सांई तिरुपति विश्वविद्यालय उमरड़ा उदयपुर को यू.जी.सी. की मान्यता

उदयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) नई दिल्ली द्वारा सांई तिरुपति विश्वविद्यालय, उमरडा उदयपुर को मान्यता प्रदान की गई है । सांई तिरुपति विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निजी विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी। अभी इस विश्वविद्यालय में मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, फैशन टेक्नोलॉजी संकाय के पाठ्यक्रम संचालित है।
विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि गत 29 व 30 जनवरी 2021 को यू.जी.सी. द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति डॉ. संजय सिंह की अध्यक्षता में गठित 6 विशेषज्ञ सदस्यों की टीम द्वारा द्वारा विश्वविद्यालय का दो दिवसीय निरीक्षण किया गया। जिसमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया, फार्मेसी काउंसिल ऑफ  इंडिया एवं यू.जी.सी. द्वारा मनोनीत विशेषज्ञों की टीम शामिल थी। इस निरीक्षण रिपोर्ट में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व इन्फ्रास्टक्चर फेसिलिटी, लाईब्रेरी, लेबोरेट्री, टीचिंग फेकल्टी व सपोर्टिंग स्टाफ  सभी यू.जी.सी. के मानदण्डों पर उपयुक्त पाये गये। इसी निरीक्षण के आधार पर ही विश्वविद्यालय को यू.जी.सी. की मान्यता प्रदान की गई।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इन्द्रजीत सिंघवी ने बताया कि यू.जी.सी की इस मान्यता से विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित सभी उपाधियां यू.जी.सी. के अधिनियम 22 के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य रहेगी। यह मान्यता विश्वविद्यालय की गुणवत्ता का प्रतीक है । इस मान्यता के आधार पर विश्वविद्यालय आने वाले समय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) व नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) मुल्यांकन हेतु शीघ्र ही अपना आवेदन प्रस्तुत कर ए श्रेणी प्राप्त करने के लिये प्रयत्नशील रहेगा।

Related posts:

जिंक की समाधान परियोजना से जुडे़ किसानों ने किया गुजरात कृषक उत्पादक संगठनों का दौरा

गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया राजस्थान, यूनीसेफ और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय करवाएगा उदयपुर में आरो...

Brainstorm on the industrial challenges of small medium businessmen at SME Connect 2019 organized by...

जार की पहल पर साहित्‍यकार की विधवा पत्‍नी की सहायतार्थ आगे बढे कई हाथ

HDFC Bank Strengthens Merchant Offering with Launch of All-In-One POS

हार नहीं मानूंगा पुस्तक का लोकार्पण

पीआईएमएस में नशामुक्ति एवं परामर्श केंद्र का शुभारंभ

Paytm brings Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) health insurance on its app,  ​​enables Indian...

उदयपुर में शुक्रवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित

सहारा सेबी के विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

उदयपुर में किड्स फैशन शो का भव्य आयोजन, नन्हे-नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीता दिल

मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया