जिंक द्वारा सीसी रोड और पेयजल की सौगात पाकर खुश हुए ग्रामीण

ग्रामीण विकास हेतु जिंक सदैव कटिबद्ध- पंकज कुमार शर्मा

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक चित्तौडगढ के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास के गांवों की आवश्यकता आधारित सुविधाएं मुहैया कराने के उद्धेश्य से सुवानिया पंचायत के भवानी पुरा गांव में सीसी रोड और पेयजल पाईप लाईन कार्य का लोकार्पण डायरेक्टर चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर  पंकज कुमार शर्मा ने किया।

 शर्मा ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक गांवों की आधारभूत सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयासरत है। हमारा प्रयास है कि गांवों की सहभागिता से सकारात्मक परिवर्तन आएं। हम शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि पेयजल, आजिविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव कटिबद्ध है।

सडक और पेयजल आपूर्ति को लेकर भवानीपुरा गांववासियों की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए सीसी रोड और पेयजल पाईप लाइन का निर्माण कार्य गत तीन माह से चल रहा था जिसके अंतर्गत पूरे गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडने वाली पांच सौ मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किया गया। साथ ही गांव में कई वर्षों से पेयजल की समस्या को देखते हुए १२ सौ रनिंग मीटर पेयजल पाईप लाईन प्रत्येक घर तक पेयजल को उपलब्ध कराने के लिए बिछायी गई है जिसके समुचित रखरखाव और प्रबंध संचालन का उत्तरदायित्व ग्रामवासियों ने वहन करने का जिम्मा लिया है। इस मौके पर गांव की उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों ने जिंक द्वारा किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल, हेड प्रशासन एवं सुरक्षा ऋषिराज शेखावत, भवानीपुरा गांव के पूर्व सरपंच शंकर जाट, बालुराम जाट, परथु जाट, लक्ष्मण जाट, जोगेन्दरसिंह, शिवसिंह उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया द्वारा पेयजल व्यवस्था के लिए इसी प्रकार की पाईप लाइन का कार्य सुवानिया, सालेरा और मेडीखेडा गांव के लिए भी किया गया है जिससे कि इन गांवों के पांच सौ से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे।

Related posts:

सिटी पेलेस में होलिका रोपण
ईपीएसआई रैकिंग में राजस्थान विद्यापीठ भारत के प्रथम पचास विश्वविद्यालयों में शामिल
श्रीनाथजी की हवेली में हुई प्राकृतिक आपदा के मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता
Tata Power Solarlaunches#PledgeForSolar, a remarkable campaign to endorsesustainable energy solution...
Polybion celebrates World Health Day
स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का शुभारंभ रविवार को
सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन
HDFC Life Launches Sanchay Par Advantage
चाहे पंथ अनेक हों, हम सब हिंदू एक हैं - सुशील महाराज
ओसवाल सभा की कार्यपरिषद की प्रथम बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय
हिंदुस्तान जिंक बनी विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी
देवता मान करें बुजुर्गों का सम्मान : अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *