अधिनियम 22 के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य रहेगी। यह मान्यता विश्वविद्यालय की गुणवत्ता का प्रतीक है । इस मान्यता के आधार पर विश्वविद्यालय आने वाले समय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) व नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) मुल्यांकन हेतु शीघ्र ही अपना आवेदन प्रस्तुत कर ए श्रेणी प्राप्त करने के लिये प्रयत्नशील रहेगा।

Related posts:

Sandhya Rasakatla becomes India’s first woman mine manager in the unrestricted category

क्या फिर गूंजेंगी मन की वानी ? मनीष के मन की बात होगी ! या फिर दिल हो जाएगा पंजाबी !

Mobil Hosts India’s First Night Street Race in Chennai with ‘Indian Racing Festival 2024’

साइंस ओलंपियाड परीक्षा 15 सितंबर से

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर विशिष्ट सभा घोषित

इंदिरा आईवीएफ ने इंपोर्टेड एडवांस्डल टेक्नोलॉजी की मदद से 1 लाख आईवीएफ प्रॉसिजर्स पूरे किये

लेनोवोने 'बैक टू कॉलेज' ऑफर की घोषणा की : नोटबुक और डेस्कटॉप पर बड़ी बचत का मौका दिया

ENLARGED PROSTATE CAN BE THE CAUSE OF URINATION PROBLEMS

57 Rural &Tribal Girl Students join Ringus College

किडनी से डेढ़ किलो वजनी गांठ निकाली

सांसद डॉ रावत के प्रयास लाए रंग

शिल्पग्राम में तीन दिवसीय नाट्य समारोह का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *