आईडीएफसी एएमसी ने फंड प्रबंधन टीम को मजबूत किया

गौतम कौल फिक्स्ड इनकम फंड मैनेजमेंट टीम में शामिल हुए और नेमिश शेठ इक्विटी फंड मैनेजमेंट टीम में शामिल हुए
जयपुर : आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) लिमिटेड ने फिक्स्ड इनकम फंड मैनेजमेंट टीम में शामिल होने वाले वरिष्ठ फंड मैनेजर के रूप में श्री गौतम कौल की नियुक्ति की घोषणा की। 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, श्री कौल यील्ड कर्व में निश्चित आय रणनीतियों के प्रबंधन में गहरी विशेषज्ञता रखते हैं। इससे पहले वे एक्टिव और पैसिव रणनीतियों में 27,000 करोड़ रुपए की एसेट्स का प्रबंधन कर चुके हैं। श्री कौल ने अपनी बी.कॉम और एमबीए की पढ़ाई पूरी की और प्रमुख सिक्योरिटीज  के साथ-साथ एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में काम किया है।सुयश चौधरी, हेड-फिक्स्ड इनकम, आईडीएफसी एएमसी ने कहा कि “हमें खुशी है कि गौतम आईडीएफसी एएमसी परिवार में शामिल हुए हैं। पिछले दो दशकों में उनका ट्रैक रिकॉर्ड, लगातार बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए बाजार की गहराई से समझ को सही फैसलों के साथ निवेश को बेहतर रिटर्न में बदलने की क्षमता बेमिसाल है। उनकी क्षमताओं का हमारी कार्यशैली के साथ एक मजबूत तालमेल का मतलब है कि वह हमारी बढ़ती टीम में पूरी तरह से फिट हैं।”श्री कौल श्री सुयश चौधरी के साथ आईडीएफसी कॉर्पारेट बॉन्ड फंड और आईडीएफसी बैंकिंग और पीएसयू डेट फंड का सह-प्रबंधन करेंगे। वह श्री हर्षल जोशी के साथ आईडीएफसी गिल्ट 2027 और 2028 इंडेक्स फंड और श्री बृजेश शाह के साथ आईडीएफसी मनी मैनेजर फंड का सह-प्रबंधन भी करेंगे।आईडीएफसी एएमसी ने हाल ही में श्री नेमिश शेठ को इक्विटी फंड मैनेजमेंट टीम में नियुक्त करने की भी घोषणा की थी। 12 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, श्री शेठ आईडीएफसी आर्बिट्रेज फंड, आईडीएफसी इक्विटी सेविंग्स फंड, आईडीएफसी सेंसेक्स ईटीएफ और आईडीएफसी निफ्टी ईटीएफ का प्रबंधन करने वाली टीम का हिस्सा होंगे। वह अपने साथ इक्विटी, आर्बिट्रेज और पैसिव फंड मैनेजमेंट में व्यापक अनुभव लेकर आए हैं, जहां आईडीएफसी एएमसी अपने पोर्टफोलियो का और विस्तार करना चाहता है।2000 में स्थापित, आईडीएफसी एएमसी बचतकर्ताओं को निवेशक बनने और एसेट्स बनाने में मदद करने पर केंद्रित है। यह अक्टूबर 2021 में औसत एयूएम में 1,27,000 करोड रुपये से अधिक के साथ भारत के शीर्ष 10 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है। एक अनुभवी प्रबंधन टीम के साथ, एएमसी की 43 से अधिक शहरों में शाखाएं हैं और भारत में 750 से अधिक स्थानों पर निवेशकों को सेवा प्रदान की जा रही हैं। एएमसी समझदारी से निर्मित निवेश उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदान करता है जिनमें- इक्विटी, निश्चित आय, हाइब्रिड और लिक्विड विकल्प शामिल हैं- जिसका उद्देश्य उनके अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्यों के अनुरूप प्रदर्शन प्रदान करना है।

Related posts:

 देश में खनन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा विश्व का पहला ज़िंक पार्क- माननीय मुख्यमंत्री भजन...

जेके टायर के कांकरोली प्लांट ने नेशनल वाटर अवार्ड जीता

एमएसएमई और टियर 2 तथा उनके बाद के क्षेत्र भारत में बना रहे हैं उत्सव का माहौल

Nayara Energy and Shell Lubricants ink strategic partnership to provide world-class offerings for cu...

गुजरात में सबसे कम उम्र के 15 वर्षीय मरीज का हृदय प्रत्यारोपण सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल म...

HDFC Bank to Organise 17th Annual Blood Donation Drive on December 5, 2025

Double swoop for Hindustan Zinc – Chanderiya and Debari units win prestigious ‘Sword of Honour’ from...

जिंक फ्रॉस्ट एंड सुलिवन सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स से सम्मानित

Vedanta to invest Rs 1 Lakh Crores in Rajasthan: Powering Rajasthan’s ambition of becoming a US$350 ...

Asian Palm Oil Alliance (APOA) Launched during Globoil Summit

हाई - टेक पाइप्स ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से 105 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं अब पड़ोस की दुकान पर