उदयपुर। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस पर ‘असमानताओं को समाप्त करें’ थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमेन आशीष अग्रवाल, प्रिंसिपल डॉ. मधु सिंघल, डॉ. विवेक पाराशर तथा डॉ. मथुराप्रसाद अग्रवाल थे।
प्रतियोगिता में मेडिसिन विभाग के इन्टर्न चिकित्सकों ने भाग लेकर एड्स के बारे में जागरूकता एवं सजगता के सन्देश देते पोस्टर बनाये। विजेता प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी को प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के डॉ. दिलीप पारीक, डॉ. नितेश मंगल, डॉ. के. एल. वर्गीस, डॉ. मेहुल पटेल, डॉ. मानसी शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
विश्व एड्स दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
