उदयपुर में अच्छाई को प्रधानता देने के लिए 29 नवम्बर को होगा सीग्राम्स 100 पाइपर्स प्ले फॉर अ कॉज संगीत का आयोजन

उदयपुर। प्ले फॉर ए कॉज के पूर्व संस्करणों के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के बाद, अब सीग्राम्स 100 पाइपर्स ने प्लेटफॉर्म के प्रभाव का दायरा बढाया है। आगामी 29 नवंबर को पहले दिन देश के 27 शहरों में 100 रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन 100 कार्यक्रमों में मशहूर संगीतकारों, गायकों और बैंड्स को अपने हुनर का जलवा बिखेरते देखा जा सकेगा। इसमें परिक्रमा, डेल्ही इंडी प्रोजेक्ट, इंडस क्रीड, द लोकल ट्रेन जैसे बैंड्स के साथ ऊषा उत्थुप, हरि सुखमनी और अंकुर तिवारी जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे ताकि प्रदूषित हवा और पानी, दम तोडते पहाड, कला, समुद्रों, पौधारोपण और वन्यजीवन और अन्य मुद्दों से संबंधित चिंताओं के प्रति जागरुकता फैलाई जा सके। इसमें कई अन्य मुद्दों, जैसे  गरीब और समाज में हाशिए पर पडे लोगों के लिए भोजन का प्रबंध करना, वन टाइम यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाना और वर्षा जल के संरक्षण का मुद्दा प्रमुख रूप से शामिल है। 109 बैंड्स एक ही समय पर 100 जगहों पर प्रदर्शन करेंगे। 29 नवंबर को उदयपुर में जुस्ता सज्जनगढ में राधिका लाइव कार्यक्रम का आयोजन होगा।    पर्नोड रिकार्ड इंडिया में चीफ मार्केटिंग ऑफीसर कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा, सीग्राम्स 100 पाइपर्स उद्देश्य के साथ नेतृत्व करने में विश्वास रखता है। कंपनी ने हमेशा उन पहलों पर काम किया है, जिससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव को बढावा मिला है। तथ्य यह है कि हमारा पूरा देश एक दिन में 100 से ज्यादा म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ अच्छाई की प्रभावशाली आवाज से गूंजेगा। इससे हमारा मूल प्रस्ताव ‘अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाओ’ जीवंत होगा।  100 पाइपर्स प्ले फॉर ए कॉज कई वर्षों से सामाजिक हित के कार्यों में अलग-अलग तरीके से अपना योगदान दे रहा है। 100 पाइपर्स नाम के ब्रैंड को ‘ट्रू लीजेंड्स’ प्लेटफॉर्म पर जगह दी गई है। इस प्लेटफॉर्म पर ऐसे सफल लोग है, जो सफलता के भौतिकवादी मानकों से ऊपर उठकर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं। इसलिए ब्रैंड की अभिव्यक्ति ‘अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाने’ (बी रिमेम्बर्ड फॉर गुड) के रूप में की गई है। इन वर्षों में 100 पाइपर्स ने प्ले फॉर ए कॉज म्यूजिक इवेंट्स के माध्यम से समाज की भलाई के लिए किए जाने वाले ऐसे कार्यों को अंजाम दिया है, जिसे उपभोक्ताओं ने महसूस किया है।

Related posts:

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 28 महिलाएं सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल समर कैम्प का समापन

मोदी कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम

विश्व कैंसर दिवस पर डेन्टल ओन्कोलॉजी पर संगोष्ठी आयोजित

Late diagnosis cases rising as only 4.8% of Rajasthan women have had a breast examination

करण राठौड़ ने सेवा निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष का पद संभाला

FIITJEE's Stress-Free Learning Environment Empowers Students to Excel in JEE Advanced 2023

प्रदेश के 4 चिकित्सा महाविद्यालयों में स्थापित होगी फिंगरप्रिंट लैब

CHIK Hair Color reforms to CHIK Easy

Over 1.10 lakh dairy farmers associated with Milk Producing Companies write to Hon’ble CM of Rajasth...

राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा सशक्तिकरण हेतु हिन्दुस्तान जिंक ने दोहराई प्रतिबद्धता

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने अपनी ब्‍लैक फ्राइडे सेल की घोषणा की